exter vs fronx : अगर आप बजट कार खरीदने की सोच रहे है, तो आपने Maruti Fronx और Hyundai Exter को जरूर देखा होगा। ये दोनों गाड़ी बजट सेगमेंट कार में अभी मार्केट में धूम मचा रही हैं। हालाँकि Maruti Fronx, Hyundai Exter से 1.5 लाख रूपये महंगी हैं लेकिन फिर भी ये गाड़ी Fronx को अच्छी टक्कर देती हैं।
चलिए देखते हैं इनके फीचर्स और सेफ्टी के बारे में आखिर कौन हैं? ऑटो इंडस्ट्री का असली गुंडा
Fronx का इंजन देता हैं, बेहतरीन माइलेज
Maruti Fronx और Hyundai Exter दोनों 1197 cc के इंजन के साथ आती हैं। लेकिन दोनों गाड़ी में आपको इंजन के वैरिएंट अलग-अलग देखने को मिलते हैं। जहाँ फ्रॉन्क्स में 1.2L Dual Jet, Dual VVT इंजन आता हैं वही एक्सटेर में 1.2 Kappa इंजन आता हैं।
हालाँकि दोनों कम्पनिया अपने इंजन को बेहतरीन बताती हैं, लेकिन फ्रॉन्क्स में 1.2L Dual Jet, Dual VVT इंजन होने की वजह से इसकी थर्मल एफिशिएंसी अच्छी हैं जिससे इसकी परफॉरमेंस और माइलेज बढ़ जाता हैं।
दोनों गाड़ियों में 4 सिलेंडर आते हैं, लेकिन Hyundai Exter में आपको टॉर्क 113.8 Nm @ 4000 rpm, और Maruti Fronx में आपको टॉर्क 113 Nm @ 4400 rpm मिलता हैं।
Hyundai Exter में आपको टॉप स्पीड 150 kmph और माइलेज 19.4 kmpl मिलता हैं, जबकि Maruti Fronx की टॉप स्पीड 160 kmph और माइलेज 21.79 kmpl हैं।
लक्सरी में हैं कौन आगे?
अगर दोनों गाड़ी के कम्फर्ट की बात करे तो Maruti की Fronx सीधे विजेता हैं लेकिन इन दोनों गाड़ियों में 1.5 लाख रूपये का फर्क भी हैं। तो देखते हैं आखिर 1.5 लाख रूपये ज्यादा लेकर मारुती क्या फीचर एक्स्ट्रा दे रही हैं?
मारुती फ्रॉन्क्स में आपको Automatic climate control, Vanity Mirrors on Sun Visors,Adjustable steering,Rear Middle Head Rest, Rear Defogger, front&rear power window जैसे फीचर्स मिलेंगे लेकिन इसमें से बेसिक फीचर्स की बात करे तो वो इस कीमत पर फिर भी मिसिंग हैं।
अगर हुंडई एक्सटेर की बात करे तो इसमें बहुत से ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो की मारुती फ्रॉन्क्स में नहीं हैं जैसे : Low Fuel Level Warning, Apple CarPlay, Infotainment Screen, Multifunction Steering Wheel, आदि ये बिलकुल बेसिक फीचर हैं, जो की फ्रॉन्क्स को अपने बेस वैरिएंट में देना चाहिए था।
अगर आप फॅमिली गाड़ी के बारे में सोच रहे हैं तो Hyundai Exter आपको ज्यादा कम्फर्ट देगी क्यूंकि इसमें आपको 391 Ltr का बूट स्पेस मिलेगा जबकि Maruti Fronx का बूट स्पेस केवल 308 Ltr ही हैं, इसलिए एक्सटेर ज्यादा स्पेसियस गाड़ी हैं।
exter vs fronx : कौनसी गाड़ी में रहेंगे आप ज्यादा सिक्योर?
हालाँकि हुंडई एक्सटेर की कीमत फ्रॉन्क्स से डेढ़ लाख रूपये कम हैं, लेकिन ये सेफ्टी में फ्रॉन्क्स को अपनी कीमत के हिसाब से पीछे छोड़ देती हैं। मारुती 2024 में भी अपनी गाड़ी के बेस वैरिएंट में 2 एयर बैग दे रहा हैं, जबकि 1.5 लाख रूपये सस्ती एक्सटेर 6 एयर बैग दे रही हैं।
मारुती फ्रॉन्क्स में 6 एयर बैग नहीं हैं, लेकिन ये बहुत सारे फीचर्स हुंडई एक्सटेर से ज्यादा देती हैं जैसे : EBA (Electronic Brake Assist), ESP (Electronic Stability Program), ASR / Traction Control
दोनों गाड़ियों की ऑन रोड प्राइस
दोनों गाड़ियों के बेस वैरिएंट की अगर बात करे तो हालाँकि हुंडई एक्सटेर के बेस वैरिएंट के एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रूपये हैं और इसकी कुल ऑन रोड प्राइस 7.24 लाख रूपये हैं और इसके टॉप वैरिएंट की ऑन रोड कीमत 12.11 लाख रूपये हैं।
वहीं फ्रॉन्क्स के बेस वैरिएंट की ऑन रोड कीमत 8.62 लाख रूपये हैं और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 14.97 लाख रूपये हैं।
Read More : Maruti Suzuki Fronx 2024 : हील होल्ड और ऑटो स्टार्ट के साथ मिल रही हैं इतने कम दामों में
Read More : Suzuki Grand Vitara CNG : 90 रूपये में 26 Km चलेगी यह SUV