Best Electric Scooter Under 1 lakh: भारत अपने टू व्हीलर बाहरी देशो में बहुत ज्यादा सप्लाई करता हैं क्युकी भारतीय टू व्हीलर बहुत ज्यादा मजबूत और सस्ते होते हैं, इसी मुहीम में भारत की एक EV निर्माता कम्पनी Gravton Motors ने अपना शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Gravton Quanta भारतीय बाजार में उतारा हैं,
यह स्कूटर 320 km की रेंज के साथ आता हैं. और यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जिसने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4011 KM का सफ़र तय करके लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया हैं. इसके अलावा यह व्हीकल बहुत ही शानदार फीचर के साथ आता हैं, जिन्हें सुनकर आप इसे ख़रीदे बिना नही रह पाओगे.
Gravton Quanta या MODERN TVS XL 100
Gravton Quanta दिखने में TVS XL 100 का मॉडर्न वर्शन लगती है, इसमें TVS XL 100 की तरह आगे की तरफ बूट स्पेस छोड़ा गया हैं, जिससे की आप इसमें अपना सामान रख सकते हैं.
इसके अलावा बूट स्पेस में आपको आगे की तरफ एक डिग्गी दी गयी हैं, जिसमे आप सामान रखकर लॉक लगा सकते हैं.
बूट स्पेस में ही आपको बैटरी रखने के लिए जगह दी गयी हैं, और सीट के नीचे इसमें चार्जर रखने के लिए अलग से जगह दी गयी हैं, इस गाडी में आपको स्पेस की कोई कमी नहीं रहेगी.
इस गाड़ी की चैसिस को कम्पनी Rib Caged Trellis Chasis कहती हैं और कम्पनी दावा करती हैं की यह चैसिस 250 kg तक का वजन उठा सकती हैं.
यह बाइक केवल दो कलर Red और White वैरिएंट में ही उपलब्ध हैं
ये 100रु. के गैजेट्स कर देंगे आपकी जिंदगी आसान (amazon से अभी ख़रीदे)
320 km रेंज
इस गाड़ी में 3 kw की दो Li-ion बैटरी आती हैं और यह गाड़ी eco mode में 320 km तक की रेंज देती हैं. यह बैटरी चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लेती है.
कम्पनी बैटरी पर 3 साल या 50000 km या फिर 700 बैटरी साइकिल की वारंटी देती हैं.
बड़े टायर और डिस्क ब्रेक
इस बाइक में आपको 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं, जिससे इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस बढ़ जाती हैं. इस वजह से आप इस बाइक को उबड़ खाबड़ जगह पर आसानी से चला सकते हैं.
इस बाइक के आगे और पीछे के सस्पेंशन भी बहुत अच्छे हैं क्युकी यह बाइक पूरी तरह से ऑफ रोडिंग के लिए बनी हैं, इसके अलावा यह ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ आती हैं.
इन 12 सबसे अच्छी बचत योजनाओ से करे अपना भविष्य सुरक्षित | 12 best govt saving scheme
शक्तिशाली मोटर से आसानी से ऊँचाई पर चढ़ जाती हैं
इस बाइक में 172 Nm शक्तिशाली टोर्क के शक्तिशाली BLDC MOTOR का इस्तेमाल किया गया हैं, जो की इसके टायर में लगी हुई हैं.
इस BLDC MOTOR की वजह से इस गाड़ी का शुरुआती पिकअप बहुत ज्यादा हैं. इस वजह से ये ऊँचाई वाली जगह पर आसानी से चढ़ जाती हैं.
यह बाइक ऊँचाई पर 18 डिग्री तक आसानी से चढ़ सकती हैं.
70 KM प्रति घंटे के रफ़्तार
इस बाइक में तीन मोड हैं Eco | City | Sport इन modes को कंट्रोल करने के लिए इसमें स्मार्ट डिस्प्ले दिया गया हैं. Sports mode में यह गाड़ी 70 KM प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती हैं , इस गाड़ी को चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी
Conclusion
अगर आपका बजट 1 लाख से कम हैं, तो Gravton Quanta आपके लिए बहुत अच्छा आप्शन हो सकता हैं, क्युकी इस कीमत में ये आपको बहुत दमदार सुविधा दे रहा है.
आपको यह गाड़ी कैसी लगी आप हमे कमेंट करके जरुर बताइए और अगर आपका कोई दोस्त इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की सोच रहा है, तो आप उससे यह आर्टिकल जरुर शेयर करे.
अगर आप ऐसे ही ऑटोमोबाइल से related बेहतरीन आर्टिकल के बारे में अपडेटेड रहना चाहते हैं, तो Notification को YES बटन दबा कर Allow कर दीजिये.