बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने रंगनाथ स्वामी मंदिर में अपने बॉयफ्रेंड और तमिल एक्टर सिद्धार्थ के साथ शादी कर ली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अदिति राव हैदरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के तेलंगाना के रंगनाथ स्वामी मंदिर में 7 फेरे ले लिए हैं, ये शादी इन्होने बहुत प्राइवेट रखी थी, जिसमे केवल उनके परिवार के सदस्य और कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए हैं।
अदिति का हैं, शाही परिवार से सम्बन्ध
इस शादी में तमिलनाडु के पुजारियों को बुलाया गया था, जिस मंदिर में शादी की गयी हैं वो वानरपार्थी में हैं। इस जगह से अदिति का खास कनेक्शन हैं, दरअसल इनके नाना वनरपंथी संस्थानम के आखरी शासक थे। इसके अलावा अदिति का तालुकात शाही परिवार से हैं।
अदिति अकबर हैदरी की परपोती हैं, जो की हैदराबाद के प्रधान मंत्री थे। उसके अलावा उनके चाचाजी मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी हैं, जो की आसाम के पूर्व राज्यपाल थे।
अदिति और सिद्धार्थ अपनी लाइफ को बहुत पर्सनल रखते हैं, इसी कारण से इन्होने अपनी शादी को बहुत गुपचुप रखा हैं। हालाँकि अभी तक इन्होने अपनी शादी की घोषणा नहीं की हैं।
अदिति 2021 से डेट कर रही हैं सिद्धार्थ को
अदिति राव और सिद्धार्थ ने साल 2021 में तेलुगु फिल्म “महासमुन्द्रम” में एक साथ काम किया था। तभी से इन दोनों की रिलेशनशिप सुर्खियों में हैं। इसके बाद ये दोनों कई बार एक साथ स्पॉट हुए, इन दोनों ने एक दूसरे के बर्थडे पर रोमांटिक पोस्ट किये। इसके अलावा इन्हे रील्स बनाते हुए भी देखा जा चूका हैं।
सिद्धार्थ ने पहली शादी की थी अपनी बचपन की दोस्त से
सिद्धार्थ ने 2003 में अपनी बचपन की दोस्त मेघना नारायण के साथ शादी कर ली थी। मेघना सिद्धार्थ की बचपन की दोस्त थी , ये दोनों दिल्ली में पड़ोस में रहते थे। मेघना और सिद्धार्थ की शादी ज्यादा साल नहीं चल पायी और 2006 में ये दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे। 2007 में सिद्धार्थ ने मेघना से तलाक ले लिया और ये दोनों अलग हो गए।
सिद्धार्थ ने “Lion King” फिल्म में दी थी अपनी आवाज
सिद्धार्थ ने अपने फ़िल्मी करियर के शुरुआत 2002 में तमिल फिल्म कन्नाथील मुथामित्तल “Kannathil Muthamittal” से की थी। इसके बाद सिद्धार्थ ने कई हिट फिल्मो में काम किया, इन्हे 2004 में तमिल फिल्म “Boys” के लिए बतौर Best New Actor इंटरनेशनल तमिल फिल्म अवार्ड मिला। इसके अलावा इन्हे 2007 में प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म “Rang De Basanti” के लिए IIFA Award मिला।
सिद्धार्थ ने 2019 में आयी “Lion King” फिल्म के तमिल वर्शन में फिल्म के मुख्य किरदार “सिम्भा” को अपनी आवाज दी।