iPhone 16 इस दिन हो सकता हैं लॉन्च? फोटो कैप्चर बटन और एक्शन बटन के साथ मिलेगा, इस कीमत पर

iphone 16 leaks
iphone 16 expected image

iPhone 16 : Apple हर साल सितम्बर से अक्टूबर माह में अपने नए iPhone लांच करता हैं। यूजर को iPhone की पुरानी सीरीज लांच होने के साथ ही उसकी नयी सीरीज के आने का इंतजार होने लगता हैं। एप्पल ने अपने iPhone 15 सीरीज में बहुत बदलाव किये थे, जैसे : type C चार्जिंग ऑप्शन को देना, छोटे वैरिएंट में भी डायनामिक आइसलैंड को देना। इस बार Apple iPhone 16 में बड़ा बदलाव करके इस सीरीज में वर्टिकल कैमरा, फोटो वीडियो कैप्चर बटन जैसे फीचर्स शामिल करने जा रहा हैं।

iPhone 16 की कीमत यह हो सकती हैं

अगर लीक्स से मिली जानकारियों की बात करे तो iPhone 16 की शुरुआती कीमत लगभग 80,000 रुपये तक हो सकती है। वहीं iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 88,000 रुपये और iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,70,000 रुपये तक हो सकती है।

iPhone 16 की डिज़ाइन में मिल सकता हैं, यह बदलाव

लीक्स के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक ये भी सामने आया है कि iPhone 16 में आपको डिस्प्ले की साइज में बड़ा बदलाव मिल सकता हैं। वैसे iPhone की पुरानी सीरीज में कभी भी डिस्प्ले साइज में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया फिर भी बहुत सारे लीक्स से यह पता चल रहा हैं, 16 Pro में 6.3 इंच डिस्प्ले और 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले पैनल मिल सकता है। इसके अलावा लोअर मॉडल में आपको पहले जैसे ही डिस्प्ले देखने को मिलेंगे।

आईफोन 16 में नया “कैप्चर बटन”

एप्पल इस बार अपने आईफोन 15 प्रो मॉडलों में उपलब्ध एक्शन बटन को 2024 में सभी चार आईफोन 16 मॉडलों में जोड़ सकता हैं। इसके अलावा, आईफोन 16 लाइनअप में एक नया “कैप्चर बटन” भी शामिल किया जा रहा है जिसे फोटो और वीडियो लेने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कैप्चर बटन एक डिजिटल कैमरा के शटर बटन की तरह काम करेगा, जो फोकस करने के लिए और फिर इमेज कैप्चर करने के लिए आपकी ऊँगली द्वारा दिए गए दबाव को सेंस करेगा।

आईफोन 16 मॉडलों के लिए नई वर्टिकल कैमरा लेंस व्यवस्था

कैमरे की बात करें तो iPhon 16 Pro और 16 Pro Max में कैमरा को लेकर भी काफी बड़ा अपडेट मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें या टेट्रा-प्रिज्म टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है. साथ ही इन मॉडल्स में 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी हो सकता है. इनसे लो-लाइट कंडीशन में अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं.

इस बार एप्पल अपने कैमरा मॉडल में बहुत बड़ा बदलाव कर सकता हैं, क्यूंकि इसके पुराने डायगोनल लेंस मॉडल में Vision Pro हेडसेट को लगाना थोड़ा मुश्किल हैं। इस बार अपने नए मॉडल में वर्टिकल कैमरा लेंस मॉडल दे सकता हैं, जिससे इसमें Vision Pro हेडसेट आसानी से जुड़ सके और उससे वीडियो कैप्चर कर पाए।

आईफोन 16 प्रो में टेट्राप्रिज्म 5x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस

इस बार एप्पल अपने कड़े प्रतिद्वन्दी Samsung की S सीरीज को टक्कर देने की सोच रहा हैं। इस बार आपको आईफोन 16 प्रो में टेट्राप्रिज्म 5x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस मिल सकता हैं, जो की 3x जूम से बहुत ज्यादा साफ तस्वीर खीचेगा।

Tecno Pova 6 Pro 5g Full Review in Hindi: 6000mAH बैटरी,70 W चार्जिंग,Dynamic Iceland कीमत सिर्फ 17999 ₹

 Unicorn Apple : एप्पल का सीक्रेट स्टोर यहाँ से iPhone खरीदो भयंकर डिस्काउंट में

हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now