Google Internship 2024 : गूगल में काम करने का सुनहरा मौका, जल्दी से अप्लाई कर दो

Google Internship 2024
Google Internship 2024

Google Internship 2024 : गूगल कम्पनी में काम करने का हर एक स्टूडेंट का सपना होता है, क्यूंकि गूगल अपने एम्प्लाइज को बहुत अच्छी तनख्वा के अलावा बहुत सारी सुविधाएँ देता हैं। जैसे : काम करने की आजादी, अच्छा खाना, बहुत ज्यादा इन्सेंटिव और भी बहुत कुछ। लेकिन गूगल कम्पनी में नौकरी कैसे लगे? ये बहुत काम लोग ही जानते हैं।

आप Google, Microsoft, Apple, Amazon जैसी कम्पनी में इंटर्नशिप करके इन कम्पनी के साथ काम कर सकते हैं, और अपने लिए इन कम्पनीयो में नौकरी का रास्ता बना सकते हैं। इस आर्टिकल में, मैं आपको पूरी प्रोसेस बताऊंगा की आखिर किस तरह से आप Google जैसी बड़ी कम्पनी में इंटर्नशिप के लिए भाग ले सकते हैं और एक अच्छा कैरियर बना सकते हैं। आप इस आर्टिकल में बताये सारे स्टेप्स को पढ़ कर फॉलो कीजिये और इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करके अपने लिए एक सुनहरा मौका बनाइये।

Google Internship 2024 के लिए योग्यता

Google Internship 2024 में अलग अलग देशो के लिए बहुत सारे इंटर्नशिप प्रोग्राम निकाले हैं। इनमे से अभी इन्होने भारत के लिए दो इंटर्नशिप प्रोग्राम लांच किये हैं।

  1. Software Student Training in Engineering Program (STEP) Intern, 2024
  2. Student Researcher, 2024 Program

इन दोनों प्रोग्राम के लिए जरुरी योग्यता की पूरी जानकारी नीचे दी गयी हैं।

Software Student Training in Engineering Program (STEP) Intern, 2024 के लिए योग्यता

TitleSoftware Student Training in Engineering Program (STEP) Intern, 2024
Locationबैंगलोर, कर्नाटक, भारत; हैदराबाद, तेलंगाना, भारत

Minimum Qualifications:

No.Criteria
1.Student बैचलर की डिग्री कर रहा हो , कम्प्यूटर साइंस या फिर इसके जैसे विषय में
2.एक या एक से ज्यादा general-purpose programming languages में एक्सपीरियंस होना चाहिए
3.इंग्लिश बोलने में फ़्लूएंट होना चाहिए

Preferred Qualifications:

No.Criteria
1.फुल टाइम डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन होना चाहिए और इंटर्नशिप पूरी होने के बाद वापस लौटकर डिग्री पूरी करनी चाहिए
2.तीनो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (C++, Java, Python) में बहुत ज्यादा एक्सपर्ट होना चाहिए
3.मई और अगस्त 2024 के बीच, 10-12 सप्ताह की पूर्णकालिक इंटर्नशिप पूरा करने की क्षमता होनी चाहिए (इस क्रियाप्रवृत्ति के बाद कार्यक्रम की सटीक तिथियाँ बाद में प्रदान की जाएंगी)।

Student Researcher, 2024 प्रोग्राम के लिए योग्यता

TitleStudent Researcher, 2024
Locationबैंगलोर, कर्नाटक, भारत

Minimum Qualifications:

No.Criteria
1.अभी किसी बैचलर्स, मास्टर्स, या पीएचडी डिग्री प्रोग्राम में नामांकन होना चाहिए कंप्यूटर साइंस, लिंग्विस्टिक्स, सांख्यिकी, बायोस्टैटिस्टिक्स, एप्लाइड मैथमेटिक्स, ऑपरेशन्स रिसर्च, इकनॉमिक्स, या नैचुरल साइंसेस में।
2.किसी एक क्षेत्र में कंप्यूटर साइंस का अनुभव होना चाहिए (जैसे कि नैचुरल लैंग्वेज अन्डरस्टैंडिंग, न्यूरल नेटवर्क्स, कंप्यूटर विजन, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, एल्गोरिद्मिक फाउंडेशन्स, डेटा साइंस, या मशीन इंटेलिजेंस/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)।

Preferred Qualifications:

No.Criteria
1.पूर्णकालिक डिग्री प्रोग्राम में नामांकन होना चाहिए और इंटर्नशिप पूरी होने के बाद प्रोग्राम में लौटना चाहिए।
2.एक अनुसंधानकर्ता के रूप में अनुभव होना चाहिए (जैसे कि इंटर्नशिप, पूर्णकालिक, या किसी लैब में)।
3.अनुसंधान समुदायों या प्रयासों में योगदान करने का अनुभव होना चाहिए, जिसमें कॉन्फरेंस या जर्नल्स में पेपर्स पब्लिश किए गए हों।
4.एक या एक से अधिक सामान्य उद्देश्य प्रोग्रामिंग भाषाओं में अनुभव होना चाहिए (जैसे कि C/C++, जावा, MATLAB, Go, Python, आदि)।
5.अनुसंधान एजेंडा डिज़ाइन और कार्यवाही करने की क्षमता होनी चाहिए।
6.अंग्रेजी में आत्मिक योग्यता होनी चाहिए।

Google Internship 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया

Google Internship 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल हैं, बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करना हैं।

1 . सबसे पहले आपको गूगल के ऑफिसियल Career Page (https://buildyourfuture.withgoogle.com) पर जाना हैं।

2 . यहाँ आपको इंटर्नशिप का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना हैं, और इस पेज के ओपन होने के बाद Explore all internship पर क्लिक करना हैं।

Google Internship 2024 enrollment
Google Internship 2024 enrollment

3 . Explore all internship पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे गूगल के वर्तमान में चल रहे सभी इंटर्नशिप प्रोग्राम की जानकारी आ जाएगी। अब यहाँ अपने देश के हिसाब से फ़िल्टर लगा दीजिये, इससे आपके देश में अवेलेबल सारे इंटर्नशिप प्रोग्राम शो हो जायेंगे।

Google Internship 2024 enrollment india
Google Internship 2024 enrollment india

4 . अब आप जिस प्रोग्राम में Enroll करना चाहते हैं, उस प्रोग्राम की डिटेल्स में निचे की तरफ Learn more ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा यहाँ पर apply का बटन दिखेगा इस बटन पर क्लिक कर दीजिये।

Google Internship 2024 enrollment (2)
Google Internship 2024 enrollment (2)

5 . Apply बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। जहाँ पर आपको 5 स्टेप्स में रजिस्ट्रशन करने का ऑप्शन आएगा। यहाँ अपना अकाउंट बना कर अपनी पूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर दीजिये।

Google Internship 2024 final registration
Google Internship 2024 final registration

6 . इस लास्ट स्टेप को कम्पलीट करने के बाद, आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा। अब अगर आप इंटर्नशिप के लिए Qualify होते हैं, तो गूगल आपसे कांटेक्ट कर लेगा।

Google Internship के फायदे

Google कम्पनी में Internship के फायदे बताने की वैसे जरूरत नहीं हैं, क्यूंकि गूगल में इंटर्नशिप करने के बाद आप आसानी से अपनी लाइफ में एक अच्छा कैरियर ऑप्शन चुन सकते हैं। लेकिन फिर भी इसके कुछ ऐसे फायदे हैं जिन्हे में आपको पॉइंट के रूप में बताना चाहता हूँ।

असली टेक के दुनिया का अनुभव : गूगल एक बहुत बड़ा टेक जायंट हैं, Ai से लेकर Virtual Reality तक गूगल सभी तकनीक में बहुत जोरो शोरो से काम कर रहा हैं। यहाँ आकर आपको इस टेक को अनुभव करने का मौका मिलेगा।

नेटवर्किंग का मौका : आपको यहाँ पर बहुत से सुपर इंटेलीजेंट लोगो मिलेंगे, ऐसे लोगो के साथ दोस्ती करके आप अपने आपको बहुत ज्यादा इम्प्रूव कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इनके साथ मिलकर कुछ बड़ा कर सकते हैं।

कटिंग एज टेक्नोलॉजीस : नयी टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर आप Tech की दुनिया में आगे बढ़ सकते हैं।

रिज्यूमे का बूस्ट : अगर आपके रिज्यूमे में ये ऐड हो गया की आपने गूगल के साथ इंटर्नशिप की हैं, तो ये आपके रिज्यूमे को बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव बना देगा। जिससे आपको आसानी से अच्छी जॉब मिल जाएँगी।

सिखने का माहौल : गूगल में हमेशा कुछ न कुछ नया होता रहता हैं, और अगर आप एक फ्रेशर हैं तो आपको यहाँ बहुत कुछ सिखने को मिलेगा।

गूगल में फुल टाइम एम्प्लॉय बनने का मौका : गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कम्पनिया अपने इंटर्न में से बेहतरीन लोगो को बहुत बार फुल टाइम जॉब ऑफर करती हैं। अगर आपकी गूगल में जॉब लग गयी तो ये आपके लिए एक बेहतरीन कैरियर का दरवाजा खोल देगा।

Google Internship 2024 FAQ

गूगल अपने इंटर्न को कितनी सैलरी देता हैं?

गूगल में इंटर्न की सैलरी रेंज 2000 से 2,00,000 ₹ तक होती हैं और एवरेज सैलरी लगभग 50,000 ₹ होती हैं। (GlassDoor की रिपोर्ट के अनुसार)

गूगल में इंटर्नशिप कितने टाइम की होती हैं?

गूगल में इंटर्नशिप लगभग 12-14 सप्ताह की होती हैं।

गूगल में जॉब मिलने का प्रतिशत कितना है?

गूगल में जॉब लगभग 0.1 से 0.3 प्रतिशत आवेदकों को ही मिलती हैं।

Conclusion

अगर आप Google Internship 2024 प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हो तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना, बस ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना हैं। अभी इंडिया में केवल दो ही इंटर्नशिप प्रोग्राम चल रहे हैं।

Software Student Training in Engineering Program (STEP) Intern, 2024

Student Researcher, 2024 Program

ऊपर इन प्रोग्रामो के लिए एलिजिब्लिटी दी गयी हैं। अगर आप एलिजिबल हैं तो जल्दी से इन प्रोग्राम के लिए आवेदन कर दीजिये, और अगर आपका सिलेक्शन हो जाता हैं तो कमेंट के द्वारा आप हमे बता सकते हैं। इसके अलावा इस आर्टिकल से सम्बंधित आपका कोई सुझाव हो तो आप हमे वो भी भेज सकते है।

Read More :

हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now