Aadhaar card : यदि आप अपने आधार कार्ड को घर बैठे अपडेट करना चाहते हैं इसमें आप आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि या लिंग जैसे जानकारी अपडेट कर सकते हैं. पहले यह सुविधा UIDAI ने बंद कर दी थी और उस समय ऑनलाइन केवल हम एड्रेस ही अपडेट कर सकते थे.
लेकिन अब एक बार फिर से UIDAI ने यह सुविधा शुरू कर दी है. आज के समय आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज बन गया है. जो लगभग सभी सरकारी लाभ, योजनाओं का लाभ लेने के लिए काम में आता है. आधार में 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है.
इसे समय के साथ अपडेट करना आवश्यक हो जाता है. यदि आप भी इसमें कुछ अपडेट करना चाहते हैं तो उसका तरीका नीचे बताया हुआ है.
इसके अलावा भी आप अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर भी आधार अपडेट कर सकते हैं.
How to Update Aadhaar Card Address, DOB, Mobile Number Online At Home
यदि आपका मोबाइल नंबर बंद, या खो गया है. तो आपको नये नंम्बर जुड़वाना आवश्यक है. आप मोबाइल नंबर को दो तरीकों से आधार पर अपडेट कर सकते हैं.
पहला तरीका ओटीपी के माध्यम से और दूसरा बिना ओटीपी माध्यम से दोनों तरीके हम नीचे बता रहे हैं.
Upstox Application से पैसे कैसे कमाए?इंटरनेट से पैसे कमाने के 15 तरीके- New TrickInstagram चलाकर पैसे कैसे कमाए 2021 मेंटेलीग्राम से पैसे कैसे कमाये?
OTP से आधार पर मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे
• सबसे पहले आपको आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://escuidai.gov.in/ को ओपन करना है.
• अब इसमें अपना मोबाइल नंबर डाले और कैप्चा भरकर Send OTP पर क्लिक कर देवे.
• फिर ओटीपी आने के बाद इसे दाई ओर दिए गए बॉक्स में डालें और Submit OTP & Proceed पर क्लिक करें. फिर आपके सामने अगला पेज खुलेगा अगले पेज पर अपडेट आधार पर क्लिक करें.
• अब आपके सामने आपका नाम, आधार नंबर, रेजिडेंस दिखाई देंगे टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं जैसे विकल्प दिखाई देंगे
अब यहाँ आप अनिवार्य विकल्पों को भरें और What Do You Want To Update सैक्शन पर मोबाइल नंबर को चुने
• जैसे ही अगला पेज खुलता है तो आप अब पेज पर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भर देवे. सभी जानकारी भरने के बाद Send OTP पर क्लिक करें और ओटीपी से वेरिफिकेशन करें.
• अब आप ध्यान से सभी जानकारी अंतिम बार फिर से चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें,
• इसके बाद आपको Appointment ID के साथ सक्सेस स्क्रीन मिलेगी.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
OTP के बिना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे
इसके लिए आपको आधार के ऑफिसियल एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर जाना होगा और वहां पर आधार अपडेट फॉर्म भरना होगा.
उसमें आपको अपना नया मोबाइल नंबर लिखना होगा. फिर आधार एग्जीक्यूटिव आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर कर लेगा और आपको एक स्लिप दे देगा.
instagram followers hack in Hindi – page Grow कैसे करें?
आधार कार्ड में Address कैसे चेंज करें
• सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां “Address Update Request ( Online)” के ऑप्शन पर क्लिक करें. आधार की वेबसाइट की लिंक निचे दी गयी हैं.
• अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, उसमें आपको नीचे स्क्रीन पर “Proceed” पर क्लिक करना होगा.
• अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, उसमें आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद “Send OTP” पर क्लिक कर देवे और सही कैप्चा भरे.
• फिर आपको यह पूछेगा कि आप अपना नया एड्रेस पिन कोड के द्वारा बदलना चाहते हैं या एड्रेस के द्वारा.
• आपको एड्रेस बदलने के लिए अपने एड्रेस का एक प्रूफ उपलब्ध करवाना होगा. फिर अंत में आपको BPO सर्विस प्रोवाइडर चुनना होगा और अंत में Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
• इसके बाद आपको आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एड्रेस चेंज होते ही मैसेज प्राप्त होगा. अब आप अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक करने के फायदे
अब तक हमने बात की आधार में मोबाइल नंबर जोड़ने की लेकिन इसके फायदे क्या हैं, यही सवाल आपके मन मे भी उठ रहा होगा तो चलिए बात करते हैं आधार में मोबाइल नंबर जोड़ने के फायदों की
• आधार को मोबाइल से लिंक करने के बाद आप aadhaar card से जुड़े सभी काम ऑनलाइन कर पाएंगे फिर वो चाहे एड्रेस चेंज कराना हो आधार को अपडेट कराना.
• ऐसी सभी सेवाएं जिसमें आधार की आवश्यकता पड़ती हो जैसे ITR का ऑनलाइन वैरिफिकेशन, ऑनलाइन OPD अपॉइंटमेंट आदि. जिस भी काम में आधार ऑथेन्टिकेशन की जरूरत होती है
वह सभी काम मोबाइल से आधार लिंक करने के बाद घर बैठे आसानी से हो जाएंगे.
• UIDAI द्वारा बनाई गई ऑफिशियल ऐप MAadhaar को इस्तेमाल कर पाएगें. MAadhaar ऐप की मदद से यूजर अपने स्मार्टफोन में आधार कार्ड लेकर चल सकते हैं
• मोबाइल आधार के जरिए यूजर स्मार्टफोन में आधार से जुड़ी हर एक जानकारी रख सकते हैं MAadhaar ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है,
• इससे आपको फिजिकल आधार कार्ड लेकर चलने की परेशानी बिल्कुल खत्म हो जायेगी.
• आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने के बाद आपको आधार से संबंधित सभी जानकारी Sms के जरिए मोबाइल पर मिल जाएगी.
आपके नजदीकी आधार केंद्र का पता लगाने का तरीका
नजदीकी आधार केंद्र का पता लगाने के लिए आपको अपने आधार में दिए QR कोड को स्कैन कीजिए या फिर UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in से यह जानकारी ले.
आधार को मोबाइल से लिंक करने के लिए आपको मात्र 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.