Home Based Business Ideas : घर बैठे शुरू करें यह बिज़नेस और कमाएं अच्छा पैसा

Home Based Business Ideas घर बैठे करे यह बिज़नेस और कमाएं अच्छा पैसा :  आज के बदलते दौर के साथ-साथ आज महिलाओं में भी अपने बिजनेस को लेकर खास क्रेज नजर आ रहा है ! महिलाओं को ऑफिस के काम के साथ-साथ घर का काम और बच्चों को संभालने जैसे बाकी कामों को भी देखना पड़ता है !

घर और बाहर के चक्कर में उन्हें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है ! ऐसे में बहुत सी महिलाएं चाहती हैं कि घर बैठे ही उन्हें घर से काम मिल जाए तो अच्छा हो, लेकिन घर से काम को लेकर बहुत कम ही जॉब है !

Home Based Business Ideas
Home Based Business Ideas

Home Based Business Ideas : घर बैठे करे यह बिज़नेस और कमाएं अच्छा पैसा

ऐसे में महिलाओं के पास घर में आसान बिजनेस भी करने का अच्छा ऑप्शन है ! आज हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसे बेहतरीन बिजनेस आईडियाज ( Small Business Ideas for Women ) के बारे में जिस महिलाएं आासनी से कर सकती हैं ! अब महिलाएं अगर किसी बिजनेस को शुरू करेंगी तो जाहिर सी बात हैं कि उन्हें उसमें थोड़ा निवेश तो करना होगा ! 

अगर वे अपने लिए घर खर्च में से कुछ पैसे बचा कर रखती हैं तो कम निवेश में सही कुछ बिजनेस शुरू किये जा सकते हैं, जिसके आइडियाज लेकर हम आपको अपने इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं !

1). म्यूजिक टीचर बिजनेस (Music Teacher Business)

Music Teacher Business

इस समय में बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं, जो पुरे दिन घर पर खाली बैठी रहती हैं और यही सोच रही होती हैं कि वो घर बैठे किसी काम की शुरूआत करें ! अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं और आपको म्यूजिक(संगीत) का अच्छा ज्ञान है, तो आप अपने आस-पास में रहने वाले बच्चों और यवाओं को म्यूजिक की शिक्षा दे सकती हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं !

इस बिजनेस (Music Teacher Business) की खास बात यह है कि आप इससे घर से ही शुरू कर सकते हैं ! इसके अलावा अगर किसी को ड्राइंग (Drawing) कैसे बनाई जाती है इसका अच्छा खासा ज्ञान है, तो वो ड्राइंग सिखाने की क्लास भी बच्चों को दे सकती हैं या फिर अगर किसी गृहिणी को किसी तरह के आर्ट एंड क्राफ्ट का ज्ञान है तो भी अपने इस ज्ञान के जरिए पैसे कमा सकती हैं !

2). कुकिंग क्लास बिजनेस (Cooking Classes Business)

Music Teacher Business
Cooking Classes Business

इसके अलावा अगर आप अच्छा खाना बनाना जानती हैं तो आप अपने घर से ही कुकिंग क्लासेस देने का काम कर सकते हैं ! आप घर पर ही स्टूडेंट्स को बुला कर खाना बनाना सिखा सकते हैं ! ये काम आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है ! 

हफ्ते के दो दिन कुकिंग की क्लास देकर पैसे कमा सकती हैं ! इसके आलावा भी आप यूट्यूब पर चैनल भी शुरू कर सकते है ! इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ बर्तनों और एक किचन की जरुरत पड़ेगी !

3). केक का व्यापार बिजनेस (Cake Making Business)

Cake Making Business
 

इसके अलावा कई ऐसी महिलाएं ऐसी होती हैं जो घर पर ही केक बनाया करती हैं और उन्हें बेचा भी करती हैं ! इसलिए अगर आपको भी केक बनाना आता है तो आप भी केक बेचने का बिजनेस (Cake Making Business) को शुरू कर सकती हैं ! शुरू-शुरू में केक बनाने का ऑर्डर आप अपने एरिया के लोगों से ले सकती हैं और धीरे-धीरे अपने एरिया की केक की दुकानों में भी केक बेचना स्टार्ट कर सकती हैं !

4). मैरिज ब्यूरो बिजनेस (Marriage Bureau Business)

Marriage Bureau Business
Marriage Bureau Business

इसके साथ ही अगर आप घर पर रह कर ही कुछ काम करना चाहते हैं तो अपना एक मैरिज ब्यूरो के बिजनेस (Marriage Bureau Business) खरीद सकते हैं ! खास बात यह है कि इस बिजनेस को आप घर बैठे बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं ! आज के समय में शादी के लिए लोग ज्यादातर मेरिज ब्यरो वालों का सहारा लेते हैं और इसके लिए ये बिजनेस आपके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है ! 

इस बिजनेस के लिए ज्यादा इनवेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं होती है ! बस आपके पास कुछ अच्छे उम्मीदवारों की इनफार्मेशन होने चाहिए जो कि जीवन साथी की तलाश कर रहे हों और आप उम्मीदवारों को उनको जीवन साथी से मिलवाकर अच्छी खासी राशि कमिशन के तौर पर कमा सकते हैं !

5). ऑनलाइन सर्वेक्षण बिजनेस (Survey Business)

Survey Business
Survey Business

Home Based Business Ideas इसके अलावा काफी ऐसी कंपनियां हैं जिन्हें उन लोगों की तलाश रहती है जो कि घर बैठे फोन पर या फिर ऑनलाइन उनकी कंपनी के लिए काम कर सकें ! 

इसलिए जो महिलाएं घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी करने की सोच रही हैं, वो सर्वे करने की जॉब कर सकती हैं ! ये जॉब पाने के लिए बस उन्हें नौकरी डॉट कॉम जैसी साइट पर अपना बायोडाटा को साझा करना होगा ! इसके अलावा भी बहुत सी साइट ऑनलाइन जॉब दिलाती हैं |

हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now