New Nokia 3210: वापस से लांच हो रहा हैं 1999 में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, मिलेगी 4g कनेक्टिविटी

New Nokia 3210 (2024)
Only Concept Image: New Nokia 3210 (2024)

जब भी Nokia के फोन की बात की जाती थी, तो लोग बोलते थे की अगर उसे किसी पर फेक कर मारे तो उस व्यक्ति का सर फुट जायेगा लेकिन Nokia का फोन नहीं टूटेगा। जिनकी उम्र 25 साल से ज्यादा हैं वो सभी कभी ना कभी Nokia 3210 में सांप वाला गेम खेले होंगे, अब वापस से आपका बचपन ताज़ा होने वाला हैं। क्यूंकि Nokia वापस से अपने इस मजबूत और भारी डिजाईन वाले फोन को लांच करने जा रहा हैं।

इस बार इस फोन में आपको पुराने Nokia फोन की तरह लम्बी बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही आपको इस फोन में 4g कनेक्टिविटी, नया कैमरा मॉडल और आपका पसंदीदा पुराना Snake Game वापस मिल सकता हैं।

4g कनेक्शन के साथ मिलेगी पुरानी वाइब (Nokia 3210 Specs)

अगर इस फोन के फीचर्स (Source) की बात करे तो अभी HMD (Nokia Parent Company) ने कोई भी जानकारी नहीं दी हैं, लेकिन अगर हम इनके द्वारा लॉन्च किये गए पुराने फोनो को देखे तो नोकिआ ने अपने पुराने डिवाइस को रीलॉन्च करते वक्त उनके डिजाईन में कुछ बदलाव नहीं किया। इसलिए आपको इस बार Nokia 3210 2024 वर्शन में भी पुराना बल्कि डिजाईन ही देखने को मिलेगा।

अगर Nokia के अभी न्यू लॉन्च फीचर्स फोनो के कैमरा की बात करे तो नोकिआ अभी भी उनमे पुराने फोनो की तरह 2 mp के कैमरा ही दे रहा हैं। जैसे की Nokia के 215, 225 और 235 मोबाइल फोन में देखने को मिला। नोकिआ ने 215 में कोई कैमरा नहीं दिया जबकि 225 में VGA कैमरा और 235 में 2mp का कैमरा दिया था।

इस हिसाब से इस फोन की डिस्प्ले साइज 2.8 इंच हो सकती हैं और साथ ही इसमें आपको 4g sim का ऑप्शन भी मिल सकता हैं।

इस दिन हो सकता हैं, लॉन्च (New Nokia 3210 Release Date)

क्यूंकि Nokia 3210 का केवल कॉन्सेप्ट ही रिलीस हुआ हैं, इसकी अभी तक HMD MOBILES ने कोई आधिकारिक घोसणा नहीं की हैं। इसलिए हम इसकी कन्फर्म डेट तो नहीं बता सकते, लेकिन इन्होने X पर एक पोस्ट डाला था, जिसमे इन्होने Nokia 3210 जैसे फोन की फोटो डाली थी और उसमे लिखा था “An icon returns this May” इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, की यह फोन मई महीने में लांच हो सकता हैं।

HMD post on twitter about launch of new device in may

ये हो सकती हैं? कीमत (Nokia 3210 Price)

Nokia के पुराने फीचर फोनो की कीमत को देखकर हम इस फोन की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं। नोकिआ ने अभी जितने भी फीचर फोन लांच किये हैं, उन्हें इसने 3000₹ से 5000₹ के बीच की कीमत पर लॉन्च किया हैं। इसके अलावा नोकिआ जिन फोन में कैमरा दे रहा हैं, उनकी कीमत 3500₹ से शुरू करता हैं। इसलिए Nokia 3210 की कीमत लगभग 4500 ₹ तक हो सकती हैं।

हमारे अन्य आर्टिकल :

मैं लगभग 3 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिख रहा हूं | वर्तमान में मेरी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

Leave a Comment