Angel One App से पैसे कैसे कमाए (डेली 2000 रुपये)

Angel One App Se Paise Kaise Kamaye
Angel One App Se Paise Kaise Kamaye

Angel One App se paise kaise kamaye : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और नई पोस्ट के अंदर, आज हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं, Angel One App से पैसे कैसे कमाए ? और यह कैसे काम करता है इसे डाउनलोड करने का क्या तरीका है इसमें अकाउंट कैसे बनाएं से लेकर एंजेल वन एप से पैसे कमाने तक की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप देखने को मिलेगी, इसके लिए आप हमारी पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें।

दोस्तों आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करके पैसे से पैसा कमाने की जब बात आती है तो इसके लिए आज के समय में, Stock Market सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है जहां आप अपने पैसे से Stock Mutual Fund आदि किसी में पैसे इन्वेस्ट करते हैं लेकिन इन इन्वेस्टमेंट को शुरू करने के लिए आपको एक पैसे कमाने वाला ऐप की जरूरत होती है। तो आज मैं आप सभी को Angel One App के बारे में बताने वाला हूं।

वैसे तो स्टॉक मार्केट में आप बिना किसी अप की मदद से डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। लेकिन यह ऑफलाइन तरीका होता है। लेकिन आज मैं आप सभी को ऑनलाइन तरीका बताने वाला हूं जिसके लिए आप सभी को ऐप की आवश्यकता होगी।

Upstox से पैसे कैसे कमाए (रोजाना 1500 रुपये)

Angel One App क्या है?

Angel One इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म है। जहां पर आप अपने पैसे स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं। और यहां से आपको स्टॉक खरीदना हो या म्यूचुअल फंड खरीदना हो या फिर आप आईपीओ में पैसे निवेश करना हो आप इस ऐप की सहायता से घर बैठ कर सकते हैं।

अब आपको सबसे पहले Play Store से Angel One App Download करना होगा। इस ऐप में आपको अपना डिमैट अकाउंट ओपन करना है। बेसिकली इसके लिए आप सभी को कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी। जिसकी मदद से आप Angel One App पर फ्री में एकाउंट बना सकते है और यहाँ से Investment शुरू कर सकते है।इंटरनेट पर इस समय Investment के लिए जो भी App यहां मिल जाएगा इसमें आपको अच्छी-अच्छी सुविधा के साथ नए फीचर्स भी देखने को मिलते हैं यहां पर आपके अकाउंट बनाने का कोई भी पैसा नहीं लगता। और जो कुछ चार्जेस है भी वो सभी App से काभी कम है जिसकी जानकारी आपको नीचे विस्तार से दी जायेगी।

यह Angel One App पूरी तरह सुरक्षित और इस प्लेटफार्म के माध्यम से पैसे इन्वेस्ट करना काफी आसान है।

Application NameAngel One: Stock Demat & IPO 
Size40 MB
Rating4.1
Review2K+
Download10 Million Plus
Required OSAndroid 4.4 And UP
Launch Date8 August 1996
Refer Price₹500 Gift Voucher
Account Opening Charge₹0
Released On11 December 2015

दोस्तों अभी तक स्टॉक मार्केट के इन्वेस्टमेंट के बारे में अगर आप कुछ भी नहीं जानते हैं तो यह एक इन्वेस्टमेंट है जहां आप अपने पैसे को म्युचुअल फंड, आईपीओ, गोल्ड या स्टॉक मार्केट आदि में आप निवेश कर सकते हैं। करते है जहाँ आपको सबसे रिटर्न मिलता है जहाँ आप अपने पैसे से पैसे कमा सकते है। अगर हम Angel One App से अगर हम पैसे कमाने की बात करे तो, यहाँ आप Gold , IPO, Mutual Fund, Stock आदि में इनवेस्टमेंट करके पैसे कमाने के साथ Refer करके पैसे कमा सकते है, जिसमें पर Refer ₹2000 से ₹5000 रूपये तक Creche Card मिलता है।

Angel One App से पैसे कैसे कमाए

Angel One App में पैसे कमाने के लिए आपको यह समझना होगा कि Angel One App आपको पैसे किस प्रकार देता है मतलब इसमें पैसे कमाने के कितने तरीके है जिसे आप Use कर सकते है और पैसे कमा सकते है। तो यहाँ जो Angel One App से पैसे कमाने तरीके मुख्य रूप से दो ही तरीके है पहला आप इन्वेस्टमेंट करेंगे पैसे वहां से भी कमा सकते हैं और रेफरल करने के बाद भी आपको पैसे मिलते हैं।

यहां आप इन्वेस्टमेंट में तीन तरह की इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं पहले आईपीओ म्युचुअल फंड और स्टॉक के अंदर आपको अलग – अगल रिटर्न मिलता है।तो आइए अब हम इन तरीको को थोडा़ विस्तार से जानते है कि इसके लिए आपको क्या करना होगा और किसमें कितना रिटर्न मिलेगा और किस प्रकार मिलेगा।

Angel One में ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

एंजेल वन में पहला तरीका ट्रेडिंग करके कमाने का है, और दूसरा तरीका एंजेल वन अप की मदद से आप किसी भी कंपनी के शेर को बाय कर सकते हैं और उसे लंबे समय तक होल्ड करके भी रख सकते हैं। जब उस शेयर के प्राइज बढ जाते है तब आप उस शेयर को सेल करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है।

लेकिन यहाँ Trading करने से पहले आप इसके बारे में अच्छी तरह से नॉलेज ले ले क्योंकि यहां जितना आपको लाभ है उतना ही आपको हानि होने की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि यहां शेर के प्राइस बढ़ेगा या घटेगा टोटल Stock Market के ऊपर निर्भर है। जो कभी भी ऊपर जा सकता है या नीचे भी आ सकता है मतलब यहाँ फायदा और नुकसान दोनो की संभावना रहती है जिसमें आपको 20 से 25% तक रिटर्न भी मिल सकता है या फिर इससे ज्यादा % आप नुकसान में भी जा सकते है।

Angel One में म्युचुअल फंड से पैसे कमाए

म्युचुअल फंड भी स्टॉक की ही जैसा है, लेकिन यहां आपको कोई स्टॉक खरीदने या बेचना नहीं है यहां आप एक फिक्स कीमत पर जमा कर सकते हैं और उसका अमाउंट पर आपको Stock Market के उतार – चड़ाव के हिसाब से रिटर्न मिलता है जिससे आप Angel One App से पैसे कमाते है। यहाँ आप एक बार में कोई फिक्स प्रिंस किसी भी कंपनी के म्युचुअल फंड के अंदर निवेश कर सकते हैं या फिर आप हर रोज या आप किसी महीने में या कई सालों में आप फिक्स प्राइस जमा कर सकते हैं।

जिनको आम भाषा में Mutual Fund Sip लेना कहते है।यहाँ भी उतना ही रिक्स है जिसका Stock में है क्योकि मार्केट कभी भी Up -Down हो सकता है जिसके हिसाब से आपका फायदा या नुकसान होता है यहाँ भी आपको 15 से 20% रिटर्न मिलता है जो टोटल मार्केट के ऊपर ही डिपेंड है।

IPO से Angel One में पैसे कमाए?

दोस्तों आपको भी एंजेल वन से किसी आईपीओ में पैसे निवेश करना है तो इसके लिए आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं आपको एक अच्छा प्रॉफिट हो सकता है, लेकिन जब आपके द्वारा अप्लाई किये गये IPO का Allotment हो जीता है तो आप Angel One के माध्यम से आपको इससे अच्छा पैसा मिलता है।उदाहरण के लिए जैसे आप आज किसी आईपीओ में आवेदन करते हैं तो आपको लगभग 15 को मिल जाता है तो इसके शेयर एमाउंट से आप ऑस्टिन अनुपात 2 से 5 – 6 हजार या इससे और भी अधिक आप पैसे कमा सकते हैं।

Angel One App se paise kaise kamaye

Angel One Referral से पैसे कमाए

एंजेल वन में रेफरल और अर्न करके भी बहुत अच्छा पैसा निकाल सकते हैं यहां रेफरल और भी 2000 से 5000 रेफरल कमीशन भी आपको मिल जाता है। अगर आप दस लोगो को भी दिन में रेफर कर पाते है तो आप बहुत बड़ा एमाउंट कमा सकते है ।

यहाँ रेफरल से भी पैसे कमाने के कई बिकल्प है जैसे आप किसी को भी अगर आप यह रेफरल करते हैं, तो आपको भी पैसे मिलते हैं जब आप पहली बार एंजेल वन अप का अकाउंट बनाएंगे तो आपको भी रेफरल कमिशन मिलता है ।

Angel One App डाउनलोड करने के लिए निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करे | 

Angel One App में Signup करके कमाए?

साइन अप करने पर भी आपको कमीशन मिलते हैं एंजल वन किसी के रेफर लिंक से अगर आप डाउनलोड करते हैं इसमें अपना नया अकाउंट बनाते हैं तब आप पूरी तरह सक्सेसफुल अकाउंट ओपन कर लेते है तब आपको Sign Up कमीशन मिलता है।
यहाँ जो कमीशन है वो 2000 से 5000 रूपये ही है जो स्क्रेच कार्ड के रूप में मिलता है तो इस तरह आप Sign up करके भी Angel One App से एक बार पैसे कमा सकते है।

Top 10 Business Ideas In Hindi : शुरू करके कर सकते हैं बंपर कमाई

Refer And Earn करके पैसे कमाए

आपके अकाउंट अच्छी तरह ओपन हो जाता है तो आपके इस नए अकाउंट में रेफरल कोड मिलता है जिसे आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास शेयर करना है जो भी इस लिंक पर Click करके Angel One App को डॉउनलोड करके इसका एकाउंट बनायेगा आपको रेफरल कमीशन मिलेगा। यहाँ कमीशन वही है जो आपको ऊपर कई बार बता चुका हूं लेकिन यहाँ आप अनलिमिटेड लोगो को रेफर कर सकते है और अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है जो Angel One से पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका है।

निष्कर्ष (Conclusion) Angel One Se Paise Kaise Kamaye

इस पोस्ट में आपको Angel One App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताएं हैं। जिन से आप आसानी से पैसे कमा सकते हो। अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट किए हुए पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप इस ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा हो, तो आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. इससे जुड़े अगर आपका कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं। में आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करुगा |

हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

1 thought on “Angel One App से पैसे कैसे कमाए (डेली 2000 रुपये)”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now