2024 Hyundai Creta: ये गाड़ी बेस मॉडल में भी दे रही हैं 6 एयर बैग

Hyundai Creta 2024 model specification features
Hyundai Creta 2024 model specification features

2024 Hyundai Creta: हुंडई की क्रेटा गाड़ी भारत में बहुत फेमस हैं, और छोटी SUV केटेगरी में इस गाड़ी का कोई जवाब नहीं हैं। अभी 2024 में Hyundai ने वापस से अपनी इस दमदार गाड़ी का फेसलिफ्ट वर्शन लांच कर दिया हैं, जिसकी स्टार्टिंग प्राइस 10,99,900 ₹ रखी गयी हैं। इस गाड़ी में आपको फ्रंट वेन्टीलेटेड सीट, ADAS, आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

डिज़ाइन और लुक्स

Hyundai Creta 2024 Interior & features
Hyundai Creta 2024 Interior & features

इस बार डिज़ाइन में Hyundai ने भी ट्रेंड को फॉलो किया हैं, इस गाड़ी का फ्रंट ग्रिल अब बड़ा हो चूका हैं। जिसमे ऊपर की तरफ DRL लाइट और नीचे LED हेडलैंप दी गयी हैं। लेकिन इसमें फोग लैंप नहीं दिया गया हैं।

इस गाड़ी की साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया हैं।

हुंडई क्रेटा एक्सटर्नल फीचर्स

  1. इस गाड़ी में लोवर वर्शन में 16 इंच के एलॉय व्हील और हाई वर्शन में 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं।
  2. इस गाड़ी की ग्राउंड क्लीयरेन्स 190 mm हैं।
  3. इसके हाईयर वैरिएंट में साइड मिरर में कैमरा दिया गया हैं, जिसमे आपको 360 डिग्री व्यू मिलता हैं।
  4. इस गाड़ी में आपको ADAS भी मिलता हैं, जिसमे आपको विंड शील्ड पर एक कैमरा और नीचे की तरफ सेंसर मिलता हैं।
  5. इस गाड़ी में आपको ऊपर की तरफ एक बड़ी सनरूफ मिलती हैं, और पीछे की तरफ कनेक्टेड टेल लाइट मिलती हैं।
  6. इस गाड़ी में आपको 433 Ltr. का बूट स्पेस मिलता है, जिसमे आप आसानी से एक बड़ा सूटकेस और दो छोटे सूटकेस रख सकते हैं।

हुंडई क्रेटा इंटरनल फीचर्स

  1. इस बार इसके इंटीरियर में कलर में बदलाव किया गया हैं, इसमें ग्रे और ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया हैं।
  2. इसके अलावा इसमें टच स्क्रीन को इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ जोड़ दिया गया हैं। जिसकी साइज 10.25 इंच हैं और ये बहुत ब्राइट और स्मूथ हैं।
  3. स्टीयरिंग व्हील इस गाड़ी में अभी भी पुराने जैसा ही हैं, जिसमे लेफ्ट साइड में ऑडियो कण्ट्रोल और राइट साइड में क्रूज कण्ट्रोल और ADAS दिया गया हैं।
  4. इस गाड़ी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आता हैं, लेकिन इसमें एक कमी हैं ये कस्टमाइजेबल नहीं हैं।
  5. इस गाड़ी में आपको एयर प्यूरीफायर मिलता हैं और इसके साथ ही इसके टॉप वैरिएंट में आपको Bose के स्पीकर मिलते हैं।
  6. इसमें आपको इस बार दो जोन ac कण्ट्रोल मिलता है, साथ ही आपको वायरलेस और टाइप c चार्जिंग का ऑप्शन मिलता हैं।
  7. इस गाड़ी की दोनों फ्रंट सीट में आपको वैंटिलेशन का ऑप्शन मिलता हैं। साथ ही इसकी ड्राइवर सीट में आपको इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट का ऑप्शन मिलता हैं।
  8. इस गाड़ी में आपको और भी बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं, जैसे : Panaromic Sunroof, Ambient Lighting, Blind View Monitor, Dual Zone Climate Control, Child Seat Facility, Rear Reclining Seats, Rear Sunshades आदि।

हुंडई दे रहा हैं, इतने सारे इंजन ऑप्शन्स

इस गाड़ी में आपको तीन इंजन वैरिएंट : 1.5L Petrol Turbo [7DCT], 1.5L Diesel [6MT and 6AT] और 1.5L Petrol [6MT and IVT] मिलेंगे। इसके 1.5L Petrol Turbo [7DCT] इंजन में आपको 253 Nm का टार्क मिलेगा और इसकी पावर भी इसके दूसरे इंजन से ज्यादा 117.5 kW (160PS) हैं।

इसके अलावा इस गाड़ी में आपको 4 सिलिंडर, 50 लीटर का फ्यूल टैंक और फॉरवर्ड व्हील ड्राइव (FWD) का ऑप्शन मिलता हैं।

Engine TypeTransmissionMax. PowerMax. TorqueRPM Range
1.5 Petrol Turbo7DCT117.5 kW (160PS)253 Nm (25.8kgm)5500 r/min, 1500 – 3500 r/min
1.5 Diesel6MT85 kW (116PS)250 Nm (25.5kgm)4000 r/min, 1500-2750 r/min
1.5 Diesel6AT85 kW (116PS)250 Nm (25.5kgm)4000 r/min, 1500-2750 r/min
1.5 Petrol6MT84.4 kW (115PS)143.8 Nm (14.7kgm)6300 r/min, 4500 r/min
1.5 PetroliVT84.4 kW (115PS)143.8 Nm (14.7kgm)6300 r/min, 4500 r/min

हुंडई क्रेटा सेफ्टी रेटिंग और सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के मामले में क्रेटा को मानना पड़ेगा, इन्होने अपने सारे वैरिएंट्स में सभी जरुरी सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। जँहा अभी भी कम्पनिया अपनी गाड़ियों में एयरबैग देने में कंजूसी करती हैं, वहीं क्रेटा के बेस वैरिएंट में भी कम्पनी ने 6 एयरबैग दिए हैं।

Hyundai Creta 2024 Safety Rating

हुंडई क्रेटा को  Global New Car Assessment Programme (NCAP) की तरफ से 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गयी हैं। ऐसा इसलिए किया गया हैं, क्यूंकि इसने फ्रंटल ऑफसेट क्रैश टेस्ट (सामने से टक्कर) में 17 में से केवल 8 अंक ही हासिल किया हैं। ये बहुत जरुरी हैं की गाड़ी इसमें अच्छा स्कोर हासिल करे क्यूंकि सबसे ज्यादा इम्पैक्ट इसी हिस्से से होता हैं।

इस गाड़ी में हमे 70 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं, जैसे :

  1. Electronic parking brake with auto hold
  2. Tyre pressure monitoring system: Highline
  3. Emergency stop signal
  4. Front parking sensors
  5. ABS with EBD
  6. ISOFIX child seat mounts
  7. Hill starts to assist in the control
  8. Electronic stability control & vehicle stability management

इसके अलावा इस गाड़ी के ADAS में भी आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं, जैसे :

  1. Forward collision warning
  2. Lane-keeping assist
  3. Smart cruise control
  4. Auto emergency braking
  5. Rear cross-traffic alert/safe exit warning 
  6. Blind-spot monitoring

Suzuki Grand Vitara CNG : 90 रूपये में 26 Km चलेगी यह SUV

2024 Hyundai Creta आपको ऑन रोड इतने में मिल जाएगी

इस गाड़ी की कीमत 11 लाख रूपये से शुरू होती हैं, और इसके अलग अलग वैरिएंट के हिसाब से 20.15 लाख तक पहुँचती हैं। इस गाड़ी के बेस मॉडल में भी आपको 6 एयर बैग देखने को मिलते हैं, इसके अलावा इसके बेस वैरिएंट में और टॉप वैरिएंट में स्पीकर का फर्क आता हैं, इस गाड़ी के बेस वैरिएंट में आपको हुंडई के स्पीकर देखने को मिलते हैं, जबकि टॉप वैरिएंट में आपको Bosche के स्पीकर देखने को मिलते हैं।

इसके अलावा आपको टॉप वैरिएंट में 17 इंच के एलाय व्हील और 2 जॉन क्लाइमेट कण्ट्रोल का ऑप्शन मिलता हैं।

VariantEngine (cc)Mileage (km)FuelMileage (kmpl)Price (Rs. Lakh)
Creta E(Base Model)1497ManualPetrol17.411.00
Creta EX1497ManualPetrol17.412.18
Creta S1497ManualPetrol17.413.39
Creta S (O)1497ManualPetrol17.414.32
Creta SX1497ManualPetrol17.415.27
Creta SX DT1497ManualPetrol17.415.42
Creta SX Tech1497ManualPetrol17.415.95
Creta SX Tech DT1497ManualPetrol17.416.10
Creta SX (O)1497ManualPetrol17.417.24
Creta SX (O) DT1497ManualPetrol17.417.39
Creta SX Tech iVT1497AutomaticPetrol17.717.45
Creta SX Tech iVT DT1497AutomaticPetrol17.717.60
Creta SX (O) iVT1497AutomaticPetrol17.718.70
Creta SX (O) iVT DT1497AutomaticPetrol17.718.85
Creta SX (O) Turbo DCT1482AutomaticPetrol18.420.00
Creta SX (O) Turbo DCT DT1482AutomaticPetrol18.420.15
Creta S Diesel1493ManualDiesel21.812.45
Creta EX Diesel1493ManualDiesel21.813.68
Creta S Diesel1493ManualDiesel21.814.89
Creta S (O) Diesel1493ManualDiesel21.815.82
Creta SX Tech Diesel1493ManualDiesel21.817.45
Creta SX (O) Diesel1493ManualDiesel21.818.74
Creta SX (O) Diesel DT1493ManualDiesel21.818.89
Creta S (O) Diesel AT1493AutomaticDiesel19.117.32
Creta SX (O) Diesel AT1493AutomaticDiesel19.120.00
Creta SX (O) Diesel AT DT1493AutomaticDiesel19.120.15

सारांश

अगर आपका बजट 11 लाख रूपये हैं, और आप एक कॉम्पैक्ट और सेफ कार लेना चाहते हैं तो आप Hyundai Creta 2024 Base Model खरीद सकते हैं। क्यूंकि इस गाड़ी में आपको इस कीमत पर बहुत अच्छे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा अगर आपका बजट 20 लाख रूपये या इससे ज्यादा हैं तो आप TATA Harrier, Mahindra XUV 700 को भी एक बार देख सकते हैं।

exter vs fronx : दोनों गाड़ियों की हैं लगभग एक ही कीमत लेकिन ख़रीदे कौनसी ?

हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now