How to Make Money through e-Mitra in 2024 : आप सभी को पता हैं, अभी के टाइम में ई मित्र से पैसा कमाना बहुत मुश्किल हो चूका हैं, क्यूंकि जगह जगह बहुत सारे ई मित्र खुल चुके हैं। अगर आपको 2024 में ई मित्र से लाखो रुपया महिना कमाना हैं, तो आपको वो चीज करनी होगी जो दूसरे नहीं कर रहे हैं। मैं आपके लिए ऐसे ही कुछ बेहतरीन आईडिया लेकर आया हूँ, जिनकी मदद से आप ई मित्र से लाखो रुपया महीना कमा सकते हैं।
ई मित्र के साथ कुछ अलग तरह से प्रिंटिंग का काम करके
ई मित्र के साथ कार्ड प्रिंटिंग करके आप लाखों रुपए महीने का कमा सकते हैं। आपको लग रहा हैं, की यह बहुत कठिन हैं और आपको इसके लिए बहुत सारे पैसे इन्वेस्ट करने होंगे लेकिन ये बहुत ही सरल है आपको क्या करना है?
प्रिंटिंग प्रेस से टाई अप करना
आपको थोड़ा बहुत घूमना होगा और किसी भी प्रिंटिंग प्रेस से टाई अप करना है। आपको केवल उनसे प्रिन्ट करवाना हैं। प्रिंटिंग के लिए सामान आपको खुद बाजार से लाना हैं। प्रिन्टिंग प्रेस से बात करने के बाद अब आपको खुदके ऊपर काम करना हैं, और आपको कुछ डिजाइनिंग एप्प जैसे : Adobe Photoshop , Adobe Illustrator, Canva पर काम करना सीखना हैं। इन एप्प को अच्छी तरह से सिखने में ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 दिन लगेंगे।
डिज़ाइनिंग एप सीखने के बाद आप लोगों को अपनी दुकान पर कुछ सैंपल लगाने हैं। जैसे: कुछ अच्छे डिजाइनर फोटो, कुछ टी शर्ट। इसके बाद में आपको क्या करना है, आपकी दुकान पर जो कस्टमर आये ई मित्र के काम के लिए आपको उन्हें अपना विज़िटिंग कार्ड देना है और उसके बाद में उसको बोलना है की आपको अगर कोई भी प्रिंटिंग का काम हो या आपके किसी जानकर को हो तो आप मुझसे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
डिस्काउंट ऑफर देकर
मैं आपको डिस्काउंटेड रेट प्रिन्ट करके दूंगा जो बाहर मार्केट में प्राइस हैं,उससे कम प्राइस में आपको कस्टमर को यह बोलना हैं। इससे यह होगा जिस बन्दे को आप यह बोलोगे उसके दिमाग में ये आ जायेगा की,हाँ ये बंदा प्रिंटिंग का काम भी करता है तो अब जब उन्हें कोई भी काम होगा या किसी भी बंदे को काम होगा प्रिंटिंग का तो वो 100% आपको एक बार रिकमेंड करेंगे क्योंकि आप भी तो रिकमेंड करते हो अगर कोई आपसे पूछता है की यार इस चीज़ के बारे में बताना कोई अच्छी सी दूकान तो आप क्या बोलते है ,की एक बार वहाँ ट्राई कर लो।
अब आपके पास आ गया कस्टमर अब आपके पास जब कस्टमर आ जायेगा तो अब आपको उसको पकड़ के रखना है। तो इसके लिए आप क्या करोगे जब आपके पास कोई कस्टमर शादी का कार्ड बनवाने आएगा, तो आपको उस कस्टमर को बोलना है की आपने हमारे यहाँ से कार्ड बनवाया हैं तो अगर आप चाहे तो आप हमसे शादी का फ्रेम बनवा सकते हैं। हम आपको 30% ऑफ देंगे जो भी प्रोडक्ट की प्राइस होगी उसका।
इसके अलावा आप अलग अलग ऑफर चला सकते हैं। जैसे : क्रिसमस डिस्काउंट ऑफर, वैलेंटाइन डिस्काउंट ऑफर, buy one get one offer, लकी ड्रा ऑफर, मैरिज एनिवर्सरी सरप्राइज ऑफर आदि।
जरुरी बात
इस तरह से आप ई मित्र की मदद से कस्टमर को पकड़ सकते हैं ,और आपके प्रिन्टिंग बिज़नेस की तरफ आप उन्हें ट्रान्सफर कर सकते हैं। आप यह रिसर्च भी कर सकते हैं, अभी ऑफलाइन मार्केट में प्रिन्टिंग इंडस्ट्री में ये डिस्काउंट वाला काम ना के बराबर लोग कर रहे हैं।
आपको शुरुआत में लाखो रूपये भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। बस थोड़ा सा दिमाग लगा कर आप एक बहुत अच्छा बिज़नेस बना सकते हैं। बाद में जब आपका बिज़नेस अच्छा चलने लग जाये तो आप खुद की प्रिन्टिंग मशीन ला कर प्रोडक्शन कॉस्ट को और काम करके बहुत ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
यह बहुत ही यूनिक आईडिया हैं, यह मेरे खुद की रिसर्च हैं। आपका फीडबैक मुझे जरूर देना आपको ये आईडिया कैसा लगा? और इसमें क्या Add कर सकते हैं।
ई मित्र कैसे खोले 2024 में पूरी प्रोसेस
Gro Mo एप्प की मदद से लोन और इंश्योरेंस बेच कर
Gro Mo एक बहुत प्रसिद्ध फाइनेंसियल एप्प हैं। प्ले स्टोर पर इसके 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड हैं। इस एप्प ने बहुत सारे बैंको से टाई अप कर रखा है। जिस वजह से यह एप्प बहुत सारी सर्विसेज जैसे : होम लोन, कार लोन सेल करना, इंश्योरेंस सेल करना आदि प्रोवाइड करवाता है। अब आप इस एप में रजिस्ट्रेशन करके आप दूसरे लोगों को यह सर्विसेज सेल कर सकते हैं और हर एक सेल पर आपको ये ऐप कमीशन देगा।
Gro Mo एप्प से पैसे कमाने का स्टेप बाई स्टेप तरीका
- आपको ये एप्प अपने फ़ोन में डाउनलोड करना है, इसके बाद आपको इस एप पर रजिस्ट्रेशन करना है।
- Gro Mo एप्प पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको एक बहुत बड़ा पोस्टर बनवाना है और उसे अपने ई मित्र के बाहर लगाना हैं। उस पोस्टर पर आपको लिखवाना हैं की यहाँ पर हर तरह का लोन दिया जाता है, सस्ता और अच्छा इंश्योरेंस भी किया जाता है और इसके अलावा बैंक अकाउंट भी फ्री में खोला जाता है।
- अब आप क्या करेंगे आपके पास जब लोग आएँगे ये पोस्टर देखकर तो आप इस ऐप की मदद से उन्हें फ्री में अकाउंट खोलकर दे सकते हैं,जैसे की KOTAK 811 अकाउंट। अगर आप ये अकाउंट खोल कर देते तो यह एप्प आपको प्रत्येक खाते पर ₹500 तक का कमीशन देता है।
- इसके अलावा आप उन्हें इंश्योरेंस और लोन भी बेच सकते हैं, हर सेल पर सेल का कुछ प्रतिशत आपको मिलेगा। अभी क्रेडिट कार्ड की सेल पर यह एप्प आपको 3500 ₹ तक का कमीशन दे रहा हैं।
- जब आप का ये धंधा अच्छी तरह से चलने लगेगा तो आप क्या कर सकते हैं। आप खुद किसी भी बैंक से टाइअप करके डीएसए का लाइसेंस ले सकते हैं।
- जब आप एक बैंक के डीएसए पार्टनर बन जाओगे तो उसके बाद में आप उस बैंक की जितनी भी लोन सर्विस है,डायरेक्ट कस्टमर को प्रोवाइड करवा सकते हो जिससे आपके बीच में ये मिड्ल मैन भी नहीं रहेगा जिससे आपको कमिशन और भी ज्यादा मिलेगा और आप एक बहुत अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं।
- इस तरीके से आप ई मित्र के साथ साथ लोन सेल करके महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं और ये बिल्कुल प्रैक्टिकल तरीका है।
Grow Mo एप्प डाउनलोड करे
आप यह करके देखिए अगर आप इस तरीके से काम करते हैं तो यह एक बहुत शानदार आइडिया हैं और इसे अभी बहुत कम लोग कर रहे हैं। अभी ई मित्र के साथ बैंक में अकाउंट खोलना तथा इसके अलावा बैंक के पैसे निकालना ये काम सभी कर रहे हैं। लेकिन जो ये मैं आपको बता रहा हूँ अभी भी बहुत कम लोग कर रहे हैं। जब आपके पास सामने से कोई बंदा आता है ना किसी चीज़ के लिए तो, उसको प्रॉडक्ट सेल करने के चान्सेस बढ़ जाते हैं और जब आप किसी के पास सामने से जाते है। तो वो बंदा कभी भी इंटरेस्ट नहीं दिखाता है तो आप ये चीज़ कीजिये आपको जरूर इससे फायदा मिलेगा।
FAQ
Gro Mo एप्प पर रजिस्ट्रेशन की क्या फीस हैं?
Gro Mo एप्प पर रजिस्ट्रेशन की कोई फीस नहीं हैं, आप इस पर फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ई मित्र खोलने के लिए कौनसा कोर्स करना पड़ेगा?
ई मित्र खोलने के लिए आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, इसके लिए आप RSC-it का कोर्स कर सकते हैं।
ई मित्र खोलने के लिए नया प्रिंटर खरीदना चाहिए?
नहीं, आपको बाजार में बहुत अच्छे सेकंड हैंड प्रिंटर मिल जायेंगे
How to Make Money through e-Mitra in 2024 Conclusion
How to Make Money through e-Mitra in 2024 पोस्ट में हमने जाना की आखिर किस तरह से आप थोड़ा सा दिमाग लगा कर ई मित्र की मदद से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
हमने इस आर्टिकल से क्या सीखा?
- ई मित्र के साथ प्रिन्टिंग का काम कैसे करे? पूरा वर्किंग मॉडल।
- ई मित्र के साथ साथ आप किस तरह से एक फाइनेंसियल एजेंसी चला सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल How to Make Money through e-Mitra in 2024 अच्छा लगा हैं तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको लगता हैं की इस आर्टिकल में और कुछ भी जोड़ सकते हैं तो आप कमेंट करके जरूर बताइये।