ये 5 Air Purifier बचा सकते हैं आपकी जान | Best Air Purifier in India

ऐसे में सबसे बड़ी दिक्कत यह हैं की सही Air Purifier का चुनाव कैसे करे क्यूंकि हम इसे पहली बार खरीद रहे हैं, आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही हैं, क्यूंकि में भी बहुत दिनों से अच्छा Air Purifier ढूंढ रहा हूँ और इस पूरी research में मुझे 10 ऐसे Air Purifier मिले जो वास्तव में हमारी मदद कर सकते हैं.

Air Purifier कैसे काम करता हैं ?

Air Purifier एक छलनी की तरह काम करता है, जिस तरह से छलनी की मदद से लिक़्विड और सॉलिड अलग – अलग हो जाता हैं, उसी तरह से Air Purifier हवा में से Particulate Matters [PM] को अलग करता हैं.

Particulate Matters [PM] हवा में उपलब्ध पानी और मिट्टी के कण का मिश्रण होता हैं, पानी की बूँद मिटटी के कण को पूरी तरह कवर कर देते हैं और Particulate Matters [PM] बनाते हैं. Particulate Matters [PM] की साइज़ 2.5 micron [Organic Compounds, metals, Combustion particles] से लेकर 10 micron [Dust, Pollen, Mold] होती हैं.

इन्सान के बाल के मोटाई 50-70 micron होती हैं, यानि Particulate Matters [PM] की मोटाई बाल से भी कम हैं, इनकी मोटाई बहुत कम होने के कारण ये शरीर में अन्दर तक चले जाते हैं.

एयर प्यूरीफायर के फिल्टर, आमतौर पर कागज, फाइबरग्लास फाइबर या जाल जैसी सामग्रियों से बने होते हैं, जब हवा इन फ़िल्टर के अंदर से निकलती हैं,तो ये मिटटी के कण और प्रदूषकों को कुशलता से पकड़ते हैं और बेअसर करते हैं। और शुद्ध हवा को आपके कमरे में छोड़ा जाता हैं, जिससे आपके कमरे की हवा शुद्ध हो जाती हैं.

एयर प्यूरीफायर के सभी पार्ट्स और उनके काम :

  1. सरल सेटअप: एयर प्यूरीफायर में पंखे और फिल्टर लगे होते हैं, इसका डिजाईन बहुत सरल हैं और इसे आप आसानी से समझ सकते हैं.
  2. फ़िल्टर कार्यक्षमता: इसमें कागज, फ़ाइबरग्लास, या जाली के फ़िल्टर बने होते हैं, जो प्रदूषकों को पकड़ने और बेअसर करने का काम करते हैं.
  3. प्रभावी कण निष्कासन: एयर प्यूरीफायर हवा में उपलब्ध प्रदूषणकारी कणों की एक विस्तृत श्रृंखला को आसानी से फ़िल्टर कर देते हैं, लेकिन कुछ कण जो फर्नीचर और दीवारों जैसी सतहों पर जमा हो सकते हैं, उन्हें यह फ़िल्टर नही कर पाते हैं.
  4. शोधक प्रकार पर निर्भरता: हटाए गए विशिष्ट वायुजनित कण वायु शोधक के प्रकार और नियोजित फिल्टर पर निर्भर करते हैं.
  5. कण आकार: ज्यादातर फ़िल्टर धूल के कण और पराग कण सहित 5 माइक्रोन या उससे कम आकार के कणों को आसानी से रोक लेते हैं.
  6. उच्च दक्षता वाले फिल्टर: एयर प्यूरीफायर के फ़िल्टर बनाने में फाइबर और जटिल बुनाई के घने नेटवर्क का उपयोग करते हैं, जिससे यह उच्च दक्षता वाले फिल्टर 2.5 माइक्रोन जैसे छोटे कणों को हटा सकते हैं, जैसे कि जानवरों की रूसी।
  7. विशेष फिल्टर: कुछ प्यूरीफायर में पराबैंगनी फिल्टर शामिल होते हैं, जो फफूंद और बैक्टीरिया जैसी जैविक अशुद्धियों को खत्म करने के लिए प्रकाश का उपयोग करते हैं। इसके अलावा , एक्टिवेटिड चारकोल फिल्टर वाली इकाइयां वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों और धुएं के कणों जैसी गैसों को कुशलतापूर्वक हटा सकती हैं।

ये कुछ ऐसे उपकरण हैं, जिनकी मदद से एक एयर प्यूरीफायर काम करता हैं.

Air Purifier को खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखे ?

1. फिल्टर प्रकार

जब भी आप एयर प्यूरीफायर ख़रीदे तो , आप ऐसा प्यूरीफायर चुनें जो HEPA फिल्टर का उपयोग करता है, HEPA फिल्टर इंडोर एयर प्यूरीफायर्स के लिए सबसे अच्छा फ़िल्टर है. HEPA फिल्टर 0.3 माइक्रॉन तक के छोटे कणों को 99.97% हटा सकता है.

2. फिल्टर बदलने का खर्चा

एयर प्यूरीफायर खरीदते समय यह जरुर देखे की इसका फ़िल्टर कितने दिन चलेगा और इसे बदलने में आपका कितना खर्चा आएगा. यह आपको एयर प्यूरीफायर की रखरखाव में होने वाले लागत का अनुमान लगाने में मदद करेगा.

3. कमरे का आकार

एयर प्यूरीफायर खरीदते समय आपके कमरे की साइज़ को देखना बहुत जरुर हैं, क्यूंकि अगर आपके कमरे का आकर बड़ा होगा और आपने ऐसा प्यूरीफायर खरीद लिया जिसकी क्षमता कम हैं, तो आपके पैसे बर्बाद हो जायेंगे.

4. CADR रेटिंग

विभिन्न एयर प्यूरीफायर्स की CADR रेटिंग की तुलना करें। CADR, या Clean Air Delivery Rate, यह दिखाता है कि एयर प्यूरीफायर हवा को कितनी तेजी से फ़िल्टर कर सकता है। जिस एयर प्यूरीफायर्स की जितनी ज्यादा CADR रेटिंग होगी , वो उतनी तेज़ रूप से एयर प्यूरीफायर वायु को शुद्ध कर सकता है। [ CADR रेटिंग = वायु को शुद्ध करने की क्षमता ]

5. शोर स्तर

ऐसा एयर प्यूरीफायर ख़रीदे जिसका शोर स्तरनोइक (Noise Level) बहुत कम हो क्यूंकि अगर यह आवाज ज्यादा करेगा, तो आपको सोने में बहुत ज्यादा दिक्कत होगी.

Curved display Phone : वो भी 13 हजार से कम में जल्दी करो कही मौका हाथ से नही निकल जाये

Top 5 Air Purifier जिन्हें आप खरीद सकते हैं ?

1. Coway AirMega Aim Professional Air Purifier

Coway AirMega Aim Professional अपनी किम्मत के हिसाब से सबसे शानदार एयर प्यूरीफायर क्यूंकि यह ऐसे फीचर के साथ आता हैं, जो की महंगे एयर प्यूरीफायर में आता हैं. यह प्यूरीफायर 7 साल की वारंटी के साथ आता हैं और इसके फ़िल्टर की लाइफ 8500 घंटे के हैं, जो की इस कीमत में सबसे ज्यादा हैं.

Coway AirMega Aim Professional Air Purifier Features

Warranty: 7 साल

Floor Size: 355 Square Feet

Filter Capacity : 8500 घंटे

Filter Type: Certified HEPA

Particle Filter Size: PM 0.1

Controller : रिमोट कंट्रोल

Amazon Rating: 4.5

Weight: 3.33 Kg

2. Xiaomi Mi Air Purifier for Home 4

Xiaomi यह क्लेम करता हैं, की यह दुनिया का पहला TUV Allergy Care certified एयर प्यूरीफायर हैं, यह फ़िल्टर 3 लेयर फ़िल्टर के साथ आता हैं, पहला साधारण फ़िल्टर , दूसरा HEPA Filter और तीसरा Activated Carbon Filter जिस वजह से यह बहुत ज्यादा दक्षता के साथ हवा को साफ़ कर पता हैं.

Xiaomi Mi Air Purifier for Home 4 Features

Filter Type: Primary Filter, True HEPA filter, Activated carbon filter

Particle Filter Size: PM 0.1

Floor Size: 516 Square Feet

Controller : Touch Screen Control System

Special Feature: TUV Allergy Care certified

Amazon Rating: 4.3

Weight: 5.6 Kg

3. Beurer LR210 Air Purifier

इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 7000 रूपये से भी कम हैं, लेकिन इसके फीचर प्रीमियम फ़िल्टर से कम नही हैं. इस फ़िल्टर में भी आपको 3 लेयर फिल्ट्रेशन, स्लीप मोड, टाइमर जैसे प्रीमियम फीचर मिलेंगे. स्लीप मोड की वजह से यह आपके बेडरूम के लिए बहुत अच्छा फ़िल्टर हैं.

Beurer LR210 Air Purifier Features

Filter Type: Pre-filter, Activated carbon filter & H13 HEPA filter

Particle Filter Size: PM 0.1

Floor Size: 236 Square Feet

Controller : Touch Screen Control System

Special Feature: TUV Allergy Care certified

Amazon Rating: 4.3

Weight: 2.72 Kg

Extra Feature: SLEEP MODE for night

4. AMERICAN MICRONIC

इस फ़िल्टर की कीमत 5000 रूपये से कम हैं, और ये 3 साल की वारंटी के साथ आता हैं. American Micronic बहुत पुरानी कम्पनी हैं, जो की 1995 में स्थापित की गयी थी. यह अमेरिका की सबसे भरोसेमंद कम्पनी हैं. इस एयर प्यूरीफायर में ऊपर एक रिंग लाइट लगी हुई हैं, जिसका रंग हवा की गुणवता के साथ बदलता रहता हैं.

AMERICAN MICRONIC Air Purifier Features

Filter Type: Activated carbon filter, HEPA filter

Floor Size: 300 Square Inches

Controller : Touch Screen Control System

Clean Air Delivery Rate (CADR) Value : 275 m3/hr

Special Feature: Colour-changing ring light according to air pollution

Amazon Rating: 4.3

5. AGARO Imperial Air Purifier

यह प्यूरीफायर 7 स्टेज पर हवा को शुद्ध करता हैं, इसमें हवा को फ़िल्टर करने के लिए 7 फ़िल्टर लगे हुए हैं, जो की हवा को बहुत सारे स्तर पर शुद्ध करते हैं. इसके साथ ही यह 400 Sq ft एरिया को कवर करता हैं, जो की दुसरे एयर प्यूरीफायर से बहुत ज्यादा हैं.

AGARO Imperial Air Purifier Features

Filter Type: Activated carbon filter, HEPA filter

Floor Size: 300 Square Inches

Controller: Touch Screen Control System

Clean Air Delivery Rate (CADR) Value: 275 m3/hr

Special Feature: Colour-changing ring light according to air pollution

Amazon Rating: 4.3

FAQ


मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे अपने घर में एयर प्यूरीफायर की आवश्यकता है?

अगर आपके घर में आपको हवा में गंध महसूस होती हैं, जैसे : गिले कपड़ो की , मिट्टी की तो आपको एयर प्यूरीफायर लगाना चाहिए. इसके अलावा आप AQI भी चेक करवा सकते हैं.


मुझे कितने घंटे एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल करना चाहिए?

एयर प्यूरीफायर को ज्यादा से ज्यादा 12 घंटे इस्तेमाल करना चाहिये लेकिन यह पूरी तरह से हवा के पर्दूषण स्तर पर निर्भर करता हैं, बहुत से एयर प्यूरीफायर में हवा का पर्दूषण स्तर दिखता हैं. अगर ये ज्यादा हैं तो आप पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं.

एयर प्यूरीफायर खरीदने में कितना खर्चा आएगा?

एयर प्यूरीफायर की कीमत 2500 ₹ से शुरू होती हैं, और ज्यादातर लोग 15000 ₹ की कीमत वाले एयर प्यूरीफायर खरीदते हैं,

हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now