International pharmacist day 25 Sep, 2023| ये है डॉक्टर की पर्ची पर लिखे सीक्रेट कोड का मतलब

Post Navigation

International pharmacist day 25 Sep को आता हैं लेकिन आप लोगो के लिए इस आर्टिकल में बहुत जरूरी जानकारी हैं | आप लोगो ने सुना होगा की पता नही डॉक्टर क्या लिखते हैं अपनी दवा पर और कभी कभी जब हम भूल जाते हैं की डॉक्टर ने दवा कैसे लेने के लिए बताई थी | उस वक्त बहुत बड़ी समस्या हो जाती हैं, और हम लगाते हैं चक्कर अलग अलग लोगो के पास की आखिर कोई तो हमे पढ़ कर बता दे |

लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नही हैं , क्युकी इस आर्टिकल को पढने के बाद आप भी पता कर पायेंगे की आखिर डॉक्टर ने पर्ची पर क्या लिखा हैं, और कौनसी दवाई कैसे लेनी हैं |

डॉक्टर की पर्ची पर लिखे सभी कोड का मतलब (Meaning of all codes on doctors prescription)

ये है डॉक्टर की पर्ची पर लिखे सीक्रेट कोड का मतलब | International pharmacist day 25 Sep, 2023
ये है डॉक्टर की पर्ची पर लिखे सीक्रेट कोड का मतलब | International Doctors Day 1 July 2024
Keywords: Rx – प्रिस्क्रिप्शन, दवा का पर्चा, Medical Abbreviations, Doctor’s Prescription, Medication Instructions, International pharmacist day 25 Sep, 2023

जब आपको डॉक्टर का नुस्खा मिलता है, तो अक्सर ऐसा महसूस होता है जैसे आप किसी गुप्त कोड को समझ रहे हैं। दस्तावेज़ संक्षिप्ताक्षरों और प्रतीकों से भरा है जो एक विदेशी भाषा की तरह लग सकते हैं। हालाँकि, इन चिकित्सा संक्षिप्ताक्षरों को समझना आपकी भलाई के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे आपकी दवाओं और उन्हें सही तरीके से लेने के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करते हैं।

इस लेख में, हम डॉक्टर के नुस्खे पर आपके सामने आने वाले सबसे सामान्य चिकित्सा संक्षिप्ताक्षरों को डिकोड करेंगे:

Rx – प्रिस्क्रिप्शन, दवा का पर्चा

“Rx” प्रिस्क्रिप्शन का शोर्ट फॉर्म हैं , “प्रिस् रिकॉर्ड” या “दवा का लेबल।” इसमें आपके डॉक्टर के द्वारा आपके लिए दवा लिखी जाती हैं ।

ad lib – स्वतंत्रता से, आवश्यकतानुसार

“Ad lib” का मतलब ये हैं की आप दवा को आवश्यकतानुसार ले सकते हैं , इसके लिए आपको किसी स्पेसिफिक टाइम की जरूरत नही हैं |

bid – दिन में दो बार

“Bid” का मतलब हैं आपको दवा दिन में दो बार लेनी हैं सुबह और शाम को

prn – जरूरत पड़ने पर

“Prn” का मतलब हैं आपको दवा केवल तब लेनी हैं जब आपको उसकी जरूरत हो , आपको ये दवा रोज नही लेनी हैं |

q – प्रत्येक

“Q” का मतलब हैं प्रत्येक इसके आगे और अलग अलग अंको द्वारा आपको बताया जाता हैं , इसके उदाहरन नीचे हैं :

qh – प्रत्येक घंटे

“Qh” का मतलब हैं आपको दवा हर घंटे में लेना हैं |

q3h – प्रत्येक 3 घंटे पर

“Q3h” का मतलब हैं हर 3 घंटे में |

q4h – प्रत्येक 4 घंटे पर

“Q4h” का मतलब हैं हर 4 घंटे में ली जाने वाली दवा |

qd – प्रतिदिन

“Qd” का मतलब हैं प्रतिदिन |

od – दिन में 1 बार

“Od” उन दवाओ पर लिखा जाता हैं , जिन्हें आपको दिन में एक बार लेना होता हैं

bid – दिन में 2 बार

Bid” उन दवाओ के लिए लिखा जाता हैं , जिन्हें दिन में दो बार लिया जाता हैं

tid – दिन में 3 बार

“Tid” उन दवाओ के लिए लिखा जाता हैं , जिन्हें दिन में तीन बार लिया जाता हैं

qid – दिन में 4 बार

“Qid” उन दवाओ के लिए लिखा जाता हैं , जिन्हें दिन में चार बार लिया जाता हैं

qod – प्रत्येक दूसरे दिन

“Qod” का मतलब ये हैं की आपको दवा हर दुसरे दिन लेनी हैं

tw – हफ्ते में दो बार

“Tw” हफ्ते में दो बार ली जाने वाली दवा के आगे ये लिखा होता हैं .

qam – प्रत्येक सुबह

“Qam” आपको हर सुबह दवा लेने का निर्देश देता है।

qpm – प्रत्येक रात

“Qpm” का मतलब हर रात को दवा लेना हैं |

sos – जरूरत पड़ने पर

“Sos” और “prn” समान हैं इसका अर्थ है आवश्यकतानुसार दवा लेना।.लेकिन “Sos” का इस्तेमाल इमरजेंसी दवाओ के लिए किया जाता हैं |

ac – खाने से पहले

“Ac” इसका मतलब यह हैं की आपको दवा खाना खाने से पहले लेनी हैं |

hs, bt – रात में सोते हुए

“Hs” or “bt” का मतलब ये हैं की आपको दवा रात को सोते टाइम लेनी हैं |

int – खाने के बीच में

“Int” आपको बताता हैं की आपको दवा खाने के बीच में लेनी हैं |

pc – खाने के बाद

“Pc” उन दवाओ के लिए किया जाता हैं , जिन्हें खाना खाने के बाद लेना होता हैं |

bbf – नाश्ते से पहले

“Bbf” आपको दवा सुबह नाश्ते से पहले लेनी हैं

bd – रात के खाने से पहले

“Bd” का इस्तेमाल उन दवाओ के लिए किया जाता हैं जो खाना खाने से पहले ली जाती हैं .

cap – कैप्सूल

“Cap” यह कैप्सूल के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं .

gtt – ड्रॉप्स

“Gtt” ड्रॉप्स को दर्शाता हैं , इसका इस्तेमाल लिक्विड दवाओ के लिए किया जाता हैं .

i, ii, iii, iiii – खुराक की संख्या (1, 2, 3, 4)

ये रोमन अंक खुराक का संकेत देते हैं। उदाहरण के लिए, “ii” का अर्थ 2 है, “iii” का अर्थ 3 है, इत्यादि।

mg – मिलीग्राम

“mg” मिलीग्राम का प्रतिनिधित्व करता है, जो दवा की खुराक के लिए माप की एक इकाई है।

mL – मिलीलीटर

“Ml” का मतलब मिलीलीटर है, जो तरल दवाओं के लिए माप की एक और इकाई है।

ss – एक और आधा

“Ss” का अर्थ है “आधा”, अक्सर इसका उपयोग तब किया जाता है जब आपको टैबलेट या खुराक का आधा हिस्सा लेने की आवश्यकता होती है।

tab – टैबलेट

“Tab” इंगित करता है कि दवा टैबलेट के रूप में है।

tbsp – एक बड़ी चम्मच

“Tbsp” का अर्थ है चम्मच, तरल दवाओं के लिए एक माप।

tsp – एक छोटी चम्मच

“टीएसपी” का मतलब छोटी चम्मच है, जो तरल दवाओं के लिए एक माप भी है।

ad – दायां कान

“Ad” का अर्थ है दाहिना कान, जिसका उपयोग कान में बूंदें या दवाएँ लगाते समय किया जाता है।

al – बायां कान

“Al” का मतलब हैं लेफ्ट कान , ये कान की दवाओ के लिए काम में लिया जाता हैं |

c या o – के साथ

“C” या “o” “od,” “os,” या “ou” के साथ लिखा जाता हैं और जो की दाहिनी आंख, बाईं आंख या दोनों आंखों को बताता है।

od – दाईं आंख

“Od” का इस्तेमाल दाईं आंख के लिए किया जाता हैं |

os – बाईं आंख

“Os” का इस्तेमाल बाईं आंख के लिए किया जाता हैं |

ou – दोनों आंख

“Ou” का मतलब हैं दोनों आँख |

po – मुंह से

“Po” का इस्तेमाल मुह से लेने वाली दवा के लिए किया जाता हैं |

s – के बिना

“S” का अर्थ है बिना, अक्सर भोजन या पानी के बिना दवा लेने के लिए निर्दिष्ट करते समय उपयोग किया जाता है।

top – त्वचा के ऊपर

“Top” इंगित करता है कि आपको त्वचा की सतह पर दवा लगानी चाहिए।

आपके डॉक्टर के निर्देशों का सही ढंग से पालन करने और आपकी निर्धारित दवाओं के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए इन मेडिकल सीक्रेट कोड को समझना बहुत जरुरी हैं । लेकिन अगर आपको दवा लेने के बारे कोई भी डाउट (संदेह ) हो तो आपको डॉक्टर और फार्मासिस्ट से जरुर सलाह लेना चाहिए ।

दोस्तों International pharmacist day 25 Sep को पूरी दुनिया बना रही हैं , लेकिन हमे ये जानना भी बहुत जरुरी हैं की वर्तमान में भारत फार्मेसी के क्षेत्र में पूरी दुनिया में सबसे अग्रणी देशो में आता हैं , भारत बहुत ज्यादा मात्रा में बहरी देशो को दवा की सप्लाई करता हैं |

याद रखें, आपका स्वास्थ्य एक प्राथमिकता है, और अपने डॉक्टर के नुस्खे को समझना आपके स्वस्थ होने की दिशा में पहला कदम है। यह आर्टिकल केवल आपका ज्ञान बढ़ाने के लिए हैं कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर और फार्मासिस्ट की सलाह जरुर ले |

हमारे अन्य उपयोगी आर्टिकल :

  1. कैसे दिखे 40 की उम्र में भी जवान | Old age beauty tips
  2. पेट की गैस से छुटकारा दिलाते हैं ये 10 घरेलू उपाय: Home Remedies for Gas Problem
  3. Height kaise badhaye |हाइट कैसे बढ़ा सकते हैं पूरी जानकारी 2023
  • WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Instagram Group Join Now

    Team inspirehindi.com

    हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

    Related Posts

    Dry cough home treatment: दवाई से नहीं मिट रही खाँसी,तो करे ये उपाय 10 मिनट में आ जायेगा आराम

    Dry cough home treatment: अभी कोरोना का सबसे मुख्य लक्षण खाँसी हैं, और आपको लगातार खाँसी या बुखार आने पर सीधा डॉक्टर को दिखाना चाहिए। लेकिन डॉक्टर से खाँसी की …

    Read more

    हाइट बढ़ाने की दवाई क्या सच में काम करती हैं ? 5 सबसे amazing दवाई 2023

    सबसे अच्छी हाइट बढ़ाने की दवाई अश्वगंधा पाउडर , असालिया के बीज तथा शिलाजीत हैं, क्यूंकि इनका कोई साइड इफेक्ट नही हैं. इसके अलावा डॉक्टर सोमाट्रेम व मैकिमोरेलिन जैसी एलॉपथी …

    Read more

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

    You Missed

    Mahindra Thar Roxx Launched In India: Check variant-wise pricing 2024

    Mahindra Thar Roxx Launched In India: Check variant-wise pricing 2024

    rakshabandhan kab ka hai -Raksha Bandhan 2024 Date and Time

    rakshabandhan kab ka hai -Raksha Bandhan 2024 Date and Time

    Raksha Bandhan Date 2024 : रक्षाबंधन कब है? जानें सही तारीख और रक्षाबंधन का महत्व

    Raksha Bandhan Date 2024 : रक्षाबंधन कब है? जानें सही तारीख और रक्षाबंधन का महत्व

    Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन पर 90 साल बाद बनेगा दुर्लभ संयोग

    Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन पर 90 साल बाद बनेगा दुर्लभ संयोग

    एक Bitcoin 60 लाख रुपये के करीब पहुंचा, क्या बिटकॉइन 1 लाख डॉलर के स्तर को छू लेगा

    एक Bitcoin 60 लाख रुपये के करीब पहुंचा, क्या बिटकॉइन 1 लाख डॉलर के स्तर को छू लेगा

    Mahindra XUV 3XO: इस बार आपको बेस मॉडल में भी मिल रहा हैं ADAS, जानिए Top फीचर्स और कीमत

    Mahindra XUV 3XO: इस बार आपको बेस मॉडल में भी मिल रहा हैं ADAS, जानिए Top फीचर्स और कीमत