Orange Cap क्या हैं? IPL 2024 में इसे कौन जीत सकता हैं?

orange cap in ipl 2024
orange cap in ipl 2024

(Orange Cap) ऑरेंज कैप लीग के शीर्ष रन-स्कोरर को प्रदान की जाती है, यह एक विशिष्ट सम्मान है जो किसी व्यक्ति की असाधारण बल्लेबाजी क्षमता को पहचानता है। आईपीएल का 2024 सीज़न अच्छी तरह से चल रहा है, ऑरेंज कैप की तलाश पहले से कहीं अधिक जीवंत है, और प्रशंसक इतिहास बनते देखने के लिए उत्सुक हैं।

ऑरेंज कैप क्या हैं? (What is Orange cap)

ऑरेंज कैप एक पुरस्कार के रूप में दी जाने वाली टोपी हैं, जो की उस खिलाड़ी को दी जाती हैं। जो की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता हैं, और जब सीजन ख़तम होता हैं तब ऑरेंज कैप विजेता को ऑरेंज कैप पुरस्कार दिया जाता हैं। इस कैप को ऑरेंज कैप की जगह “Aramco Orange Cap” भी बोलते हैं, क्यूंकि इसे Aramco जो की बहुत बड़ी आयल कंपनी हैं ने स्पांसर किया हैं।

ऑरेंज कैप को सबसे पहले 25 अप्रैल 2008 में आईपीएल के उद्घाटन के समय इंट्रोडूस किया गया था।

आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप (The Orange Cap in IPL 2024)

इस बार आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप के बहुत सारे दावेदार हैं। जैसे की विराट कोहली, क्लासीन, रियान पराग, शिखर धवन वार्नर, निकोलस पूरन, संजू सेमसन आदि अभी शानदार प्रदर्शन दे रहे हैं। लेकिन हम कुछ खिलाड़ी जैसे : शुभमन गिल, यशस्वी जैस्वाल, और ऋतुराज गायकवाड़ को भी इग्नोर नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा इस बार धोनी भी अपनी वापसी कर रहे हैं और अगर वो फॉर्म में आ जाते हैं तो वो इस कैप को नहीं छोड़ेंगे।

अभी तक इन्हे मिल चुकी हैं, ऑरेंज कैप

IPL (आईपीएल) में ऑरेंज कैप की शुरुआत 25 अप्रैल 2008 से हुई थी और तब से लेकर अब तक 16 खिलाड़ियों को ऑरेंज कैप मिल चुकी है। आईपीएल में सबसे पहली ऑरेंज कैप पहनने वाले खिलाड़ी ब्रेंडन मेक्कुलम थे, और सबसे पहले ऑरेंज कैप अवार्ड जितने वाले खिलाड़ी शॉन मार्स थे।

डेविड वार्नर ने सनराइजेज हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 3 बार ऑरेंज कैप जीती। डेविड वार्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप जितने वाले खिलाड़ी हैं।

क्रिस गैल ने RCB से खेलते हुए आईपीएल 2011, 2012 में लगातार ऑरेंज कैप जीती।

IPL (आईपीएल) के सभी सीजन में ऑरेंज कैप जितने वाले खिलाडी :

SeasonPlayerMatchesRuns
2008Shaun Marsh (KXIP)11616
2009Matthew Hayden (CSK)12572
2010Sachin Tendulkar (MI)15618
2011Chris Gayle (RCB)12608
2012Chris Gayle (RCB)15733
2013Michael Hussey (CSK)16733
2014Robin Uthappa (KKR)16660
2015David Warner (SRH)14562
2016Virat Kohli (RCB)16973
2017David Warner (SRH)14641
2018Kane Williamson (SRH)17735
2019David Warner (SRH)12692
2020KL Rahul (KXIP)14670
2021Ruturaj Gaikwad (CSK)16635
2022Jos Buttler (RR)17863
2023Shubman Gill (GT)17890
Source : WikePedia

अभी ऑरेंज कैप की रेस में चल रहे हैं, ये प्लेयर्स

इस बार आईपीएल (IPL) में बहुत सारे नए खिलाड़ी उभरकर आ रहे हैं। इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता की कौनसे मैच में कौनसा खिलाड़ी अपना करिश्मा दिखा दे। क्यूंकि ऑरेंज कैप खिलाड़ी द्वारा बनाये गए रन पर डिपेंड करता हैं, उसके हिसाब से विराट कोहली, रियान पराग, हेनरिच क्लासीन, निकोलस पूरन, क़्वींटन डी कॉक इसकी रेस में आगे चल रहे हैं।

IPL 2024 के टॉप स्कोर करने वाले खिलाडी

  1. विराट कोहली ( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ) = 203 रन
  2. रियान पराग ( राजस्थान रॉयल्स ) = 181 रन
  3. हेनरिच क्लासीन ( सनराइजर्स हैदराबाद ) = 167 रन
  4. निकोलस पूरन ( लखनऊ सुपर जायंट ) = 146 रन
  5. क़्वींटन डी कॉक ( लखनऊ सुपर जायंट ) = 139 रन

ऑरेंज कैप मिलने वाले खिलाड़ी को क्या फायदा होगा?

सबसे पहले ऑरेंज कैप अवार्ड की बात करते हैं। जिस खिलाड़ी को ऑरेंज कैप अवार्ड मिलता हैं, उसे 15 लाख रूपये इनामी राशि के तौर पर दिए जाते हैं। ये एक बहुत अच्छा अमाउंट हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे फायदे हैं जो की ऑरेंज कैप वाले खिलाड़ी को मिलते हैं।

इंडिया टीम के मुकाबलों में खेलने का मौका

आईपीएल (IPL) ने हमे बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी दिए हैं। आईपीएल की वजह से सेलेक्टर्स को खिलाड़ी चुनने में बहुत आसानी हो गई। IPL 2023 में शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप जीती थी और इन्हे वर्ल्डकप में खेलने का मौका मिला। आईपीएल मैच एक बहुत अच्छा मौका हैं, उन नए खिलाड़ियों के लिए जो भारतीय टीम में खेलना चाहते हैं।

बहुत सारे ब्रांड से पार्टनरशिप और स्पांसर ऐड मिलना

आप सभी को पता हैं आईपीएल (IPL) एक बहुत ही ज्यादा ग्लेमर वाला खेल हैं, और इसमें खिलाड़ी नीलामी के दौरान खिलाड़ियों को खेलने के लिए बहुत अच्छा पैसा मिलता हैं। अगर कोई खिलाड़ी किसी आईपीएल सीजन में ऑरेंज कैप जीतता हैं। तो उसकी वैल्यू बढ़ जाती हैं, और अगली बार से उसे मैच खेलने के ज्यादा पैसे मिलते हैं।

अगर इस पूरे आर्टिकल के निष्कर्ष की बात करे

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की दौड़ केवल संख्या और व्यक्तिगत प्रशंसा के बारे में नहीं है; यह जुनून, कौशल और प्रतिस्पर्धा की अदम्य भावना की कहानी है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, दांव ऊंचे होते जाएंगे, प्रदर्शन अधिक शानदार होते जाएंगे और दौड़ अधिक दिलचस्प होती जाएगी।

इस बार हमे बहुत सारे ऐसे नए प्लेयर देखने को मिलेंगे, जो की सबको चौका देंगे। जैसे : इस बार रियान पराग ने एक मैच में 45 बॉल पर 84 रन बना कर सबको चौका दिया। अब आप लोगो को पता चल चूका हैं की ऑरेंज कैप क्या हैं और इस बार कौन कौन इसका कड़ा दावेदार हैं। अगर आपकी नजर में और कोई खिलाड़ी भी हैं तो आप नीचे कमेंट करके बताये।

Read More :

IPL top 5 wicket takers: IPL के इतिहास में top 5 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now