Bajaj Chetak Premium 2024 : मेटल बॉडी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, नए फीचर के साथ देगा OLA S1 PRO को कड़ी टक्कर

Bajaj Chetak Premium 2024
Bajaj Chetak Premium 2024

Bajaj Chetak Premium: Bajaj कंपनी ने अपने फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak Premium 2024 को लांच कर दिया हैं, इस बार Bajaj ने इस स्कूटर में बहुत से अपग्रेड किये हैं। जैसे की इस बार इस स्कूटर की टॉप स्पीड बढ़ाकर 73 KM/Hr कर दी गयी है। साथ ही इसमें 5 इंच का टच स्क्रीन वाला नया डिजिटल मीटर लगा दिया गया हैं, इसके अलावा इसमें इस बार 800 W का चार्जर भी दिया गया हैं। तो चलिए देखते हैं,आखिर इस बार Bajaj अपने इस नए स्कूटर में और क्या क्या लेकर आ रहा हैं और इसकी कीमत क्या होगी?

Bajaj Chetak Premium 2024 price

Bajaj Chetak Premium की अगर बात करे तो Bajaj ने इसके दो वर्शन TECPAC और STANDARD लॉन्च किये हैं। जिनमे TECPAC वर्शन की ex-Showroom कीमत 1,44,463 ₹ और STANDARD वर्शन की ex-Showroom कीमत 1,35,463 ₹ हैं।

Bajaj अपने इन सभी स्कूटर पर लोन की सुविधा भी दे रहा हैं। जिसकी ब्याज दर 6.99 % और लोन अवधि 60 महीने तक हैं। आप लोन की EMI और Eligibility इनकी Official Website पर जा कर देख सकते हैं।

Bajaj Chetak Premium 2024 specification 

हमने आपको Bajaj Chetak Premium 2024 के दोनों वर्शन की कीमत के बारे में बता दिया हैं। इन दोनों वर्शन की कीमत में लगभग 9000 ₹ का अंतर हैं। लेकिन 9000 ₹ ज्यादा देकर आपको इसके TECPAC वर्शन में बहुत सारे नए फीचर्स मिलेंगे जो की बहुत काम के हैं। जैसे : HILL HOLD, Full APP CONNECTIVITY जैसे फीचर्स।

Bajaj Chetak Premium (2024) TECPAC

Bajaj Chetak Premium 2024 TECPAC
Bajaj Chetak Premium 2024 TECPAC

Bajaj Chetak Premium 2024 TECPAC वर्शन में आपको 3.2kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो की आपको 126 km के रेंज देगा। इसके अलावा इस वर्शन की टॉप स्पीड 73 kmph , साथ ही इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर हैं, जो की इसके STANDARD वर्शन में नहीं हैं। जैसे : HILL HOLD, Full APP CONNECTIVITY, Eco & Sports Ride Mode और SEQUENTIAL BLINKERS

Chetak Premium (2024) TECPAC :

FeatureDetails
RANGE126 km
TOP SPEED73 kmph
CHARGEROn Board
BODY TYPESteel Body
FULL CHARGING TIME4 hr 30 mins
RIDE MODESEco & Sports
HILL HOLDAvailable
REVERSE MODEAvailable
APP CONNECTIVITYFull
SEQUENTIAL BLINKERSAvailable
FOB KEYAvailable
EFFECTIVE EX-SHOWROOM PRICE*₹1,44,463

Bajaj Chetak Premium (2024) STANDARD

Bajaj Chetak Premium 2024 STANDARD
Bajaj Chetak Premium 2024 STANDARD

Bajaj Chetak Premium 2024 के STANDARD वर्शन में भी आपको बैटरी कैपेसिटी और टॉप स्पीड इसके TACPAC वर्शन के बराबर ही मिलेगी। इस वर्शन की कीमत कम करने के लिए और इसे TACPAC वर्शन से अलग दिखाने के चक्कर में Bajaj ने इसमें से बहुत सारे काम के फीचर कम कर दिए हैं। जैसे की इन्होने इसमें 5 इंच का टच स्क्रीन वाला नया डिजिटल मीटर तो दिया हैं, लेकिन आप इसमें TACPAC वर्शन की तुलना में कम फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा इसमें से बहुत सारे फीचर जैसे : HILL HOLD, Full APP CONNECTIVITY, Eco & Sports Ride Mode और SEQUENTIAL BLINKERS गायब कर दिए हैं।

Chetak Premium (2024) STANDARD :

FeatureDetails
RANGE126 km
TOP SPEED73 kmph
CHARGEROn Board
BODY TYPESteel Body
FULL CHARGING TIME4 hr 30 mins
RIDE MODESEco
HILL HOLD
REVERSE MODEAvailable
APP CONNECTIVITYLimited
SEQUENTIAL BLINKERS
FOB KEYAvailable
EFFECTIVE EX-SHOWROOM PRICE*₹1,35,463

Bajaj Chetak Premium 2024 booking process

Bajaj Chetak Premium 2024 को book करने के लिए आपको कुछ सिम्पल स्टेप्स को फॉलो करना हैं :

  1. सबसे पहले आपको Bajaj Chetak की Official वेबसाइट पर जाना हैं।
  2. उसके बाद आपको ऊपर की तरफ दिख रहे Buy Now के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  3. अब एक पेज ओपन हो जायेगा उस पेज पर आपको Bajaj Chetak के Premium और Urban वर्शन में से एक को सेलेक्ट करना हैं।
  4. इसके बाद आपको अपना स्टेट और सिटी भर कर Book Now पर क्लिक करना हैं।
  5. Book Now पर क्लिक करने के बाद एक नया बुकिंग पेज ओपन हो जायेगा।
  6. अब 2000 ₹ बुकिंग अमाउंट जमा करवा कर आप अपना स्कूटर बुक कर लीजिये।
BAJAJ CHETAK PREMIUM LOOKS & FEATURES

Bajaj Chetak Premium 2024 FAQ

Bajaj Chetak Premium की वारंटी कितनी हैं?

Bajaj Chetak Premium की आपको 50,000 KM या 3 साल में से किसी भी एक के पूरे होने तक की वारंटी मिलती हैं। इसके अलावा इसकी बैटरी के 18 महीने की वारंटी और टायर की 12 महीने की वारंटी मिलती हैं।

Bajaj Chetak Premium कितने कलर में अवेलेबल हैं?

Bajaj Chetak Premium में आपको तीन कलर वैरिएंट Hazelnut, Indigo Metallic (Blue), and Brooklyn Black मिलेंगे।

Bajaj Chetak की बैटरी को गर्मी में आग से बचाने के लिए क्या फीचर दिया गया हैं?

कंपनी ने इसके सम्बन्ध में कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं दी हैं। लेकिन उन्होंने अपनी वेबसाइट पर इस सवाल का ये उत्तर दिया हैं “चेतक को डिजाइन करते समय सवार और वाहन की सुरक्षा को सर्वोपरि माना जाता है। एक सुरक्षित और घटना-मुक्त स्वामित्व अनुभव सुनिश्चित करने के लिए हर कदम पर सचेत विकल्प अपनाए गए हैं।”

Conclusion

अगर आप Bajaj Chetak का Premium वर्शन लेने की सोच रहे हों तो आपको इसके STANDARD वर्शन की जगह TECPAC वर्शन लेना चाहिए। क्यूंकि केवल 9000 ₹ ज्यादा देकर आपको बहुत सारे एक्स्ट्रा फीचर मिल जायेंगे। इसके अलावा इस प्राइस रेंज में आप और भी इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे Gravton Qanta, TVS IQUBE भी देख सकते हैं।

Gravton Quanta: इलेक्ट्रिक स्कूटी 320 km रेंज और 70 km/hr स्पीड | कीमत सिर्फ 95000 रु

हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now