About Us

Hello Friends,

मेरा नाम Shakti Pratap Singh हैं, और मै inspirehindi.com का फाउंडर हूँ। हमारी website पर आपको Blogging, Affiliate Marketing, YouTube, Make Money, Make Money From Home, Blogging Tips, Social Media, Share Market ETC… और भी बहुत सारे topics के बारे में सरल हिन्दी भाषा (हिन्दी +English ) में जानकारी मिलेगी |

About Shakti Pratap Singh

मैंने अपने career की शुरुआत Instagram से की अभी मेरे इंस्टाग्राम पर 4-5 पेज है जहाँ मेरे साथ 5 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं,

मैंने वंहा से अच्छा खासा revenue generate किया हैं और मेरी शुरू से इच्छा थी की में अपनी knowledge शेयर कर सकू और उसे monetize करके पैसा कमा सकू और साथ ही हमेशा से यही कोशिश रहती है कि मै किसी भी तरह से लोगो की मदद कर पाऊं मुझे जो Knowledge है और मेरा जो भी Experience है उसे में आप तक पहुचा सकू !!

Google, YouTube पर हमें English में तो बहुत कुछ सीखने को मिल जाता है लेकिन हिन्दी में हमें बहुत कम जानकारी मिल पाती है। मैंने Instagram पर multiple niche पर काम किया हैं इसलिए मुझे हर field की जानकारी हैं और मैं लगातार सिखने का प्रयास कर रहा हूं |

हमारे टीम के सदस्य प्रत्येक category में expert और रूचि रखने वाले हैं इसलिए आपको इस website पर जो भी content मिलेगा वो आपको detailed और reliable मिलेगा |

मेरी यही कोशिश रहेगी की आप जिस जानकारी के लिए यहाँ पर आये वो आपको पूरी व detail में मिले ताकि आपको अलग अलग ब्लॉग पर ना जाना पड़े जिससे आपके समय की बर्बादी ना हो क्युकी कहते हैं “Time is Money”

हमारी हमेशा कोशिश रहती हैं की आपको इस blog पर सम्पूर्ण जानकारी मिले लेकिन फिर भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमे Contact Us पेज पर क्लिक करके भेज सकते हैं , हमे आपके सुझाव पाकर बहुत ख़ुशी होगी |

धन्यवाद❤️