International pharmacist day 25 Sep को आता हैं लेकिन आप लोगो के लिए इस आर्टिकल में बहुत जरूरी जानकारी हैं | आप लोगो ने सुना होगा की पता नही डॉक्टर क्या लिखते हैं अपनी दवा पर और कभी कभी जब हम भूल जाते हैं की डॉक्टर ने दवा कैसे लेने के लिए बताई थी | उस वक्त बहुत बड़ी समस्या हो जाती हैं, और हम लगाते हैं चक्कर अलग अलग लोगो के पास की आखिर कोई तो हमे पढ़ कर बता दे |
लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नही हैं , क्युकी इस आर्टिकल को पढने के बाद आप भी पता कर पायेंगे की आखिर डॉक्टर ने पर्ची पर क्या लिखा हैं, और कौनसी दवाई कैसे लेनी हैं |
डॉक्टर की पर्ची पर लिखे सभी कोड का मतलब (Meaning of all codes on doctors prescription)
Keywords: Rx – प्रिस्क्रिप्शन, दवा का पर्चा, Medical Abbreviations, Doctor’s Prescription, Medication Instructions, International pharmacist day 25 Sep, 2023
जब आपको डॉक्टर का नुस्खा मिलता है, तो अक्सर ऐसा महसूस होता है जैसे आप किसी गुप्त कोड को समझ रहे हैं। दस्तावेज़ संक्षिप्ताक्षरों और प्रतीकों से भरा है जो एक विदेशी भाषा की तरह लग सकते हैं। हालाँकि, इन चिकित्सा संक्षिप्ताक्षरों को समझना आपकी भलाई के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे आपकी दवाओं और उन्हें सही तरीके से लेने के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करते हैं।
इस लेख में, हम डॉक्टर के नुस्खे पर आपके सामने आने वाले सबसे सामान्य चिकित्सा संक्षिप्ताक्षरों को डिकोड करेंगे:
Rx – प्रिस्क्रिप्शन, दवा का पर्चा
“Rx” प्रिस्क्रिप्शन का शोर्ट फॉर्म हैं , “प्रिस् रिकॉर्ड” या “दवा का लेबल।” इसमें आपके डॉक्टर के द्वारा आपके लिए दवा लिखी जाती हैं ।
ad lib – स्वतंत्रता से, आवश्यकतानुसार
“Ad lib” का मतलब ये हैं की आप दवा को आवश्यकतानुसार ले सकते हैं , इसके लिए आपको किसी स्पेसिफिक टाइम की जरूरत नही हैं |
bid – दिन में दो बार
“Bid” का मतलब हैं आपको दवा दिन में दो बार लेनी हैं सुबह और शाम को
prn – जरूरत पड़ने पर
“Prn” का मतलब हैं आपको दवा केवल तब लेनी हैं जब आपको उसकी जरूरत हो , आपको ये दवा रोज नही लेनी हैं |
q – प्रत्येक
“Q” का मतलब हैं प्रत्येक इसके आगे और अलग अलग अंको द्वारा आपको बताया जाता हैं , इसके उदाहरन नीचे हैं :
qh – प्रत्येक घंटे
“Qh” का मतलब हैं आपको दवा हर घंटे में लेना हैं |
q3h – प्रत्येक 3 घंटे पर
“Q3h” का मतलब हैं हर 3 घंटे में |
q4h – प्रत्येक 4 घंटे पर
“Q4h” का मतलब हैं हर 4 घंटे में ली जाने वाली दवा |
qd – प्रतिदिन
“Qd” का मतलब हैं प्रतिदिन |
od – दिन में 1 बार
“Od” उन दवाओ पर लिखा जाता हैं , जिन्हें आपको दिन में एक बार लेना होता हैं
bid – दिन में 2 बार
Bid” उन दवाओ के लिए लिखा जाता हैं , जिन्हें दिन में दो बार लिया जाता हैं
tid – दिन में 3 बार
“Tid” उन दवाओ के लिए लिखा जाता हैं , जिन्हें दिन में तीन बार लिया जाता हैं
qid – दिन में 4 बार
“Qid” उन दवाओ के लिए लिखा जाता हैं , जिन्हें दिन में चार बार लिया जाता हैं
qod – प्रत्येक दूसरे दिन
“Qod” का मतलब ये हैं की आपको दवा हर दुसरे दिन लेनी हैं
tw – हफ्ते में दो बार
“Tw” हफ्ते में दो बार ली जाने वाली दवा के आगे ये लिखा होता हैं .
qam – प्रत्येक सुबह
“Qam” आपको हर सुबह दवा लेने का निर्देश देता है।
qpm – प्रत्येक रात
“Qpm” का मतलब हर रात को दवा लेना हैं |
sos – जरूरत पड़ने पर
“Sos” और “prn” समान हैं इसका अर्थ है आवश्यकतानुसार दवा लेना।.लेकिन “Sos” का इस्तेमाल इमरजेंसी दवाओ के लिए किया जाता हैं |
ac – खाने से पहले
“Ac” इसका मतलब यह हैं की आपको दवा खाना खाने से पहले लेनी हैं |
hs, bt – रात में सोते हुए
“Hs” or “bt” का मतलब ये हैं की आपको दवा रात को सोते टाइम लेनी हैं |
int – खाने के बीच में
“Int” आपको बताता हैं की आपको दवा खाने के बीच में लेनी हैं |
pc – खाने के बाद
“Pc” उन दवाओ के लिए किया जाता हैं , जिन्हें खाना खाने के बाद लेना होता हैं |
bbf – नाश्ते से पहले
“Bbf” आपको दवा सुबह नाश्ते से पहले लेनी हैं
bd – रात के खाने से पहले
“Bd” का इस्तेमाल उन दवाओ के लिए किया जाता हैं जो खाना खाने से पहले ली जाती हैं .
cap – कैप्सूल
“Cap” यह कैप्सूल के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं .
gtt – ड्रॉप्स
“Gtt” ड्रॉप्स को दर्शाता हैं , इसका इस्तेमाल लिक्विड दवाओ के लिए किया जाता हैं .
i, ii, iii, iiii – खुराक की संख्या (1, 2, 3, 4)
ये रोमन अंक खुराक का संकेत देते हैं। उदाहरण के लिए, “ii” का अर्थ 2 है, “iii” का अर्थ 3 है, इत्यादि।
mg – मिलीग्राम
“mg” मिलीग्राम का प्रतिनिधित्व करता है, जो दवा की खुराक के लिए माप की एक इकाई है।
mL – मिलीलीटर
“Ml” का मतलब मिलीलीटर है, जो तरल दवाओं के लिए माप की एक और इकाई है।
ss – एक और आधा
“Ss” का अर्थ है “आधा”, अक्सर इसका उपयोग तब किया जाता है जब आपको टैबलेट या खुराक का आधा हिस्सा लेने की आवश्यकता होती है।
tab – टैबलेट
“Tab” इंगित करता है कि दवा टैबलेट के रूप में है।
tbsp – एक बड़ी चम्मच
“Tbsp” का अर्थ है चम्मच, तरल दवाओं के लिए एक माप।
tsp – एक छोटी चम्मच
“टीएसपी” का मतलब छोटी चम्मच है, जो तरल दवाओं के लिए एक माप भी है।
ad – दायां कान
“Ad” का अर्थ है दाहिना कान, जिसका उपयोग कान में बूंदें या दवाएँ लगाते समय किया जाता है।
al – बायां कान
“Al” का मतलब हैं लेफ्ट कान , ये कान की दवाओ के लिए काम में लिया जाता हैं |
c या o – के साथ
“C” या “o” “od,” “os,” या “ou” के साथ लिखा जाता हैं और जो की दाहिनी आंख, बाईं आंख या दोनों आंखों को बताता है।
od – दाईं आंख
“Od” का इस्तेमाल दाईं आंख के लिए किया जाता हैं |
os – बाईं आंख
“Os” का इस्तेमाल बाईं आंख के लिए किया जाता हैं |
ou – दोनों आंख
“Ou” का मतलब हैं दोनों आँख |
po – मुंह से
“Po” का इस्तेमाल मुह से लेने वाली दवा के लिए किया जाता हैं |
s – के बिना
“S” का अर्थ है बिना, अक्सर भोजन या पानी के बिना दवा लेने के लिए निर्दिष्ट करते समय उपयोग किया जाता है।
top – त्वचा के ऊपर
“Top” इंगित करता है कि आपको त्वचा की सतह पर दवा लगानी चाहिए।
आपके डॉक्टर के निर्देशों का सही ढंग से पालन करने और आपकी निर्धारित दवाओं के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए इन मेडिकल सीक्रेट कोड को समझना बहुत जरुरी हैं । लेकिन अगर आपको दवा लेने के बारे कोई भी डाउट (संदेह ) हो तो आपको डॉक्टर और फार्मासिस्ट से जरुर सलाह लेना चाहिए ।
दोस्तों International pharmacist day 25 Sep को पूरी दुनिया बना रही हैं , लेकिन हमे ये जानना भी बहुत जरुरी हैं की वर्तमान में भारत फार्मेसी के क्षेत्र में पूरी दुनिया में सबसे अग्रणी देशो में आता हैं , भारत बहुत ज्यादा मात्रा में बहरी देशो को दवा की सप्लाई करता हैं |
याद रखें, आपका स्वास्थ्य एक प्राथमिकता है, और अपने डॉक्टर के नुस्खे को समझना आपके स्वस्थ होने की दिशा में पहला कदम है। यह आर्टिकल केवल आपका ज्ञान बढ़ाने के लिए हैं कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर और फार्मासिस्ट की सलाह जरुर ले |
हमारे अन्य उपयोगी आर्टिकल :