Dhan Trading App क्या है, इससे पैसे कैसे कमाएं? Dhan Trading App Review in Hindi 2024

Dhan trading app review in hindi
Dhan trading app review in hindi

Dhan Trading App Review in Hindi : आज कल शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान हो गया है। ट्रेडिंग करने के लिए आपको Internet पर बहुत से Best Trading App मिल जायेंगे, जिसकी मदद से आप शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग कर सकते है। इन्ही में से एक बहुत शानदार और अत्यधिक एडवांस फीचर देने वाला ट्रेडिंग ऐप का नाम “Dhan App” है।

हमारी रिसर्च के आधार पर हमने पाया है कि यह अब तक सबसे Best Share Market Trading App है। क्योकि इसमें आपको Technical Analysis, Trading View Chart, After Market Order, Forever Order, Price Alert, Smart Portfolio, Dividend Tracking जैसे कई बेहतरीन Features उपलब्ध है। इस ट्रेडिंग ऐप को विशेष रूप से निवेशको की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया है।

अगर आप नहीं जानते  “Dhan App”  क्या है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे- धन ऐप क्या है, Dhan App  में शेयर कैसे खरीदें और बेचे, धन ऐप की विशेषताएं ओर Dhan App  में कितना चार्ज लगता है, आदि। तो आइये जानते है- धन ट्रेडिंग ऐप क्या है।

धन ऐप क्या है? (What is Dhan Trading App in Hindi)

Dhan App भारत का एक प्रसिद्ध ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग (Online Stock Trading App in Hindi) और इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म है, जहाँ निवेशक या ट्रेडर अपना डीमेट खाता खोलकर शेयर बाजार में equity ,option ,futures ,commodity ,currency ,SIP ,ETF और IPO में आसानी से निवेश कर सकते है।

इस ऐप में निवेशको और ट्रेडर्स को इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday trading) और डिलीवरी ट्रेडिंग (Delivery trading) करने के लिए बहुत ही एडवांस Indicator और Tools और साथ ही बहुत से फीचर मिलते है, जिससे निवेशक किसी भी स्टॉक का टेक्निकल एनालिसिस कर अपने इन्वेस्टमेंट प्लान को बेहतर बना सकते है।

यहाँ निवेशको को डीमेट खाता खोलने और उसके रख-रखाव का कोई भी चार्ज नहीं देना होता है। साथ ही Dhan App में ब्रोकरेज चार्ज अन्य ट्रेडिंग प्लेटफार्म की तुलना बहुत ही कम है। अगर हम बिना ट्रेडिंग या निवेश करे पैसे कमाने की बात करे तो इसमें Life Time Referral Income भी मिलती है। आप सभी निचे दी गयी लिंक से धन ऐप (Dhan App) डाउनलोड कर सकते है | 

Dhan App Downloading  Link – https://invite.dhan.co/?join=SHGH31

धन ऐप की विशेषताएं। (Dhan App Features)

हमें किसी भी ट्रेडिंग ऐप का प्रयोग करने से पहले उसके Features के बारे में सभी जरूरी जानकारी होनी ही चाहिए। ऐसे ही Dhan Trading App की कुछ मुख्य विशेषताएं है, जो इसे अन्य Trading App से कुछ बेहतर बनाती है। जो इस प्रकार से निचे दी गयी है।

  • Dhan App  में Trading View Chart से सीधे ट्रेडिंग करने की सुविधा मिलती है।
  • आप अपने शेयर को बेचकर तुरंत मार्जिन लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • शेयर बाजार बंद होने के बाद आप अगले दिन के लिए खरीदी करने / बिक्री करने का आर्डर दे सकते है।
  • एक ही क्लिक में आप Reverse position और ब्रोकरेज को बचा सकते है।
  • साथ ही आप कई काफी अलग-अलग स्टॉक का आर्डर बनाकर, उन्हें Basket Order  में डाल सकते है।
  • अपने Risk को मैनेज करने के लिए Open पोजीशन में Stop Loss जोड़ सकते है।
  • किसी भी Stock में ट्रेड करने से पहले Brockrage को Calculate कर सकते है।
  • धन ऐप को किसी अन्य व्यक्ति को Refer करके  Lifetime Referral Earning कर सकते है।
  • धन ऐप में आपको Dark Mode, Smart Search जैसी बेहतरीन सुविधा मिलती है।
  • Option Trading करने के लिए आपको Option chain  देखने की बेहतरीन सुविधा मिलती है।
  • किसी भी स्टॉक में SIP के माध्यम से व्यवस्थित और नियमित रूप से Investment करने की सुविधा मिलती है।
  • Dhan App में आप India के 12 Top शेयर बाजार सूचकांकों के साथ Banchmark और उनके रिटर्न को Track कर सकते है।
  • इसमें आपको Trading View Chart देखने को मिलता है, जिसकी मदद से आप Advance analysis कर ट्रेडिंग कर सकते है।
  • Dhan App आपको 24/7 Customer Support  प्रदान करता है।
  • Dhan App आपको मोबाइल App , डेस्कटॉप वेब और Trading View Chart  जैसे विभिन्न प्लेटफॉर्म पर Trading की सुविधा प्रदान करता है।

Quick Review of Dhan Trading App in Hindi

Application Name           Dhan: Share Market Trading App
Category                         Stock, Future, Sip
Company Name   RAISE FINTECH VENTURES PRIVATE LIMITED
Establishment Date        8 November, 2021
Founder  (CEO)               Pravin Jadhav
Head Office                     Mumai
Total Download               1 Million
Application Size              47MB
Rating                             4.0/5 Star
App Store Rating           3.0/5 Star
Download Link                  Dhan App Download

Dhan App का उपयोग कैसे करें? (Use OF Dhan App)

अब तक आपने देखा Dhan App क्या है और इसके विशेताओं के बारे में हमने बात की अब हम जानेंगे की How To Download  Dhan App करें और Demat Account खोलने के लिए कौनसे Document की आवश्यकता होगी।

Dhan App Download कैसे करें?

सबसे पहले आपको Dhan App को आप Play store  और App Store से आसानी से Download कर सकते है, यदि आपको डाउनलोड करने में किसी तरह की समस्या हो रही है, तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Download कर सकते है।

  • सबसे अपने फ़ोन में प्ले स्टोर या एप्स स्टोर को open करें।
  • इसके बाद Search Bar में Dhan App टाइप कर सर्च करें।
  • इसके बाद आपके सामने धन ऐप दिखाई देगा, आपको Install Button पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही थोड़ी देर में Dhan App डाउनलोड हो जायेगा।

कुछ इस तरह से आप आसानी से ऊपर दिए गए Steps को फॉलो करके Dhan App को Download कर सकते है।

धन ट्रेडिंग ऐप में खाता खोलने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स।

धन ट्रेडिंग ऐप में डीमेट खाता खोलने के लिए आपके पास निम्न Document होने चाहिए।

  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • बैंक पासबुक/स्टेटमेंट (Bank Account Details)
  • फ़ोन नंबर (Mobile Number जो चालू हो)
  • ईमेल आईडी  ( Dhan App से रेगुलर update प्राप्त करने के लिए)
  • हस्ताक्षर  (आपने Signature जो आपने पैन कार्ड पर किये है)

धन ऐप में डीमेट अकाउंट कैसे खोलें?   How To Open Account In Dhan App

Dhan App में Demat Account खोलने के लिए अपने सभी Document के साथ निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले धन ऐप Download करने के ओपन करें।
  • इसके बाद आप अपने आधार कार्ड से लिंक अपना मोबाइल नंबर डालें और “Proceed to Next” पर क्लिक करें।
  • अब आपको सिक्यूरिटी के लिए Password Create करना है और Proceed to Next पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपनी Email ID डालें और Continue पर क्लिक करें, आपके Email ID पर एक Verification Code आएगा, जिसे डालकर ईमेल आईडी को वेरीफाई करें।
  • अब आपको “Finish KYC & onboarding Process” पर क्लिक करना है, उससे पहले यदि आपके पास “Referral Code” है तो “Have a Referral Code” में अपना कोड डाल सकते है।
  • इसके बाद आप सिक्यूरिटी के लिए 6 डिजिट का पिन बनाये और Proceed to Next पर क्लिक करें।
  • अगले पेज KYC के लिए अपने पैन कार्ड के सामने की फोटो लेकर अपलोड करना है, और Proceed with PAN Upload पर क्लिक करना है।
  • KYC प्रक्रिया पूरी होने के बाद, धन ऐप आपके KYC की जाँच करेगा, जिसमे लगभग 24 घंटे का समय लगता है। सबकुछ सही होने पर आपका Dhan Trading App ट्रेडिंग के लिए Active हो जायेगा।
  • अब आप धन ऐप में पैसे Add करके अपने Demat Account से Trading शुरू कर सकते है।

आप ऊपर दिए गए सिम्पल से Steps को फॉलो करके Dhan Trading App में अपना घर बैठे ऑनलाइन डीमेट अकाउंट खोल सकते है। और आप आसानी से Intraday और Delivery Trading और Option Trading शुरू कर सकते है।

धन ऐप में ट्रेडिंग कैसे करें (How to trade in Dhan App)

Dhan Trading App एक बहुत ही Advance Trading App  है, जिसमे Trading करने के लिए आपको बहुत ही बेहतरीन features मिलते है, जिसकी मदद से आपका ट्रेडिंग करना बहुत आसान हो जाता है। यदि आप Trading में नए है तो आपको सबसे पहले Trading सिखना चाहिए, उसके बाद ही Trading शुरू करना चाहिए।

Dhan App में Trading शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Demat Account खोलें, अकाउंट खोलने के लिए आप अपनी सुविधानुसार Web, Android Application या iOS प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है। अकाउंट खोलने की पूरी प्रोसेस ऊपर दी गयी है | 

Demat Account खोलने के बाद, आप अपने अनुसार रूपये ट्रेडिंग के लिए निवेश करना चाहते है। उसे UPI या Net Banking के माध्यम से  Dhan App Wallet में बैलेंस Add करे सकते है ।

अब आप एक शेयर की Watchlist बनायें, जिसमे अपनी पसंदीदा कंपनियों के Shares को Add करें। इसके बाद आप अपने Analysis के आधार पर कंपनी के शेयर को Intraday या Delivery Trading में खरीद और बेच सकते है। इसके अलावा यदि आप ज्यादा Risk  नहीं लेना चाहते है तो आप यहाँ सबसे आसान SIP में भी निवेश कर सकते है। और मोटा मुनाफा कमा सकते हैं | 

धन ऐप में पैसे कैसे डालें? (How to Add money/Fund   in Dhan App)

Dhan Trading App में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले Fund Add करना होता है। जिसके लिए आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई होना चाहिए, जो आपने KYC के समय कर दिया होगा। इसके बाद Net Banking (IMPS, RTGS, NEFT) या UPI के जरिये से पैसे जमा कर सकते है।

आप जितनी रूपये के साथ Investment शुरू करना चाहते है, उस राशी को Dhan Trading App में Deposit करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।

  • अपने धन अकाउंट में पैसे डालने के लिए सबसे पहले धन ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद Money के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको जितना पैसे ऐड करना है आप Add Money में डालकर Top-up Funds आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Fund Add करने कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे  UPI, Net Banking, IMPS, NEFT, RTGS, Fund Transfer.
  • आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी e-Payment विकल्प को क्लिक करके “Add Money to Account” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Payment Page पर Redirect कर दिया जायेगा।
  • इसके बाद आप अपने बैंक या UPI का यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Payment कर देना है।
  • Payment Successful होने के बाद, फंड आपके धन ट्रेडिंग ऐप में जमा कर दिया जाएगा।

कुछ इस तरह से आप Dhan Trading App में पैसे डालकर Trading शुरू कर सकते है।

Angel One App से पैसे कैसे कमाए (डेली 2000 रुपये)

धन ऐप में शेयर कैसे खरीदें (How to buy shares in Dhan App)

धन ऐप में शेयर खरीदने के लिए निचे दिये गए Steps को Follow करें।

  • सबसे पहले मोबाइल में Dhan Trading App खोलें।
  • इसके बाद Watchlist पर Click कर अपने सभी पसंदीदा Shares को Add कर लें।
  • अब आप जिस शेयर को Buy करना चाहते है उस पर Click करें।
  • इसके बाद ‘Buy’ ऑप्शन पर Click करें।
  • इसके बाद अगर आप Intraday Trading करना चाहते है, तो Trading पर Click करें और आगर आप Delivery Trading करना चाहते है तो Investing Option पर click करें।
  • अब जितना Stock खरीदना चाहते है, उसकी Quantity, Price, Order Type (Market/Limit/Trigger) select करके Buy option पर क्लिक करें।
  • Buy करने से पहले यदि आप यह देखना चाहते है कि एक शेयर खरीदने के लिए कितना Charges देना पड़ेगा, तो आप “Txn Estimator” पर क्लिक करके सभी चार्जेज और अमाउंट देख सकते है।
  • यदि आपने Order Type में Market सलेक्ट किया है, तो शेयर तुरंत Buy हो जायेगा, और यदि आप Limit या Trigger सलेक्ट किया तो आपने जिस कीमत पर अपने Share बुक किया वह Price आते ही आपका शेयर BUY हो जायेगा।
  • आपका Order Placed हुआ या नहीं, आप Order आप्शन क्लिक करके देख सकते है। आर्डर Execute हो जाने के बाद आप Position आप्शन पर क्लिक करके शेयर की पोजीशन देख सकते है।
  • यदि आपने आर्डर Intraday में किया है तो आपको मार्केट बंद होने से पहले अपने स्टॉक बेच होगा, यदि आप नहीं बेचते है तो आपका ब्रोकर आपकी पोजीशन को दोपहर 3:15 बजे Square Off कर देगा।
  • यदि आपने stock को Delivery Trading में ख़रीदा है तो आपका Stock Next दिन आपके Investment Portfolio में दिखाई देगा।

इस तरह से आप ऊपर दिए गए steps को follow करके Dhan Trading App में किसी भी शेयर को खरीद (Buy) सकते है।

धन ऐप में शेयर कैसे बेचें (How to sell shares in Dhan App)

ख़रीदे गए शेयर को बेचने (Sell) के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले धन ऐप खोलें।
  • इसके बाद Position आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप उस Share पर Click करें जिसे आप बेचना चाहते हैं।
  • इसके बाद आप Quantity, Price, और Order Type (Market/Limit) सलेक्ट करें।
  • अब Sell Order का विवरण डालने के बाद Sell आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका Order Placed हो जायेगा।
  • अब यदि आपने मार्केट सलेक्ट किया है तो आपका स्टॉक तुरंत Sell हो जायेगा और यदि आपने लिमिट या Trigger Price सलेक्ट किया है तो आपका भाव आने के बाद stock Sell हो जायेगा।

इस तरह से आप ऊपर दिए गए Steps को फॉलो करके Dhan App पर ख़रीदे गए स्टॉक को Sell कर सकते है।

धन ऐप से पैसे कैसे निकालें (How to withdraw money from Dhan App)

धन ब्रोकिंग ऐप से पैसे निकालने (Withdraw) के लिए निचे दिए गए steps को follow करें।

  • सबसे पहले अपने धन ट्रेडिंग ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद “Money”  ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Withdraw ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको जितने पैसे निकलने  (Withdraw) चाहते है, उसे लिखे | 
  • इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें और Confirm करें।

इसके बाद आपका पैसे आपके दिए गये Bank Account  में Dhan App द्वारा Transfar कर दिया जायेगा। इस तरह आप बड़ी ही आसानी से Dhan App से पैसे अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते है।

निष्कर्ष: Dhan App Kya Hai in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको “धन ट्रेडिंग ऐप क्या है” (Dhan App Kya Hai in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी है। और हम उम्मीद करते है कि Dhan App में स्टॉक कैसे ख़रीदे और बेचे आप अच्छे से समझ गए होंगे।

आपको यह post “धन ऐप क्या है और ट्रेडिंग कैसे करे” कैसी लगी हमें Comment Box में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा अगर आपके मन में Dhan App से सम्बंधित कोई अन्य सवाल है, तो आप हमें comment box में पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQ: Dhan App से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल।

Dhan App के फाउंडर / मालिक कौन है?

Dhan App के फाउंडर प्रवीन जाधव है।

धन ऐप की स्थापना कब हुई?

धन ऐप की स्थापना 8 नवम्बर 2021 को West Bengal में हुई थी।

क्या धन ट्रेडिंग ऐप सुरक्षित है?

हाँ, धन एक सेबी-पंजीकृत और विनियमित स्टॉक ब्रोकरेज फर्म है जो तकनीकी रूप से कुशल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करती है

हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

1 thought on “Dhan Trading App क्या है, इससे पैसे कैसे कमाएं? Dhan Trading App Review in Hindi 2024”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now