10web.io, Ai से वेबसाइट बना कर बेचो और अँधा पैसा कमाओ

10web.io se website kaise banaye
10web.io se website kaise banaye

10web.io: 2024 में Ai बहुत एडवांस हो चूका हैं,और Ai की मदद से आजकल बहुत से क्रिएटिव काम जैसे : वीडियो एडिटिंग, वॉइसओवर, ग्राफ़िक डिजाइनिंग सबकुछ चुटकियों में हो जाता हैं। इनके लिए आपको किसी भी स्किल को सिखने में अब ज्यादा टाइम लगाने की जरूरत नहीं हैं। ऐसा ही एक बिज़नेस हैं, वेबसाइट डेवलपमेंट। वेबसाइट डेवलपमेंट से लोग महीने के लाखो रूपये कमा रहे हैं।

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की आखिर किस तरह से आप बिना किसी हार्ड लैंग्वेज और ज्यादा सॉफ्टवेयर को सीखे बिना Ai की मदद से शानदार वेबसाइट बना सकते हैं और उन्हें अलग अलग क्लाइंट को बेच कर लाखो रूपये कमा सकते हैं।

10web.io पर अकाउंट कैसे बनाये?

10web.io पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान हैं। इसके लिए आपको कुछ सरल स्टेपस फॉलो करने हैं :

Step 1: सबसे पहले आप 10web की ऑफिसियल वेबसाइट 10web.io पर जाये।

Step 2: अब आपको Login/Sign in ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, जो की आपको वेबसाइट पर ऊपर की तरफ दिखाई देगा।

10web.io account creation step 2
10web.io account creation step 2

Step 3: अब इस लॉगिन पेज पर आपको “Create your account now” पर क्लिक करना हैं और यहाँ अपनी डिटेल्स भरकर अकाउंट क्रिएट कर लेना हैं।

Step 4: केवल ऊपर के ये 3 स्टेप्स पुरे करते ही आपका अकाउंट बन जायेगा। और आपके पास वेबसाइट बनाने का ऑप्शन आ जायेगा।

10web.io पर वेबसाइट कैसे बनाये?

10web.io की मदद से वेबसाइट बनाना बहुत आसान हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं :

Step 1: सबसे पहले आपको लॉगिन करना हैं। इसके बाद आपको नीचे दिखाया गया ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसमें “Create a new website with AI” पर क्लिक करना हैं।

10web.io website creation step 1
Ai website creation step 1

Step 2: स्टेप 1 पूरा करने के बाद एक पेज खुलेगा। यहाँ आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे की आप ई कॉमर्स वेबसाइट, या इन्फॉर्मेशनल (ब्लॉग) वेबसाइट में से कौनसी वेबसाइट बनाना चाहते हैं। इनमे से एक ऑप्शन चुन ले।

10web.io website creation step 2
Ai website creation step 2

Step 3: अपनी वेबसाइट का टाइप चुनने के बाद आपको “Next” बटन पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आप अपनी वेबसाइट के लिए जो “थीम” रखना चाहते हैं। उसे सेलेक्ट करके “Next” बटन पर क्लिक कर दीजिये।

10web.io website creation step 3
Ai website creation step 3

Step 4: अब आपको अपनी वेबसाइट की लैंग्वेज, नाम और शार्ट डिस्क्रिप्शन भरके Next बटन पर क्लिक करना हैं।

10web.io website creation step 4
10web.io website creation step 4

Step 5: अब आपको अपनी वेबसाइट के सर्विसेज और फीचर्स भरकर “Finalize” बटन पर क्लिक करना हैं, और थोड़ी देर इंतजार करना हैं।

10web.io website creation step 5
10web.io website creation step 5

Step 6: अब आपकी वेबसाइट बन कर तैयार हैं।

10web.io फ्री vs पेड (10web.io Free vs Paid)

10web के फ्री वर्शन में आपको केवल वेबसाइट बिल्डर ही मिलता हैं। लेकिन इसके पेड वर्शन में आपको बहुत सारे फीचर मिलते हैं, इसके पेड वर्शन की शुरुआत 10$ से होती हैं, जो की 60$ तक जाती हैं। जिनकी जानकारी नीचे टेबल में दी गयी है

FeatureDescription
Cloudflare Enterprise CDNReduces latency and load times and improves performance
Full page cacheStores entire web pages to serve them more quickly to users
DDoS and bot protectionSafeguards against Distributed Denial of Service attacks and bot traffic
Free SSL certificateProvides encrypted communication between the web server and browser
Web application firewallMonitors and filters HTTP traffic between a web application and the Internet
Mobile optimization with MirageEnhances website performance and user experience on mobile devices
Premium widget bundleIncludes over 20 premium widgets, such as pricing tables, call-to-action buttons, social sharing, and post layouts
30+ Advanced ExtensionsOffers various extensions like form maker, photo gallery, and event calendar

अपनी वेबसाइट को कैसे बेचे? क्लाइंट कहाँ से लेकर आये?

अब आप Ai की मदद से वेबसाइट बनाना सिख चुके हो, अब सबसे जरुरी काम हैं खरीददार ढूँढना। इसके लिए अगर आप पुराना तरीका अपनाएंगे तो आपको क्लाइंट मिलना मुश्किल होगा। लेकिन अगर आप कुछ दिमाग लगाएंगे और नया तरीका अपनाएंगे तो आपको क्लाइंट भर भर कर मिलेंगे।

चलिए देखते हैं, आखिर कौनसे वो दो तरीके हैं जिनकी मदद से आप क्लाइंट ला सकते हैं।

वेबसाइट डेवलपमेंट बिज़नेस के लिए क्लाइंट लाने का पुराना तरीका :

ज्यादातर लोग वेबसाइट डेवलपमेंट बिज़नेस के लिए fiverr, upwork, freelancer आदि प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन सभी प्लेटफार्म पर बहुत ज्यादा कम्पटीशन की वजह से आपको यहाँ पर क्लाइंट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता हैं।

यह सच्चाई आपको थोड़ी चुभ सकती हैं, लेकिन ये बिलकुल सच बात हैं की इन प्लेटफार्म पर ज्यादातर आईटी कम्पनियो का राज होता हैं। वो इन प्लेटफार्म से किसी भी क्लाइंट को नहीं छोड़ती और उनके पास आपसे बहुत ज्यादा स्किल वाले बन्दे होते हैं। जो की वेबसाइट बनाने में मास्टर होते हैं।

अब अगर आपको क्लाइंट चाहिए तो आपको कुछ नया करना होगा।

वेबसाइट डेवलपमेंट बिज़नेस के लिए क्लाइंट लाने का नया तरीका :

अगर आप थोड़ा सा दिमाग लगाएंगे और कुछ नये तरीके लगाएंगे तो आप आसानी से अपनी वेबसाइट के लिए क्लाइंट ला पाएंगे और आगे जाकर अपने इस बिज़नेस को बहुत बड़ा कर पाएंगे।

Local Store & Factory : आपको अपने एरिया में घूमना हैं, और ये पता लगाना हैं की वहाँ ऐसी कौनसी दुकाने या कम्पनिया हैं जो अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जा सकती है। आपको उन सबकी लिस्ट बनानी हैं।

सारी कंपनियों की लिस्ट बनाने के बाद आपको उनसे मिलना हैं और उन्हें आपके बिज़नेस के बारे में बताना हैं। सभी लोग अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते हैं और अगर आप उन्हें वर्डप्रेस पर सस्ते में वेबसाइट बना कर देंगे तो वो आपसे ख़ुशी ख़ुशी वेबसाइट बनवाएंगे।

Online Website & Ad : आप खुद की एक वेबसाइट बना लीजिये जो की वेबसाइट डेवलपमेंट की सुविधा देती हैं, और इस वेबसाइट में आप अलग वेबसाइट और सर्विस के पैकेज बना कर डाल दीजिये। अब आप गूगल पर, फेसबुक पर Ad रन करवा दीजिये। आपको यहाँ से भर भर कर क्लाइंट मिलेंगे।

Note : LinkedIn की मदद से आपको सबसे ज्यादा कन्वर्शन वाले क्लाइंट मिलेंगे। इसलिए LinkedIn पर अपना एक अच्छा सा पोर्टफोलियो बनाइये और अपनी वेबसाइट का लिंक और सैंपल उस पर जरूर डालिये।

Read More : Lumen5 Ai: केवल 5 मिनट में बनाओ इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब वीडियो और लाखो में कमाओ

10web.io (FAQ)

10Web वेबसाइट बिल्डर फ्री हैं या पेड?

10Web के फ्री और पेड दोनों वर्शन उपलब्ध हैं, अगर आप वेबसाइट बना कर बिज़नेस करना चाहते हो तो आपको इसका पेड वर्शन इस्तेमाल करना चाहिए।

क्या बिना कोडिंग की जानकारी के भी वेबसाइट बना सकते हैं?

हाँ, आप बिना कोडिंग की जानकारी के भी शानदार वेबसाइट बना सकते हैं।

क्या 10Web से ई कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं?

हाँ, आप 10Web से लगभग सारी वेबसाइट बना सकते हैं।

इस आर्टिकल में हमने क्या सीखा?

अगर आप वेबसाइट बिल्डिंग में करियर बनाना चाहते हैं और आपके पास वेबसाइट बिल्डिंग से सम्बंधित स्किल्स सिखने का समय नहीं हैं तो 10web.io आपके लिए शानदार वेबसाइट हैं।

इस वेबसाइट में काम करने के लिए हमे ज्यादा कुछ नहीं करना हैं, बस……..

  1. 10web.io पर अकाउंट बनाना हैं।
  2. जिस तरह की वेबसाइट बनानी हैं, उसकी जानकारी भरनी हैं।

वेबसाइट आटोमेटिक बन जाएगी।

इसके अलावा हम इन वेबसाइट को बेचकर मोटा पैसा भी कमा सकते हैं।

हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now