Maruti Suzuki Fronx 2024 : हील होल्ड और ऑटो स्टार्ट के साथ मिल रही हैं इतने कम दामों में

Maruti Suzuki Fronx 2024 Features Price
Suzuki FRONX 2024 Features Price

Maruti Suzuki Fronx 2024 : अभी 2024 में SUV का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं, जहाँ पहले SUV गाड़ी महंगी आने के कारण ये कुछ लोगो तक ही सिमित थी। वही अब इनके दाम कम होने की वजह से इनकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गयी हैं। इसलिए अब सारी ऑटोमोबाइल कंपनी कम दाम और ज्यादा फीचर के साथ मार्केट में रोज नयी गाड़ी उतार रही हैं।

इसी रेस में मारुती ने भी अपनी कॉम्पैक्ट SUV Maruti Suzuki Fronx 2024 को बाजार में उतार दिया हैं। इस गाड़ी में आपको हिल होल्ड, पैसंजर सीट पर फ़ास्ट USB चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इस गाड़ी में आपको आटोमेटिक और मैन्युअल दोनों वैरिएंट देखने को मिलेंगे। इस बार यह गाड़ी इतने दमदार फीचर्स और लक्सरी के साथ आ रही हैं की आप इसे मना नहीं कर पाएंगे। चलिए देखते हैं क्या-क्या हैं, इस कार में

पेट्रोल और CNG दोनो वैरिएंट में आती हैं, ये गाड़ी

Maruti suzuki fronx interior
Maruti suzuki fronx interior

Maruti Suzuki Fronx 2024: पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट में आती हैं, इसका पेट्रोल वर्शन 21 kmpl और CNG वर्शन 28.51 km/kg का माइलेज देते हैं। इस आर सुजुकी ने इस गाड़ी में 1.0L का TURBO BOOSTERJET ENGINE दिया हैं, जिसकी वजह से ये गाड़ी 5.3 सेकंड में 0 से 60 की स्पीड पकड़ लेती हैं।

इस गाड़ी में आपको आटोमेटिक और मैन्युअल दोनों गियर बॉक्स देखने को मिलेंगे, इसमें आपको 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा पैडल शिफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ जिसकी मदद से आप आटोमेटिक गियर को भी मैन्युअली कण्ट्रोल कर सकते हैं।

इस गाड़ी के अगर इंटीरियर की बात करे तो इसमें आपको इसमें दो कलर में डिज़ाइन मिलेगी, इसके अलावा इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग, क्रुज़ कण्ट्रोल, स्टेयरिंग की हाइट एडजस्टमेंट, फ्रंट और रियर पावर विंडो, आटोमेटिक क्लाइमेट कन्ट्रोल, टॉप वैरिएंट में रियर AC वेंट आदि फीचर्स मिलते हैं।

Maruti Suzuki Fronx 2024 ऑन रोड प्राइस

Suzuki FRONX 2024 on road price
Suzuki FRONX 2024 on road price

2024 सुजुकी फ्रॉन्क्स की एक्स शोरूम कीमत 7.51 लाख रु.से शुरू होती हैं और टॉप वैरिएंट 13.03 लाख रु. तक जाती हैं। अगर जयपुर में मारुती सुजुकी फ्रॉन्क्स की कीमत की बात करे तो इसके टॉप वैरिएंट की ऑन रोड कीमत 14,97,267 रु.हैं। suzuki fronx के सिग्मा और डेल्टा वर्शन में 1 लाख का फर्क हैं, लेकिन इसके सिग्मा वैरिएंट में से बहुत सारे बेसिक फीचर हटा दिए गए हैं जैसे : Integrated Music System, Infotainment Display, Voice Command Support आदि।

Maruti Suzuki Fronx 2024 के सभी वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत :

CNG Variants:

VariantEx-Showroom Price (INR)
Fronx Sigma 1.2 CNGRs. 8.46 Lakh
Fronx Delta 1.2 CNGRs. 9.32 Lakh

MT (Manual Transmission) Variants:

VariantEx-Showroom Price (INR)
Fronx Sigma 1.2L MTRs. 7.51 Lakh
Fronx Delta 1.2L MTRs. 8.37 Lakh
Fronx Delta Plus 1.2L MTRs. 8.77 Lakh
Fronx Zeta 1.0L Turbo MTRs. 10.55 Lakh
Fronx Alpha 1.0L Turbo MTRs. 11.47 Lakh
Fronx Alpha 1.0L Turbo MT Dual ToneRs. 11.64 Lakh

AT (Automatic Transmission) Variants:

VariantEx-Showroom Price (INR)
Fronx Delta 1.2L AGSRs. 8.87 Lakh
Fronx Delta Plus 1.2L AGSRs. 9.27 Lakh
Fronx Zeta 1.0L Turbo 6 ATRs. 11.95 Lakh
Fronx Alpha 1.0L Turbo 6 ATRs. 12.87 Lakh
Fronx Alpha 1.0L Turbo 6 AT Dual ToneRs. 13.03 Lakh

इस गाड़ी के सबसे सस्ते वैरिएंट की ऑन रोड कीमत 8,54,607 रु. हैं और इसे आप 16,969 प्रति महीने EMI देकर खरीद सकते हैं।

फैमिली के लिए कैसी हैं ये गाड़ी

Suzuki FRONX 2024 Safety Features
Suzuki FRONX 2024 Safety Features

Maruti Suzuki Fronx 2024 5 सीटर वैरिएंट में आती हैं, इसलिए ये गाड़ी छोटे परिवार के लिए अच्छी गाड़ी हैं। लेकिन अगर आप अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सोच रहे हैं, तो फिर आपको इस गाड़ी का टॉप वैरिएंट लेना पड़ेगा क्यूँकि इसके बेस वैरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयर बैग ही आते हैं जबकि इसके टॉप मॉडल में ड्यूल फ्रंट एयर बैग के साथ साथ साइड कर्टेन एयर बैग भी आते हैं।

इसके अलावा इसमें बूट स्पेस अच्छा हैं जिससे आप ज्यादा सामान इसमें ले जा सकते हैं। अगर ओवरआल बात करे तो अगर आप फॅमिली के लिए ये गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो इसका टॉप वैरिएंट ख़रीदे क्यूंकि इसमें आपका परिवार ज्यादा सुरक्षित रहेगा।

Maruti Suzuki Fronx के अलावा अन्य ऑप्शन

Maruti Suzuki Fronx के अलावा अगर आप और दूसरे ऑप्शन के बारे में सोच रहे हैं। तो आप टाटा कंपनी की गाड़ी TATA Punch खरीद सकते हैं, यह गाड़ी बहुत अच्छी सिक्योरिटी रेटिंग के साथ आती हैं। इसके अलावा अगर आपको थोड़ी स्पेसियस और लक्सरी फीचर वाली गाड़ी चाहिए तो आप Suzuki Grand Vitara CNG वैरिएंट खरीद सकते हैं।

हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now