जॉर्जिया मेलानी कौन है?
जॉर्जिया मेलानी इटली की पहली महिला प्रधान मंत्री हैं, इनका जन्म 15 जनवरी 1977 को हुआ और 22 अक्टूबर 2022 में इन्होने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यभार सम्भाला. इसके अलावा चैम्बर ऑफ़ डेप्युटीज की सदस्य रह चुकी हैं, इसके अलावा यह 2014 से ब्रदर्स ऑफ़ इटली (FDI) राजनितिक दल का नेतृत्व कर रही हैं, और 2020 से यूरोपीय कंजर्वेटिव्स एंड रिफॉर्मिस्ट्स पार्टी की अध्यक्ष हैं.
क्या मेलोनी शादीशुदा है ?
नही जॉर्जिया मेलानी शादीशुदा नही हैं, वे अपने पत्रकार मित्र एंड्रिया जियाम्ब्रुनो के साथ लिव इन में रह रही थी. इन्हें साथ रहते हुए 10 साल हो गये और इनके एक 7 साल की बच्ची है, जिसका नाम जिनेर्वा हैं. मेलोनी Oct 2023 अपने बॉयफ्रेंड एंड्रिया जियाम्ब्रुनो से अलग हो चुकी हैं.
जॉर्जिया मेलानी का ब्रेकअप क्यों हुआ ?
इन सब की शुरुआत जॉर्जिया के बॉयफ्रेंड जियाम्ब्रुनो के एक बयान से हुई, “दक्षिणी इटली में दो युवा लड़कियों के बलात्कार के बाद, जियाम्ब्रुनो ने कहा कि अगर महिलाएं “भेडियो” से बचना चाहती हैं तो उन्हें शराब पीने और नशे से दूर रहना चाहिए”
इस बयान के बाद जियाम्ब्रुनो को बहुत ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा क्युकी उन्होंने यौन उत्पीडन के लिए सीधे महिलाओ को दोषी ठहरा दिया. इस बयान के बाद मेलोनी ने जियाम्ब्रुनो के पक्ष में कहा की जियाम्ब्रुनो उस तरह की सलाह साझा करना चाहते थे जो किसी भी माँ – जिसमें उसकी माँ भी शामिल है – ने उसे तब दी होती जब वह छोटी थी.
इस बयान के बाद मेलानी और जियाम्ब्रुनो के ब्रेकअप में आखिरी आहुति का काम जियाम्ब्रुनो द्वारा टीवी शो स्ट्रिसिया ला नोटिजिया में अपनी सहकर्मियों पर अश्लील टिप्पणी ने किया
इस शो में “जियाम्ब्रुनो को अपनी महिला सहकर्मियों को एक सहकर्मी के साथ अपने संबंध के बारे में बताते हुए और उन्हें थ्रीसम और फोरसम में अपने खुले रिश्ते में शामिल होने के लिए कहते हुए, साथ ही उनसे आग्रहपूर्वक पूछते हुए सुना जा सकता है कि क्या उनका कोई साथी है“।
इस खुलासे के बाद मेलानी ने जियाम्ब्रुनो से अपना 10 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया.
बचपन में पिता छोड़ कर चल गये
मेलोनी का बचपन बहुत मुश्किल में बिता उनके जन्म के एक साल बाद 1978 में उनके पिता मेलोनी के परिवार को छोड़कर कैनेरी द्वीप चले गए और वंहा दूसरी शादी कर ली.
दूसरी शादी से मेलोनी के पिता चार बच्चे हुए और 1995 में मेलोनी के पिता को मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में पकड़ लिया गया और उन्हें स्पेन की जेल में 9 साल के लिए बंद कर दिया गया.
मेलोनी के जन्म से पहले उनके पिता कर सलाहकार के रूप में काम करते थे, और उनका परिवार बहुत समृद्ध था. लेकिन बुरी परिस्थिति एक साथ आती हैं, उनके पिता के द्वारा उनके छोड़कर चले जाने के कुछ साल बाद उनके घर में आग लग गयी, जिसमे उनकी सभी सम्पति जल गयी. इसके बाद मेलोनी का परिवार रोम के गारबेटेला के एक श्रमिक जिले में चला गया.
मेलोनी ने आम जीवन को बहुत करीब से देखा हैं, इस वजह से उनका जनता से जुड़ाव बहुत ज्यादा हैं. मेलोनी खुद ये बोलती हैं की उनकी बचपन की परिस्थिति और उनके परिवार के टूटने की वजह से उनके राजनितिक द्रष्टिकोण में बहुत ज्यादा बदलाव आया हैं.
इन 12 सबसे अच्छी बचत योजनाओ से करे अपना भविष्य सुरक्षित | 12 best govt saving scheme
पहली प्रधानमंत्री बनने का सफ़र
2006 में इतालियन जनरल इलेक्शन में मेलानी ने पहली बार जीत हासिल की और वो नेशनल अलायन्स (AN) के सदस्य के तौर पर चैम्बर ऑफ़ डेप्युटीज के लिए चुनी गई, मेलानी नेशनल अलायन्स की सबसे कम उम्र की उपाध्यक्ष बनी.
मेलोनी ने तीसरे बर्लुस्कोनी सरकार द्वारा लागू की गई कानूनों का समर्थन किया, जिन्होंने प्रधानमंत्री और मीडिया टाइकून सिल्वियो बर्लुस्कोनी की कंपनियों को लाभ प्रदान किया। मेलोनी ने कहा, “हमें परिस्थितियों को मध्यस्थ बनाने की आवश्यकता है। ये कानून सिल्वियो बेरलस्कोनी ने अपने लाभ के लिए बनाए हैं, लेकिन वे पूरी तरह न्यायसंगत कानून हैं।”
मेलोनी को इस कदम से बहुत फायदा हुआ और 2008 में , 31 साल की उम्र में उन्हें बर्लुस्कोनी सरकार द्वारा इतालवी युवा मंत्री (सांसद) घोषित किया गया, सांसद बनने के मेलानी बहुत ज्यादा सक्रिय हो गयी और इन्होने लगातार कई मुद्दों पर बात करना और अपने सहभागिता दिखाना शुरू कर दिया जैसे :
अगस्त 2008 में तिब्बत के प्रति लागू चीन की निति का विरोध किया और सभी इतालवी एथलीटो को बीजिंग में होने वाले ओलंपिक के उद्धघाटन समारोह का बहिष्कार करने के लिए अपील की.
दिसम्बर 2012 में मेलानी ने नये राजनितिक दल “ब्रदर्स ऑफ़ इटली” की स्थापना की अपने राजनितिक दल का नाम इन्होने बहुत ही सोच समझ कर रखा. ये नाम इन्होने “इटली के राष्ट्रगान” में से लिया
30 जनवरी 2016 को इन्होने एलजीबीटी अधिकार विरोधी प्रदर्शन फैमिली डे में बढकर भाग लिया
और आखिर में 22 अक्टूबर 2022 को मेलानी अधिकारीक रूप से इटली के इतिहास की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी
FAQ
जॉर्जिया मेलानी के बॉयफ्रेंड क्या करते हैं ?
जॉर्जिया मेलानी के बॉयफ्रेंड एंड्रिया जियाम्ब्रुनो एक पत्रकार हैं, जो की MFE (MFEB.MI) media group के लिए काम करते हैं.
जॉर्जिया मेलानी इटली की कौनसे नंबर की प्रधानमंत्री हैं ?
जॉर्जिया मेलानी इटली की 45 वी प्रधानमंत्री हैं.
इटली में किसकी सरकार हैं ?
वर्तमान में इटली में “ब्रदर्स ऑफ़ इटली” और कुछ अन्य दलों की गठबंधन की सर्कार हैं.