Bolero HD 2023 वेरिएंट मार्केट में मचा रहा भौकाल, पिछले वैरिएंट से हैं, बहुत ज्यादा एडवांस्ड और शक्तिशाली

New Bolero HD model : महिंद्रा कम्पनी ने अभी हाल ही में अपनी प्रसिद्ध गाड़ी बोलेरो पिकअप का HD वर्शन लांच कर दिया हैं, यह वर्शन TATA YODHA 2.0 को टक्कर देने के लिए बनाया गया हैं. Bolero HD की पेलोड क्षमता 2000 KG (2 टन) हैं. इसके बावजूद ये गाड़ी 15 KM/Ltr. का एवरेज देती हैं.

Mahindra Bolero HD 2023 model
Mahindra Bolero HD 2023 model

New Bolero HD model features:

Mahindra Bolero Pickup HD 2023 : महिंद्रा ने बोलेरो के दो वर्शन लांच किये हैं 1.7 और 2.0, 1.7 वर्शन की कीमत 925000 हैं और 2.0 वर्शन की कीमत 1033000 रूपये हैं. 2.0 वर्शन में महिंद्रा ने बहुत कमाल किया हैं, यह वर्शन दो मॉडल Base LXI और VXI में आता हैं.इन दोनों वर्शन के बीच लगभग 25000 का फर्क आता हैं.

इस गाड़ी में पावर स्टेयरिंग आता हैं , जिसकी मदद से आप इसे आसानी से एक हाथ की मदद से मोड़ सकते हैं। इससे आपके हाथो को बहुत आराम मिलेगा।

VXI वर्शन में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स आते हैं, जैसे ड्राइवर की सीट की आप हाइट एडजस्ट कर सकते हो, इसके अलावा आपको इसमें ब्लूटूथ कनेक्टेड imax टेक्नोलॉजी वाला डिस्प्ले मिलता हैं, जिसमे आप GPS, गाड़ी की इकॉनमी, गाड़ी की ट्रिप डिटेल्स जैसे अभी गाड़ी कँहा हैं, यह पता कर सकते हैं.

इसके अलावा आगे फ्रंट ग्रिल में सिल्वर डिज़ाइन दी गयी हैं, जो की बहुत सुन्दर लगता हैं, इस गाड़ी का डाला 10 फ़ीट का हैं, साथ ही इसमें साइड में एक्सीडेंट के दौरान बाइक सवार गाड़ी के नीचे नहीं आये, उसे रोकने के लिए ग्रिल लगी हुई हैं.

इस गाड़ी में चढ़ने के लिए एक प्रॉपर लोहे का स्टैंड दिया हुआ हैं, इसके साथ ही इसके साइड मिरर साइज में बड़े हैं. जो की गाड़ी को मोड़ने में बहुत ज्यादा मदद करते हैं.

इन 12 सबसे अच्छी बचत योजनाओ से करे अपना भविष्य सुरक्षित | 12 best govt saving scheme

Curved display Phone : वो भी 13 हजार से कम में जल्दी करो कही मौका हाथ से नही निकल जाये

New Bolero HD model engine:

यह Turbo Charge 2523 CC के BS6 इंजन के साथ आती हैं, 80 हॉर्स पावर की आपको इसमें जान मिलती हैं. और 220 NM का टॉर्क मिलता हैं. साथ ही इसमें आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलता हैं.

इस गाड़ी में और डीजल गाड़ी की तरह Ad Blue नहीं डालना पड़ता, जिससे खर्चा कम आता हैं. इसके अलावा इसके इंजन बोनेट में लाइट दी गयी हैं जिससे रात में भी आप इंजन को सही तरीके से देख कर उसमे आयी खराबी को सही कर सकते हैं.

इस गाड़ी में 220 NM का टॉर्क मिलता हैं, जिस वजह से ये स्पीड बहुत जल्दी पकड़ती हैं।

इस गाड़ी की फ्यूल इकॉनमी बहुत अच्छी हैं। अगर आप इसे सही तरीके से चलाते हैं तो यह आपको 1 Ltr डीजल में 15 km से भी ज्यादा का एवरेज देगी।

जिस तरह से इस गाड़ी का नाम हैं, यह गाड़ी बहुत शानदार Pickup और Silent Engine के साथ आती हैं। क्यूंकि यह कमर्शियल वाहन हैं, इसलिए इसकी टॉप स्पीड 80 Km/Hr पर लॉक की गयी हैं। आप इसे 80 से ऊपर नहीं भगा सकते हैं।

Gravton Quanta: इलेक्ट्रिक स्कूटी 320 km रेंज और 70 km/hr स्पीड | कीमत सिर्फ 95000 रु

New Bolero HD model interior:

Mahindra Bolero HD interior
Mahindra Bolero HD interior

नई महिंदा बोलेरो HD D+2 पासिंग के लिए आती हैं. यानि आप गाड़ी में ड्राइवर के अलावा 2 और लोगो को बैठा सकते हो आपका कोई भी चालान नहीं कटेगा। इसके अलावा आप इसमें ड्राइवर सीट को हाइट के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.

इसमें पूरा डिजिटल कंसोल मिलता हैं। साथ ही इस गाड़ी में आपको ब्लूटूथ कनेक्टेड imax टेक्नोलॉजी वाला एक टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता हैं, जिसकी मदद से आप म्यूजिक कण्ट्रोल से लेकर गाड़ी की इकॉनमी, ट्रिप डिटेल्स जैसे फीचर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस गाड़ी में AC नहीं आता हैं, लेकिन ब्लोअर आता हैं जो की बहुत तेज हवा फेकता हैं। इसके अलावा केबिन में वेंटिलेशन बहुत अच्छा बना रहता हैं, जिससे केबिन गर्मियों में ठंडा रहता हैं।

इस गाड़ी में फ़ोन चार्जिंग के लिए जगह , ग्रैब हैंडल , लेदर सीट, पैसेंजर साइड में बॉक्स दिया गया हैं, जिसमे आप सामान रख कर ताला लगा सकते हैं। इस गाड़ी में पिछली बोलेरो की तुलना में बहुत ज्यादा प्रीमियम फीचर्स दिए हुए हैं।

हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now