Flipkart Se Paise Kaise Kamaye Best Way : क्या आप जानते हैं? Amazon की तरह, Flipkart भी कई मौके प्रदान करता हैं पैसे कमाने के लिए। लेकिन गूगल पर Amazon के मुकाबले कम जानकारी मिलती हैं Flipkart से पैसे कमाने के तरीके के बारे में।
Amazon के जैसे, Flipkart के भी कई प्रोग्राम होते हैं जैसे Flipkart Seller, Flipkart Affiliate, जो हमें हर महीने घर बैठे लाखो रूपये कमाने का अवसर देते हैं। इस आर्टिकल में, 8 ऐसे दमदार प्रोग्रामों के बारे में जानकारी दी गयी हैं, जिनकी मदद से आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Flipkart से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 मे (Flipkart Se Paise Kaise Kamaye Best Way)
Flipkart से घर बैठे पैसे कमाने के लिए, आपको इन तरीको को फॉलो करना हैं। इनकी पूरी जानकारी आपको नीचे डिटेल में दी गयी हैं।
- फ्लिपकार्ट सेलर प्रोग्राम (Flipkart Seller Program):
- फ्लिपकार्ट पर एक सेलर की तरह रजिस्टर करके अपने उत्पाद बेचे। .
- इसकी मदद से बहुत सारे कस्टमर से जुड़ पाएंगे और मोटा पैसा कमाएंगे।
- फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम (Flipkart Affiliate Marketing):
- फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करे।
- फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट प्रोमोट करो और हर सेल पर कमीशन कमाओ।
- फ्लिपकार्ट ड्रॉपशिप्पिंग (Flipkart Dropshipping):
- एक ड्राप शिप्पर के तौर पर फ्लिपकार्ट पर अकाउंट बनाये।
- उत्पाद बेचो बिना किसी गोदाम की चिंता के Flipkart खुद आपके उत्पादों का रखरखाव और डिलीवरी देखेगा।
- फ्लिपकार्ट प्ले एंड विन (Flipkart Play and Win):
- फ्लिपकार्ट प्ले एंड अर्न में भाग लो और पॉइंट जीतो
- जीते हुए पॉइंट को रिवॉर्ड और कूपन में बदल लो
- फ्लिपकार्ट डिलीवरी पार्टनर (Flipkart Delivery Partner):
- फ्लिपकार्ट पर अपनी बाइक को रजिस्टर कीजिये
- डिलीवरी पार्टनर बनकर अच्छी कमाई कीजिये
- फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्लान (Flipkart Smart Upgrade Plan):
- फ्लिपकार्ट पर नया स्मार्टफोन खरीदते वक़्त स्मार्ट अपग्रेड ऑप्शन का इस्तेमाल करे
- अपने पुराने डिवाइस के बदले एक अच्छा एक्सचेंज डिस्काउंट ले
- फ्लिपकार्ट होलसेल (Flipkart Wholesale)
- फ्लिपकार्ट से होलसेल रेट में प्रोडक्ट खरीदो
- उन्हें बाहर या अन्य प्लेटफार्म पर अच्छे डिस्काउंट में बेचो
- फ्लिपकार्ट री सेलिंग (Flipkart Trading and Reselling):
- फ्लिपकार्ट के री सेलर प्लेटफार्म Shopsy पर अकाउंट बनाये
- पुराने फ़ोन को फ्लिपकार्ट पर बेचे
Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024 | कम फॉलोवर्स में भी छापे महीने के 1 लाख रूपये
# फ्लिपकार्ट सेलर प्रोग्राम (Flipkart Seller Program):
आपको सबसे पहले अपना सेलर अकाउंट बनाना पड़ेगा इसके लिए आप seller.flipkart.com पर जाये इसमें आपके फॉर्म को रिव्यू करने के बाद अकाउंट बन जायेगा जिसके बाद आप प्रोडक्ट की फोटो और उसकी जानकारी भर सकते हैं।
जब भी आपके सामान का आर्डर आएगा फ्लिपकार्ट आपको फोरवर्ड कर देगा और आपसे सामान उसका ऐजेंट ले जाएगा और आगे डिलीवर कर देगा ।
किसी भी ई कॉमर्स साईट पर आप जितने भी प्रोडक्ट देखते हैं वो उनके नही होंते बल्कि वह दुकानदार के होते है। साईट का काम सिर्फ आपके प्रोडक्ट को बेचना और निश्चित जगह पहुचाना होता हैं। अगर आप भी अपना सामान ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो नीचे दी गयी बातो को ध्यान से पढ़े।
फ्लिपकार्ट पर अपने सामान की बिक्री बढ़ाने के लिए सबसे अच्छी टिप्स
1. सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात आपको अपने प्रोडक्ट के फोटो की क्वालिटी सबसे अच्छी रखनी हैं।
2. आपको अपने प्रोडक्ट को हमेशा तैयार रखना जिससे आगे डिलीवर होने में कम समय लगे।
3. आपको अपने प्रोडक्ट का नाम और डिस्क्रिप्शन जरूर डालना है और अगर हो सके तो रिव्यू भी शेयर कीजिए
4. आपको अपने प्रोडक्ट की क़्वालिटी पर भी ध्यान देना है जिससे उसके रिटर्न होने के चांस कम हो जाये ।
5. आप कुछ दिन लगातार काम करोगे तो कस्टमर्स के रिव्यू भी आयेंगे ओर आपको रेंटिंग भी देगे इससे आपकी बिक्री भी जल्दी से बढेंगी
Google Internship 2024 : गूगल में काम करने का सुनहरा मौका, जल्दी से अप्लाई कर दो
# फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम (Flipkart Affiliate Marketing):
सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट का एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा इसके बाद प्रोडक्ट को शेयर करना है, वहाँ से जितने सेल होंगे उतना कमीशन आपके फ्लिपकार्ट अकाउंट में जमा होते जायेगे वहां से आप बैंक ट्रांसफर कर सकते है।
फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम (Flipkart Affiliate Marketing) में कैसे रजिस्टर करे?
फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम की वेबसाइट affiliate.flipkart.com पर जाएं।
साइन अप करें: इसके बाद “साइन अप” बटन पर क्लिक करें। आपको अपना नाम, ईमेल पता, वेबसाइट URL (अगर हो ) और अन्य जानकारी भरनी होगी।
रजिस्ट्रेशन फार्म भरे : बिलकुल सही जानकारी के साथ आप रजिस्ट्रेशन फार्म को भरे। सुनिश्चित करें कि आप एफिलिएट प्रोग्राम की नियम और शर्तों को पढ़ें और स्वीकार करें।
अपने अकाउंट को वेरीफाई करें: रजिस्ट्रेशन करने के बाद , आपको अपना ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है।
अप्रूवल का इंतजार करे : एक बार आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होने के बाद फ्लिपकार्ट आपका रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक करके आपको अप्रूवल देगी।
एफिलिएट डैशबोर्ड तक पहुंचें: अप्रूवल मिलने के बाद, आपको फ्लिपकार्ट एफिलिएट डैशबोर्ड का एक्सिस मिल जायेगा। यहां, आप एफिलिएट लिंक उत्पन्न कर सकते हैं, अपनी कमाई को ट्रैक कर सकते हैं।
एफिलिएट लिंक उत्पन्न करें और पैसे कमाएँ : अब आप जिस प्रोडक्ट का एफिलिएट करना चाहते हैं, उसका एफिलिएट लिंक बनाये और उसे अलग अलग तरीके से बेचे और पैसा कमाएँ।
# फ्लिपकार्ट ड्रॉपशिपिंग (Flipkart Drop shipping):
ड्रॉपशिपिंग में आप एक वेबसाइट के उत्पाद को उठाकर उस पर अपना कमीशन जोड़कर इसे किसी अन्य ई कॉमर्स पर प्लेटफार्म पर बेच देते हैं।
फ्लिपकार्ट ड्रॉपशिपिंग के लिए आपको फ्लिपकार्ट पर एक सेलर अकाउंट बनाना हैं। इसके साथ ही आपको कुछ अन्य प्लेटफार्म जंहा से आप ड्रॉपशिपिंग के लिए उत्पाद उठाएंगे उन पर अकाउंट बनाना हैं। जैसे : Shopify, DSers–AliExpress Dropshipping, Zendrop .
ड्रॉपशिपिंग एक ऐसा धंधा हैं, जिसमे आपको ना तो अपने सामान को रखने के लिए इन्वेंटरी की जरुरत हैं और ना ही आपको अपने सामान को आपके कस्टमर को डिलीवर करने की कोई चिंता करनी हैं। यह पूरा काम आप जिन कंपनी के लिए ड्रॉपशिपिंग कर रहे हैं, वो करेंगे।
# फ्लिपकार्ट प्ले एंड विन (Flipkart Play and Win):
फ्लिपकार्ट प्ले एंड विन में फ्लिपकार्ट अपनी तरफ से बहुत सारे कांटेस्ट चलाता है। जिसमे फ्लिपकार्ट बहुत सारे गेम्स और क्विज कम्पटीशन करवाता हैं। इन कांटेस्ट में जितने वाले को टिकट मिलती हैं। आप इसमें ज्यादा से ज्यादा कांटेस्ट जीत कर ज्यादा से ज्यादा टिकट कलेक्ट कीजिये। जब आपके पास अच्छी खासी टिकट हो जाएगी तो आप इनसे डिस्काउंट कूपन और फ्री प्रोडक्ट ले सकते हैं। अब इन प्रोडक्ट को आप अपने दोस्तों या जरुरतमंद को बेच कर पैसा कमा सकते हैं।
# फ्लिपकार्ट डिलीवरी पार्टनर (Flipkart Delivery Partner):
फ्लिपकार्ट डिलीवरी पार्टनर बनकर आप घंटो के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं। फ्लिपकार्ट अपने सभी आर्डर की डिलीवरी ई कार्ट की मदद से करता हैं। यह कंपनी फ्लिपकार्ट की लॉजिस्टिक कंपनी हैं जो की फ्लिपकार्ट की सारे आर्डर को डिलीवर करती हैं।
फ्लिपकार्ट डिलीवरी पार्टनर (Flipkart Delivery Partner) बनने के लिए क्या करना होगा?
फ्लिपकार्ट पर डिलीवरी पार्टनर आप केवल 3 आसान स्टेप्स में बन सकते हैं :
- सबसे पहले आपको Flipkart Xtra एप्प डाउनलोड करना हैं।
- इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल डिटेल्स इस एप्प में भरनी हैं।
- अब बस डिलीवरी कीजिये और पैसे कमाए।
# फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्लान (Flipkart Smart Upgrade Plan):
आपको पता हैं, भारतीय यूजर दूसरे देशो के यूजर से बिलकुल अलग हैं। हम अपने डिवाइस को तब तक नहीं बदलते हैं, जब तक की हमारा पुराना डिवाइस ख़राब नहीं हो जाता। लेकिन हर साल टेक कम्पनियाँ बहुत सारे डिवाइस लांच करती हैं। इसलिए अपने डिवाइस को बेचने के लिए यह बहुत शानदार एक्सचेंज ऑफर लाती हैं।
फ्लिपकार्ट इस ऑफर को स्मार्ट अपग्रेड प्लान के नाम से चलता हैं, आप इस ऑफर का मस्त फायदा उठा सकते हैं। आप पुराने मोबाइल खरीदकर नए फ़ोन अच्छे डिस्काउंट में खरीद सकते हैं, और उन्हें बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।
# फ्लिपकार्ट होलसेल (Flipkart Wholesale):
फ्लिपकार्ट होलसेल (Flipkart Wholesale) पर आप होलसेल कीमत पर फ्लिपकार्ट से उत्पाद खरीद सकते हैं, और उन्हें वापस बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास केवल GST रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
फ्लिपकार्ट होलसेल से सामान कैसे ख़रीदे?
फ्लिपकार्ट होलसेल से सामान खरीदने के लिए आपको केवल ये 6 आसान स्टेप्स फॉलो करने हैं :
- सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट होलसेल एप्प डाउनलोड करना हैं।
- इसके बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना हैं और OTP की मदद से रजिस्ट्रेशन करना हैं।
- अब आपका नाम डालना हैं और आपकी केटेगरी को चुनना हैं।
- अब आपकी बिज़नेस डिटेल्स और बिज़नेस प्रूफ जैसे : GST, Business Registration, PAN, Business Address Proof आदि जमा करवाने हैं।
- अब आपकी दुकान का नाम, दुकान की फोटो और दुकान का एड्रेस अपलोड कर दीजिये।
- आपके सभी डाक्यूमेंट्स को फ्लिपकार्ट की टीम वेरीफाई करके आपका अकाउंट एक्टिव कर देगी।
# फ्लिपकार्ट री सेलिंग (Flipkart Trading and Reselling):
अगर आप ऐसा बिज़नेस नहीं करना चाहते हैं, जिसमे आपको बहुत ज्यादा माथा फोड़ी जैसे : प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुँचाना, प्रोडक्ट को बेचने के बाद कस्टमर सपोर्ट, प्रोडक्ट के लिए इन्वेंटरी रखना और डिलीवरी का झंझट आदि में नहीं पड़ना हैं।
तो आपके लिए फ्लिपकार्ट री सेलिंग (Flipkart Trading and Reselling) एक बहुत ही शानदार ऑप्शन हैं। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना, बस अपना प्रोडक्ट चुनना है और उसमे अपना कमीशन जोड़कर इसे जरूरतमंद कस्टमर को बेचना हैं।
इसके लिए आप फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म Shopsy का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप और भी अन्य प्लेटफार्म जैसे : Meesho, Amazon GlowRoad पर रजिस्ट्रेशन करके भी काम कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में क्या सीखा?
अमेज़न से पैसे कैसे कमाएँ? ये सभी लोग जानते हैं, लेकिन फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में डिटेल में बताया हैं। आपने बहुत सारे तरीके जैसे :
- फ्लिपकार्ट सेलर प्रोग्राम (Flipkart Seller Program)
- फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम (Flipkart Affiliate Marketing)
- फ्लिपकार्ट ड्रॉपशिप्पिंग (Flipkart Drop shipping)
- फ्लिपकार्ट प्ले एंड विन (Flipkart Play and Win)
- फ्लिपकार्ट डिलीवरी पार्टनर (Flipkart Delivery Partner)
- फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्लान (Flipkart Smart Upgrade Plan)
- फ्लिपकार्ट होलसेल (Flipkart Wholesale)
- फ्लिपकार्ट री सेलिंग (Flipkart Trading and Reselling)
आपको इस आर्टिकल में क्या अच्छा लगा नीचे कमेंट करके बताये और अगर आपको कुछ और जानकारी चाहिए या नया सीखना हैं, तो आप Contact Form भरकर हमे बता सकते हैं।
Flipkart Se Paise Kaise Kamaye? (FAQ)
फ्लिपकार्ट पर कमीशन कैसे कमाए?
फ्लिपकार्ट पर कमीशन कमाने के लिए आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हैं। जैसे : फ्लिपकार्ट सेलर प्रोग्राम,फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम,फ्लिपकार्ट ड्रॉपशिप्पिंग आदि।
फ्लिपकार्ट कितना कमीशन लेता है?
आमतौर पर, फ्लिपकार्ट 30% से 40% तक कमीशन लेता है।
फ्लिपकार्ट प्लस मेंबरशिप के क्या फायदे हैं?
फ्लिपकार्ट प्लस मेंबरशिप के बहुत फायदे हैं जैसे : हर खरीद पर 2 गुणा सुपर कॉइन, फ्लिपकार्ट पर आने वाली हर सेल का सबसे पहले एक्सिस, फ्री डिलीवरी आदि।