Top 10 Business Ideas In Hindi : शुरू करके कर सकते हैं बंपर कमाई

Business ideas in hindiअगर आप भी Business करना चाहते है? और आपको Small Startup Ideas in 2022 के बारे में जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढें, क्योंकि हम आपको Business Ideas in Hindi में बताएंगे। जिससे आपको कम पैसे में बिजनेस (Low Investment Business in Hindi) करने का आइडिया मिल जाएगा। 

Business Ideas in Hindi: यदि आप नया स्टार्टअप (Startup) या बिजनेस (Business) शुरू करने का सोच रहे है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि किस चीज का बिजनेस स्टार्ट करें तो सही जगह आए है। अक्सर ऐसा होता है कि काफी लोगो के पास बिजनेस आईडिया (Business Ideas) न होने की वजह से वह Startup ही नहीं कर पाते है। 

बहुत सारे बिजनेस है जो कम पैसों (Low Investment Business in Hindi) में भी शुरू किए जा सकते है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बढ़िया बिजनेस आइडियाज (Business Ideas in Hindi) के बारे में बताएंगे, जिसे आप बहुत ही कम लागत में (Low Investment Business in Hindi) में शुरू कर सकते है। इसमें मुनाफा भी अच्छा होगा। तो आइए जानते है Small Startup Ideas in 2022 

आपको ये भी पढना चाहिए:

Paytm से पैसे कैसे कमाए [ रोज 4000 हजार] 

YouTube से पैसे कैसे कमाये

Best Business Ideas in Hindi: Low Investment Business ideas in Hindi

Paper plate & cup making | पेपर प्लेट और कप बनाने का व्यवसाय 

Small Startup Ideas in 2022 में यह व्यवसाय काफी अच्छा है। जब से सरकार ने प्लास्टिक निर्मित वस्तुओं पर बैन लगाया है तब से कागज से बनाए हुए कप और प्लेट की मांग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। विभिन्न तरह के फंक्शन में इसका इस्तमाल किया जाता है। रोडसाइड ढाबा और चाय की दुकान पर भी पेपर प्लेट और कप का इस्तमाल ही किया जाता है। यह बहुत ही बढ़िया स्मॉल बिजनेस आइडिया (Small Business Ideas in Hindi) है। इस बिजनेस को शुरू करने में ज्यादा इनवेस्टमेंट भी नहीं करना पड़ता। कम लागत में आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते है। 

Bakery Business in Hindi | ब्रेड बनाने का व्यवसाय 

यह लघु कार्य आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है। जब से भारतीयों ने वेस्टर्न कल्चर अडॉप्ट किया है तब से ब्रेड खाने वालों की तादात बढ़ती जा रही है। अब तो गांव में भी लोग ब्रेड खाने लगे है। मतलब इस बिजनेस के लिए आपको कस्टमर के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। 

ब्रैड सबसे समय में तैयार होने वाली केटेगरी में आता है। बेकरी व्यवसाय में सिर्फ ब्रेड ही नहीं, ब्रेड से बनने वाली कई खाद्य पदार्थ की शुरुआत की जा सकती है। Business Ideas in Hindi की लिस्ट में यह व्यवसाय बढ़िया विकल्प है। आप इसए व्यवसाय को औसत इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है। 

Janaushadhi Kendra | जन औषधि केंद्र 

Small Startup Ideas in 2022 : आजकल लोग दवाई के प्रति भी जागरूक हो गए है, जो जेनरिक दवाई कम दाम में उपलब्ध हो तो उसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करके पेटेंट दवाई क्यों खरीदना। Janaushadhi Kendra में ज्यादातर जेनरिक मेडिसिन्स बेची जाती है जिनके दाम अमूमन कम होते है। इसलिए लोगों का झुकाव अब जन औषधि केंद्र की तरफ बढ़ रहा है।

आप सरकारी योजना के तहत जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं और सरकार की मदद से अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं। इस काम के लिए आपको लगभग 2 से 3 लाख रुपए इंवेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी और आपके पास लगभग 130 वर्ग फुट जमीन होनी चाहिए जहां पर आप दुकान बनाकर उसमें जन औषधि केंद्र खोलेंगे। 

Fish farming Business in Hindi | मछली पालन का व्यापार 

Business Ideas in Hindi की सूची में यह भी एक बढ़िया Low Investment Business है। अगर आप गांव में रहते है तो आप तालाब बनाकर मछली पालन का काम शुरू कर सकते है। मछली पालन (Fish Farming) के लिए अब तो सरकार की प्रोत्साहित कर रही है। मछली पालने के लिए आपको बैंक से लोन भी मिल जाएगा। ऐसे में यह Small Business Idea बहुत ही बढ़िया विकल्प है। मछली का उपयोग खाने के अलावा कई तरह के मेडिकल प्रोडक्ट्स और खाद्य के लिए किया जाता है। तो आपको सेल करने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। 

Beauty Parlour Business in Hindi | ब्यूटी पार्लर 

अगर आप एक महिला है और पैसे कमाने की फिराक में है तो यह Beauty Parlour एक बेहतरीन Low Investment Business Idea है। इसके लिए आपको ब्यूटीशियन कोर्स (beautician course) करना होगा। आप 2 या 3 महीने में सिखकर अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकती है। आप चाहे तो इस काम को पार्ट टाइम अपने घर में भी कर सकती है। 

यह एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है क्योंकि दिन प्रतिदिन मेकअप का दौर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण ब्यूटी पार्लर काफी ट्रेंडी और प्रॉफिटेबल बिजनेस बन गया है। शादी के सीजन में आपको सबसे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि लोग मेकअप के लिए ब्यूटीशियन हायर करते है। इस काम में लागत कम और मुनाफा ज्यादा है। 

Home canteen Business in Hindi | होम कैंटीन 

आजकल कामकाजी लोग इतना व्यस्त हो गए है कि उनके पास इतना समय नहीं वह बाहर जाकर खाना खाएं। ऑफिस की संख्या बढ़ने के साथ होम कैंटीन की मांग भी बढ़ रही है। कोरोना महामारी के बाद से लोग घर जैसा साफ सुथरा खाना पसंद करते है। ऐसे में जो लोग घर से बाहर रहते, या खाना नहीं बना सकते उनको ऐसे होम कैंटीन की तलाश रहती है। 

ऐसे में होम कैंटीन का काम एक बढ़िया Business Idea है। इस काम में लागत बहुत कम लगती है और प्रॉफिट ज्यादा होता है। इसके अलावा आप फूड पार्टनर ऐप (Swiggy, Zomato, Food Panda) से टाईअप करके अपने सेल को और बढ़ा सकते है। इस काम के लिए आपको रेस्टॉरेंट या मेस खोलने की जरूरत नहीं। आप अपने घर से ही अच्छी-खासी आमदनी कर सकते हैं। 

Home tuition | घर में ट्यूशन पढ़ाने का व्यवसाय 

होम ट्यूशन भी अब एक बढ़िया बिजनेस विकल्प बन चुका है। आजकल गांव हो या शहर लोगों में पढ़ाई को।लेकर जागरूकता बढ़ी है। कोरोना काल के बाद से बच्चों की पढ़ाई किस तरह चौपट हुई है यह सभी को पता है। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों की स्किल्स को बढ़ाने के लिए होम ट्यूटर लगवा रहे है। 

अगर आप भी किसी विषय में माहिर है तो यह आपके लिए एक पेशे के तैर पर साबित हो सकता है। होम ट्यूशन में बच्चे के घर जा कर Yoga Classes Business in Hindi (योग कक्षाएं)  उसको पढ़ाना होता है। इससे आप ज्यादा फीस भी ले सकते हैं और जो बच्चे आपके पास आने में सक्षम नहीं है उनको भी मदद काफ़ी मिलेगी। 

Yoga Classes Business in Hindi (योग कक्षाएं) 

अगर आप योग के बारे में जानते हैं तो आप लोगों को योग करने की ट्रेनिंग दे सकते हैं। आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को काम करने से फुर्सत नहीं मिलता और ऐसे में कई लोगों को मोटापा तो किसी के घुटने, कमर आदि में दर्द होता रहता है ऐसे में आप अपने आस-पास के लोगों से मिलकर योग कक्षाएं चला सकते हैं, और प्रति व्यक्ति 300 से 400 रूपये महीने चार्ज कर सकते हैं। 

कोरोना महामारी के बाद से भी योग का चलन काफी बढ़ गया है। लोग अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए योगा क्लासेज जॉइन कर रहे है। ऐसे में यह एक बढ़िया बिजनेस आइडिया (Business Ideas in Hindi) है। योग कक्षाएं चलाने के लिए अधिक स्पेस की भी जरुरत नहीं होगी और पूरा दिन भी नहीं देना पड़ेगा। 

Decoration business in Hindi | सजावट का काम 

अगर आपके अन्दर भी इंटीरियर डेकोरेटर का हुनर छिपा हुआ है तो आप भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लोग अपने घरो को सजाने के लिए Interior Designer को हायर करते हैं, जिससे उनके घर का लुक अच्छा हो और देखने में आकर्षक लगे। यह बहुत ही नया बिजनेस आइडिया (Small Business Ideas in Hindi) है जो आजकल बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध होता जा रहा है। 

इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें आपको ज्यादा कुछ इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास क्रिएटिव माइंड है तो अपने दिमाग का उपयोग करके जो भी आपका कस्टमर है उसके लिए डेकोरेशन का काम करना होगा। डेकोरेशन का काम सीखना भी काफी आसान है। आप यूट्यूब से वीडियो देख कर आसानी से सीख सकते हैं। 

Pickle & Papad making Business in Hindi | आचार और पापड़ का व्यवसाय 

यह काफी पुराना और ऑल टाइम बिजनेस प्लान है। यह स्माल बिजनेस सदैव चलता रहता है। खासकर यह औरतों के लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस है। हर शहर, कस्बे और गांव में यह बिजनेस बहुत तेजी से ही बढ़ता जा रहा है। इस काम के लिए सरकार भी लोन की सुविधा देती है। 

इसे शुरू करने के लिए आपको लगभग 4 से 6 व्यक्तियों की जरूरत होती है। इसे शुरू कर के घर की महिला और बेरोजगार व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सकते हैं। अगर आप सही कीमत और अच्छी क्वालिटी पर ध्यान देंगे तो आपका यह बिजनेस बहुत अच्छे तरीके से चल पड़ेगा और आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। 

दोस्तों यहां हमने आपको Small Business Ideas in Hindi के बारे में बताया। ये सभी Small Startup Ideas in 2022 आपको कैसा लगा अपनी राय हमें Comment करके जरूर बताएं। साथ ही ये Article अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें।

यह भी जाने :-

Top 20 Small Business Ideas in India

हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now