Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024 | कम फॉलोवर्स में भी छापे महीने के 1 लाख रूपये

Post Navigation

Instagram Se Paise Kaise Kamaye | क्या आपको पता हैं? इंस्टाग्राम पर बहुत से ऐसे पेज हैं, जिनपर कुछ हजारो में फॉलोवर्स हैं। लेकिन वो हर महीने इतने रूपये कमाते हैं, जितने की लाखो फॉलोवर्स वाले लोग भी नहीं कमाते हैं। ऐसी बहुत सी सीक्रेट स्ट्रेटेजी हैं, जिन्हे अप्लाई करके ये लोग ऐसा कर रहे हैं। ये लोग बहुत से एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रोमोट करते हैं, बड़े बिज़नेस मशीन को प्रमोट करते हैं।

इसके अलावा भी ये बहुत सारे काम करते हैं, जो की मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा। यह आर्टिकल थोड़ा बड़ा होगा लेकिन इसे पढ़ कर आपको भी मजा आ जायेगा। इसलिए जब आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं, तो अपने सारे डिस्ट्रक्शन को दूर रखे और इस आर्टिकल को नोट्स बनाते हुए पढ़े।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Instagram Se Paise Kaise Kamaye

इंस्टाग्राम से कम फॉलोवर्स में पैसे कमाने की पूरी प्रोसेस

सबसे पहली बात मेहनत का कोई भी अल्टरनेटिव नहीं हैं, इसलिए आपको मेहनत तो करनी हैं। इसके अलावा आपको अपने 90 दिन देने पड़ेगे। जिनमे आपको लगातार एक भी दिन मिस किये काम करना होगा। इंस्टाग्राम से कम फॉलोवर्स में पैसे कमाने की पूरी प्रोसेस में यह कुछ काम हैं, जिन्हे आपको करना हैं :

इंस्टाग्राम पर हाई इनकम अकाउंट कैसे बनाये?

  1. हाई इनकम Niche को चुने
  2. पोस्ट इंगेजमेंट

इंस्टाग्राम से कम फॉलोवर्स में पैसे कमाने के तरीके

  1. एफिलिएट मार्केटिंग
  2. प्रोडक्ट बेचकर
  3. स्पॉन्सरशिप
  4. फोटोज बेचकर
  5. इंस्टाग्राम पर अपने ब्लॉग और यूट्यूब को जोड़कर
  6. इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर
  7. इंटरप्रेन्योर बनकर
  8. किसी के अकाउंट को प्रमोट करके
  9. वेबसाइट प्रमोशन
  10. इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर

इंस्टाग्राम पर हाई इनकम अकाउंट कैसे बनाये?

1 .हाई इनकम Niche को चुने (Select High Income Niche)

Niche को हम अपने इंस्टाग्राम पेज की केटेगरी भी कह सकते हैं. जैसे Influencer, Entrepreneur, Technology, Education, Career, Personal brand, Health, Sayari, Motivation आदि।

ज्यादातर लोग Niche सेलेक्ट करने में ही मात खा जाते हैं, जिस वजह से उनके पेज पर बहुत सारे फॉलोवर्स होने के बाद भी वो ज्यादा नहीं कमा पाते और अंत में अपना पेज बंद कर देते हैं।

मैं आपको कुछ Niche बता रहा हूँ, आपको केवल उन पर ही काम करना है। इन Niche में आपके फॉलोवर्स थोड़ा धीरे बढ़ेंगे लेकिन आप मोटा पैसा छापोगे।

इंस्टाग्राम पर हाई इनकम Niche : मेक मनी ऑनलाइन, ऑफलाइन बिज़नेस आईडिया, प्रोडक्ट रिव्यु (FMCG), Ai (बहुत इम्पोर्टेन्ट), कार और बाइक रिव्यु, बच्चो के कपडे, बच्चो के प्रोडक्ट, बच्चो के खिलोने आदि। आप और भी Niche चुन सकते हैं, इसके लिए आप बहुत से कीवर्ड रिसर्च टूल जैसे : SEMrush, Google Keyword Planner, Uber Suggest की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप जो भी Niche चुनोगे आपको उसकी प्रोफिटेबिलिटी चेक करनी हैं

इंस्टाग्राम Niche की Profitability Check के लिए आपको निम्न बातो का ध्यान रखना हैं?

  1. क्या वह इंटरनेट पर ज्यादा सर्च होता हैं?
  2. क्या आपको उस Topic के बारे में अच्छी तरह से जानकारी है?
  3. क्या आप जो Topic चुन रहे हैं, उससे रिलेटेड एफिलिएट प्रोग्राम हैं?
  4. क्या इंस्टाग्राम में उससे रिलेटेड पेज ग्रो कर रहे हैं?

अगर आपका जवाब हाँ हैं, तो आप बिना देर किये उस Niche पर अकाउंट बनाओ और काम करना शुरू कर दो।

अब आपने एक प्रॉफिटेबल Niche चुन लिया और एक इंस्टाग्राम पेज बना लिया अब बारी आती हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगो को आपके अकाउंट पर लाने की यानि पोस्ट इंगेजमेंट की

2 .पोस्ट इंगेजमेंट (Post Engagement)

अगर आपको जल्दी से अपने इंस्टाग्राम पेज को ग्रो करना हैं, तो आपको अपने पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना होगा। इसके लिए आपको बहुत सारे तरीको का इस्तेमाल करना होगा जैसे : सही तरह से हैशटैग का इस्तेमाल, रील और पोस्ट की संख्या, रील और पोस्ट को अपलोड करने का समय आदि।

अपने पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक कैसे पहुँचाये और इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स तेजी से कैसे बढ़ाये? इसकी पूरी जानकारी हमने हमारे आर्टिकल “इंस्टाग्राम पेज को 2024 में कैसे ग्रो करे” में दी हैं। आप इसे इस नाम पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

इंस्टाग्राम से कम फॉलोवर्स में पैसे कमाने के तरीके

ज्यादातर लोगो को केवल यह पता हैं, की इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके बहुत सारे फॉलोवर्स होने चाहिए। जिससे की आपको आसानी से बड़े ब्रांड की तरफ से स्पॉन्सरशिप और प्रमोशन के पैसे मिलने लगेंगे। लेकिन यह भी सच्ची बात हैं की यह बहुत मुश्किल काम हैं और इसमें बहुत से लोग बैठे हैं। लेकिन आपको अपने पेज पर मिलियन फॉलोवर्स का इंतजार नहीं करना है।

आपको केवल नीचे दिए गए तरीको में से किसी भी एक या दो को पकड़ना है और उन पर पूरी शिदत से काम करना हैं।

1. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

Instagram Affiliate Marketing
Instagram Affiliate Marketing

अगर आप Instagram या Social Media के किसी भी प्लेटफार्म पर पैसे कमाना चाहते हैं तो affiliate marketing आपके लिए सबसे Best Option हैं। 

इसमें आपको किसी भी E-Commerce कंपनी जैसे – Amazon, Flipkart, Myntra, Snapdeal आदि के Products को Promote करना होता है और आपके द्वारा जब User उन कम्पनी का Product खरीदता है तो आपको उस Products के कुल मूल्य का कुछ Percentage, Commission मिलता है|

आप किसी भी E-commerce Website पर जाकर बड़े ही आसानी से अपना Affiliate Account बना सकते है और उसके बाद आपको सिर्फ उस Product को चुनना हैं जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदना चाहते हैं।

फिर उस Product को उसकी Link से जोड़कर Post या Story पर शेयर कर दे, ता कि जब भी कोई उस Product को खरीदेगा तो आपको कुछ प्रतिशत कमाई हो गी ।

Affiliate Product Promote करने के लिए आप Instagram Story में जाकर  Affiliate products के Links दे सकते है।

Note : इंस्टाग्राम पर कभी भी प्रोडक्ट के Link को Caption में मत लिखो, क्यूंकि जब आप उस Link को अपनी Post के Caption में लिखेंगे तो वो Link Text में बदल जाएगी और उस Link पर कोई क्लिक नहीं कर पाएगा ।

इसलिए आपको Website के साथ संपर्क करके उस Product के लिए एक Coupon Code बनाना हैं ताकि आप उस Coupon Code को अपनी पोस्ट के साथ लिख सको ।

जब आपके Coupon Code का यूज़ करके कोई व्यक्ति उस Product को खरीदेगा तब उस व्यक्ति को कुछ Discount मिलेगा , और जब वो Coupon Code Use होगा तब Website को पता चल जाएगा कि ये Product आपके जरिए ख़रीदा गया हैं और आपका Commission बैक में ट्रांसफर हो जाएगा ।

इसके अलावा आप ClickBank, Ysense, Digistore24 के प्रोडक्ट का भी एफिलिएट कर सकते हैं।

2. प्रोडक्ट बेचकर (By Selling Products)

Selling Products on instagram
Selling Products on instagram

जब भी Instagram से पैसे कमा ने की बात होती हैं तो यह तरीका सबसे ऊपर होता हैं।

अगर आपमें कुछ skill है तो आप उस से related को Online Course या फ़िर कोई Product बनाकर अपने Followers को आसानी से बेच सकतें हैं।

जैसे: मान लीजिए आपका Study से Related कोई Page है। तो आप अपने Subject से related को Online Course लॉन्च कर सकते हैं। अगर आपने उसकी Price 500 भी रखी और सिर्फ 20 लोगो ने उसे खरीदा , तो आपने 10,000 रूपये आसनी से कमा लिए।

आप अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए एक बढ़िया सा Attractive Image या Video बनाये , जिसे देखकर आपके followers उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए इच्छुक हो । बस आपको अपने प्रो डक्ट्स का प्रोमोट करना है।

3. स्पॉन्सरशिप (By Sponsorship)

Sponsorship on instagram
Sponsorship on instagram

जब कभी भी आपके Instagram अकाउंट में फॉलोअर्स 100k या उससे अधिक हो जाते है, तो बडी़ -बड़ी कंपनियां या फिर ब्रांड्स आपके अकाउंट को ढूंढकर उनके प्रोडक्ट्स को आपके Account द्वारा Instagram पर प्रमोट करते हैं, जिसके बदले वह आपको एक अच्छी खासी रकम प्रदान करते हैं। लेकिन Company आपकी पोस्ट पर Like, Engagement आदि सब देखकर आपको Sponsor करती हैं।

4. फोटोज बेचकर (By Selling Photos)

Selling Photos on instagram
Selling Photos on instagram

अगर आपका पेज Photography से संबंधित हैं और आपके पास कई अच्छी Photos का Collection है,है तो आप फोटो को एक प्रोफेशनल तरीके से High Quality में Edit करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आप रो जा ना कम से कम एक Photo को अच्छे से edit करके अपने Instagram account में अपलोड करें।

अगर आपके किसी Followers को आपके द्वारा edit की गई फोटो पसंद आती हैं और फिर वह अगर आपसे अपनी Photos को Edit करवाना चाहता हैं तो आप उससे Photos edit करके आपकी जो भी कीमत हैं आप ले सकते हैं।

Photos Upload करते समय आपको ध्यान रखना हैं की जब भी आप कोई Photo Upload करे तब उस Photo में अपना नाम या आपके लोगो के Watermarkका यूज़ ज़रुर करें। ताकि कोई और व्यक्ति आपके Photos को Use ना कर सके।

Photo को Upload करते समय Description में अपना नाम और Contact Number ज़रुर लिखे। ताकि अगर कोई आपसे अपनी Photos को Edit करवाना चाहता हैं तो वह आपसे Contact कर सके।

5. इंस्टाग्राम पर अपने ब्लॉग और यूट्यूब को जोड़कर (Transfer Traffic To Website & YouTube)

connect website with instagram
connect website with instagram

अगर आपका कोई YouTube channel या फ़िर को ई Blogging Website हैं। तो आप अपनी Instagram की Audience को YouTube या Blogging Website से जोड़कर लाखो रूपये आसनी से कमा सकते है। क्योंकि अगर आपने अपने YouTube channel पर कोई Video या फिर अपनी Website पर को ई Article, Publish किया हैं, और उसकी लिंक, Instagram पर शेयर की हैं तो आपके व्यूज पहले के मुकाबले काफी ज्यादा आएंगे जिससे आपकी Income में भी काफ़ी ज्यादा बढ़त होगी ।

6. इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर (By Selling Instagram Account)

instagram account se km followers mein paise kaise kamaye
instagram account se km followers mein paise kaise kamaye

यदि आपके Instagram Account पर Followers की संख्या काफ़ी ज्यादा हैं तो आप अपने अकाउंट को बेंचकर भी एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। कई लोग सिर्फ़ इंस्टाग्राम अकाउंट बचकर हर महीने लाखो रूपये की कमाई करते हैं।

उदाहरण के लिए अगर आपके 10k Followers हैं तो आप उस Account को 5000-6000 रुपए में आसानी से बेच सकते हैं।

7. इंटरप्रेन्योर बनकर (By Entrepreneurship)

By Entrepreneurship
By Entrepreneurship

Entrepreneur एक ऐसा व्यक्ति होता है जो एक Idea पर काम करके उसे बहुत बड़े बिजनेस में बदल देता है। पिछले कुछ  सालों में बहुत सारे लोगों ने Entrepreneur बनकर ऑनलाइन काम करके लाखो नही बल्कि करोड़ों रूपयो की कमाई की हैं। कोविड महामारी की वजह से जब सभी बिज़नेस बंद हो चुके थे तब Entrepreneur Industry में काफ़ी उछाल आया था । अगर आप अपनें कस्टमर को अपना Product बेचना जानते है तो Entrepreneur Industry आपके लिए हैं।

8. किसी के अकाउंट को प्रमोट करके (By Promoting Account)

Instagram Account Promotion
Instagram Account Promotion

दूसरों का instagram account promote करके भी आप instagram पर पैसे कमा सकते हैं यह भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक प्रसिद्ध तरीका है। ज्यादातर Instagram Pages की कमा ई इन्ही पर नि र्भर करती हैं।

जब आपके instagram followers बढ़ जायेंगे तब वह Pages admin जो अभी Beginners है और जल्दी से अपने followers बढ़ाना चाहते है, आपसे संपर्क करेंगे, तो आप अपने पेज पर उस पेज की story या Post डालकर अपने Followers को उस पेज को Follow करने के लिए कहते है। जिसके लिए आप उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सहते है।

इसके आलावा अगर आपके पास 4-5 बड़े pages हैं तो आप “Target Followers service” भी दे सकते हैं। इसमें आपकों Pages Admin, फ़ॉलोवेर्स का टारगेट देते हैं। Instagram पर बहुत सारे pages Admin हैं जो Target Followers देते हैं।

9. वेबसाइट प्रमोशन (By Promoting Websites)

Website promotion on instagram
Website promotion on instagram

Instagram से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका हैं। अगर आपके Page पर Followers की संख्या ज्यादा हैं और आपके Story View भी अच्छे हैं तो आप बड़ी बड़ी Website से संपर्क कर सकते हैं। 

आपको सिर्फ उनकी वेबसाइट का लिंक या कोई वीडियो अपनी Story पर डालना हैं। जिसके लिए आप इन Website से अच्छे खासे पैसे ले सकते हैं।

10. इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर (Instagram Account Manager)

instagram account manager
instagram account manager

Instagram तो हर कोई चला सकता हैं लेकिन Instagram Account को Professionally Manage करने के लिए बड़े बड़े Brands ,Company, Organisation एक Insatgram Account Managers को नौकरी पर रखते है जिसकी सैलरी लाखों में होती हैं। 

Account Manager बनने के लिए आपकों , Reach, Engagement, Frequency इन सब बातों का ध्यान रखना जरुरी हो ता हैं। अगर आपने इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ा है

तो अब आप किसी भी Instagram Account को आसानी से Manage कर सकते हैं।

FAQ (Instagram Se Paise Kaise Kamaye)

इंस्टाग्राम की 1 दिन की कमाई कितनी है?

इंस्टाग्राम की 1 दिन की कमाई लगभग 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर हैं।

क्या मैं इंस्टाग्राम पर 5k फॉलोअर्स से पैसे कमा सकता हूं?

हाँ, आप इंस्टाग्राम पर 5k फॉलोवर्स पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप अपने Niche से सम्बंधित प्रोडक्ट्स का एफिलिएट कर सकते हैं।

विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के कितने रूपये लेते हैं ?

रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली इंस्टाग्राम पर प्रत्येक पोस्ट के 11.45 करोड़ रूपये लेते हैं।

मुख्य बिंदु

तो कुछ रास्ते हैं जिसके द्वारा आप Instagram पेज बना कर 1 लाख रूपये आसानी से कमा सकते हैं, बस इसके लिए आपमें संयम होना बहुत जरुरी हैं, क्योंकि यहां तक पहुंचने या फिर Followers बढ़ाने में आपको कुछ समय जरूर देना होगा ।

अगर आप सच में इंस्टाग्राम पर एक अच्छी कमाई करना चाहते है तो आपमें संयम होना बहुत जरुरी हैं, क्योकी पेज को Grow हो ने में कुछ समय लगता हैं लेकिन अगर आप उस समय में हर दीन इस e book में बताएं गए नियमों को फॉलो करते हैं तो जल्दी से जल्दी अपने पेज को Grow करवा सकते हैं।

हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now