Curved display Phone : वो भी 13 हजार से कम में जल्दी करो कही मौका हाथ से नही निकल जाये

Curved display Phone under 13000

अभी Curved display Phone का जमाना आ चूका हैं और हर कोई इन्हें खरीदना चाहता हैं, लेकिन अगर आपको Curved display वाला Phone खरीदना हैं तो आपका बजट भी लगभग 18000 से ऊपर होना चाहिए,

लेकिन अभी फेस्टिवल सेल में आप यही curved smartphone 14000 से भी कम में खरीद सकते हैं,

Itel S23 Plus

itel s23 plus featues

itel ने अपना curved display वाला smartphone मार्केट में उतार दिया हैं, और इसकी शुरुआती कीमत इन्होने 14000 रूपये रखी हैं.

14000 में ये phone आपको बहुत ही बेहतरीन प्रीमियम smartphone वाले फीचर दे रहा हैं, जैसे : Curved Amoled Display, In Display Fingerprint, NFC, 50 MP dual camera आदि.

अगर आपका बजट 14000 है तो आपको एक बार ये phone जरुर देखना चाहिए, चलिए इसके फीचर की बात करे

2 साल वारंटी और डिस्प्ले टूटने पर बदलने के गारंटी

ये phone 2 साल की वारंटी के साथ आता हैं, यानि अगर 2 साल में इस phone में कोई खराबी आती हैं तो कम्पनी आपको इसे फ्री में रिपेयर करके देगी.

इसके साथ ही one time display replacement वारंटी की वजह से अगर इस फ़ोन की display टूट जाती हैं या फिर उसमे कोई भी खराबी आती हैं,तो आप पूरी display चेंज करवा सकते हैं.

इन दो वारंटी की वजह से यह phone खरीदने के बाद आपको 2 साल तक चिंता करने की कोई जरूरत नही हैं, ज्यादातर लोग अपने phone को 2 साल तक ही इस्तेमाल करते हैं. इसलिए ये एक अच्छा आप्शन हैं.

Body और Build quality

ये phone बहुत पतला और दिखने में बहुत ही Premium quality का हैं, इसमें 5000 mah की बैटरी हैं फिर भी इसकी thickness 7.9 mm हैं. इसलिए अगर आप कम दाम में एक अच्छा दिखने वाला phone खरीदना चाहते हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं.

Curved Display

ये फ़ोन 6.78 inches Curved Amoled Display के साथ आता हैं, जिसकी clarity और viewing angle बहुत अच्छे हैं. आपको इस phone में YouTube Video देखने में बहुत मजा आएगा.

इस phone की display 60HZ रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं, जो की अभी करंट आ रहे फोन के तुलना में कम हैं.लेकिन इस phone में bezel बहुत कम हैं

50MP Back & 32MP Front Camera

इस phone में बेक साइड में 50MP Ai dual camera हैं, जो की इस कीमत के मुताबिक अच्छी फोटो लेता हैं, ये कैमरा Normal Sun light में अच्छी फोटो खिचता हैं,

लेकिन ज्यादा रोशनी में और night mode में इसकी परफॉरमेंस average से कम हैं. अगर आप normalफोटोग्राफी करते हैं तो यह phone आपके लिए अच्छा आप्शन हैं.

इस phone में 32MP का Selfie camera हैं, जो की sharp फोटो खिचता हैं.

In Display Fingerprint Sensor

इस phone के कीमत 13000 हैं लेकिन फिर भी कम्पनी ने इस phone की display के अन्दर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हैं, इस सेंसर का टच रिस्पांस बहुत अच्छा हैं, इसलिए ये बहुत जल्दी अनलॉक हो जाता हैं.

Ai असिस्टेंट की मदद से करवाए हर काम

इस phone में Aviana नाम से असिस्टेंट पाया जाता हैं, जो की ChatGPT से इंटीग्रेटेड हैं जिसकी मदद से आप बहुत कुछ टास्क आसानी से करवा सकते हैं.

PROCESSOR और RAM

यह phone Unisoc T616 प्रोसेसर और 16GB RAM के साथ आता हैं , जो की आपको Normal Task में अच्छी परफॉरमेंस देगा.

ये प्रोसेसर Gaming के लिए नही हैं, इसलिए अगर आप Gaming के लिए इस फ़ोन को खरीदने का सोच रहे हैं तो यह गलत डिसिशन शाबित होगा.

Extra Features

NFC Sensor

यह फ़ोन NFC Sensor के साथ आता हैं, जिसकी मदद से आप mobile को Touch करके पेमेंट कर सकते हैं, इसके साथ ही आप आप NFC कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते है.

Aviana ChatGPT

इस phone में Aviana नाम का एडवांस्ड असिस्टेंट हैं, जो की ChatGPT से इंटीग्रेटेड हैं. कम्पनी दावा करती हैं की यह Ai असिस्टेंट Human की तरह आपके सारे Task करने में मदद करेंगे.

pm kisan samman nidhi yojana 2023 | हर किसान को मिलेगा 4000

Conclusion

itel S 23+ Curved Display Phone किसे खरीदना चाहिए?

itel S 23+ स्मार्टफोन उन लोगो को खरीदना चाहिए, जो सामान्य यूजर हैं यानि जो अपने फ़ोन से ज्यादा हैवी टास्क नही करते हैं. केवल सोशल मीडिया, विडियो देखना आदि के लिए करते हैं.

अगर आप ये phone खरीदना चाहते हैं, तो नीचे क्लिक करके खरीद सकते हैं

itel S 23+ ख़रीदे

हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now