भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ 11 मार्च, 2022 को आने की उम्मीद है। इसका आकार 8 अरब डॉलर (करीब 60,000 करोड़ रुपये) को होने वाला है। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने जा रहा है। इससे पहले पेटीएम पिछले साल 2.5 अरब डॉलर का सबसे बड़ा आईपीओ लाया गया था।
मामले से संबंधित सूत्रों ने जानकारी दिया है कि एलआईसी के आईपीओ में आम निवेशकों से पहले एंकर निवेशकों को मौका मिलने जा रहा है। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 11 मार्च को खुलने वाला है। इसके एक-दो दिन बाद इसे आम निवेशकों के लिए खोला जाने वाला है।
11 मार्च को शुक्रवार होने वाला है, इसलिए कहा गया है कि एलआईसी का आईपीओ आम निवेशकों के लिए सोमवार यानी 14 मार्च, 2022 को खुलवाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक इस आईपीओ को मार्च के पहले सप्ताह में बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिलने जा रही है। इसके बाद इसकी कीमत तय होती है।>पॉलिसीधारकों को 10 फीसदी में मिलेगी छूट
एलआईसी अपने आईपीओ से 65,400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में लगे हुए हैं। सूत्रों ने जानकारी दिया है कि कंपनी इसका इश्यू प्राइज 2,000-2,100 रुपये तय किया जा सकता है।
इसमें खुदरा निवेशकों के अलावा कंपनी के कर्मचारियों और पॉलिसीधारकों को कुछ छूट का फायदा मिलता है। कर्मचारियों और पॉलिसीधारकों को 10 फीसदी छूट दी जा रही है, वहीं खुदरा निवेशकों को 5 फीसदी का फायदा होता है।
सरकार से बातचीत के बाद ही कीमतों में किया जाएगा बदलावा
मामले से जुड़े सूत्रों ने जानाकारी दिया है कि निवेशकों की क्षमता और सरकार के साथ बातचीत के बाद कीमतों में बदलाव कर सकते हैं।
सेबी के पास जमा दस्तावेजों के अनुसार, सरकार इस आईपीओ की मदद से एलआईसी में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। यह सरकार के विनिवेश को ध्यान में ऱखकर काफी अहम लग रही है।
एलआईसी आईपीओ के संभावित डिटेल्स
- आईपीओ खुलने की तारीख – 11 मार्च 2022
- आईपीओ बंद होगा – 14 मार्च 2022
- प्राइस बैंड – 2,000 से 2100 रुपये प्रति शेयर
- आईपीओ साइज – 65,416.29 करोड़ रुपये
- ऑफर फॉर सेल – 31,62,49,885 शेयर्स
- एंकर इवेस्टर्स अलॉटमेंट – 9 मार्च 2022
- लॉट साइज – 7 शेयर
- एम्पलॉयज के लिए – 1.58 करोड़ शेयर ( 10 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1890 रुपये पर)
पॉलिसीधारकों के लिए – 3.16 करोड़ शेयर ( 10 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1890 रुपये पर)