सभी किसानो को 6000 रूपये प्राप्त करने के लिए पीएम किसान योजना के अंतर्गत खुद का सत्यापन करवाना होगा , जब आपका सत्यापन पूरा हो जायेगा उसके बाद आपके खाते में यह 6000 रूपये , 2-2 हजार की तीन किस्तों में आपके खाते में आ जायेंगे |
चलिए देखते हैं आखीर किस तरह से आप pm किसान योजना का फार्म भर सकते हैं , और किस तरह से आप अपना सत्यापन करवा सकते हैं
पीएम किसान योजना का लाभ कैसे मिलता है?
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले pmkisan.gov.in की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसके बाद अगर आप इस योजना से जुड़े हुए नही हैं तो आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन आप्शन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा | रजिस्ट्रेशन के बाद ही आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
पीएम किसान योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है?
पीएम किसान योजना का फार्म भरने के लिए आपको सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना हैं , इसके बाद आपको वहा New Farmer Registration पर क्लिक करना हैं ,अब एक नया पेज खुल जायेगा इसके बाद यहाँ अपना आधार नंबर , मोबाइल नंबर , राज्य और captcha code भर दीजिये और सबमिट button पर क्लिक कर दीजिये |आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा |
इसके अलावा आप नीचे दिए गये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं :
1.सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट ओपन करे
2. इसके बाद जब आप नीचे की तरफ आयेंगे तो आपको Farmer Corner का आप्शन दिखाई देगा
3. Farmer Corner आप्शन पर आपको New Farmer Registration का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करे
4. New Farmer Registration पर क्लिक करने के बाद आपको दो आप्शन दिखाई देंगे | पहला Rural Farmer Registration और दूसरा Urban Farmer Registration
5.अगर आप ग्रामीण इलाके से हैं तो आपको Rural Farmer Registration पर क्लिक करना हैं और अगर आप शहर से हैं तो Urban Farmer Registration पर क्लिक कीजिये
6. क्लिक करने के बाद आपको आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरना हैं ,इसके बाद get otp पर क्लिक करना हैं
7. otp पर क्लिक करने के बाद आपको आपके आधार कार्ड से जुड़े नंबर पर OTP आएगा | इस OTP को भर दीजिये और नीचे Captcha में दिखाए गये नंबर को भी भर दीजिये
8. सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट button पर क्लिक कर दीजिये |
9. OTP पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिस पर फार्मर की जानकारी पहले से भरी हुई मिलेगी
10. अब आपको इन जानकारी में जो डिटेल्स नही भरी हुई हैं उन्हें भरना हैं |
11. इस फार्म में आपको लैंड रजिस्ट्रेशन ID भरने का आप्शन दिखाई देगा | लैंड रजिस्ट्रेशन की ID कैसे देखनी हैं इसकी जानकारी नीचे दी गयी हैं , यंहा से लैंड रजिस्ट्रेशन की जानकारी निकाल कर भर दीजिये |
12. अब यहा नीचे आपको Ownership (Land Holding ) का आप्शन दिखाई देगा ,यहा अगर जमीन आपकी अकेले की हैं तो आपको Single पर क्लिक करना हैं और अगर जमीन पर एक से ज्यादा लोगो का मालिकाना हक हैं तो Joint पर क्लिक करना हैं |
13. अब नीचे आपको Add का आप्शन दिखाई देगा इस आप्शन पर आपको क्लिक करना हैं और यह सबसे ऊपर Survey/Khata No में आपका खता नंबर भरना हैं , Dag/Khasra No. में आपको खसरा नंबर भरना हैं, Area इस आप्शन में आपको अपना एरिया हेक्टेयर में भरना हैं |
14. इसके बाद आपको Land Transfer Status में यह बताना हैं की आप इस जमीन के मालिक कब से हो
15. Land Transfer Detail (लैंड ट्रान्सफर डिटेल) में आपको बताना हैं की यह जमीन आपके नाम कैसे हुई , जैसे : माता-पिता की मृत्यु , किसी से आपने खरीदी हैं , जमीन का बटवारा हुआ हैं
16. Land Date Vesting में आपको जिस तारीख को यह जमींन आपके नाम हुई हैं वो तारीख भर दीजिये
17. Identify Of Previous Owner आप्शन में आपको जमीन के पुराने मालिक का आधार कार्ड का नंबर डालना हैं
18. Pata No / RFA आप्शन को no रहने दीजिये
19. इसके बाद अपलोड सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स (Upload Supporting Documents) आप्शन में आपको आपनी जमीन से जुड़े कागज़ जैसे : खतोनी आपको अपलोड करनी हैं
20. खतोनी अपलोड करने के बाद आपको सेव बटन पर क्लिक करना हैं
21. सेव बटन पर क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा और आपको फार्मर id दिखाई देगी
22. यह फार्मर id आप संभाल कर रख लीजिये , क्युकी आगे आप अपना स्टेटस इसकी मदद से चेक कर सकते हैं
पीएम किसान योजना के लिए लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी कैसे निकाले ?
1 . सबसे पहले आपको आपके राज्य की भू लेखा की वेबसाइट पर जाना हैं
2. इसके लिए आपको गूगल पर सर्च में भू लेख लिखना हैं, इसके बाद स्पेस देकर आप जिस राज्य से हैं उसका नाम डाल दीजिये
3. भू लेख की वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको आपका डिस्ट्रिक्ट , सब डिस्ट्रिक्ट या तहसील , गाँव सेलेक्ट कर लेना हैं
4. उपर तीनो जानकारी सेलेक्ट करने के बाद आपको भू लेख की जानकारी निकालने का आप्शन दिखाई देगा
5. यहा से आप अलग-अलग तरह से जैसे : 1. खसरा/गाटा संख्या 2. खाता संख्या 3. खातेदार का नाम 4.नामांतरण दिनांक से आप लैंड रजिस्ट्रेशन id खोज सकते हैं |
पीएम किसान का सत्यापन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना हैं
- इसके बाद आपको फार्मर कार्नर पर क्लिक करना हैं
- फार्मर कार्नर पर क्लिक करने के बाद आपको e-kyc आप्शन दिखाई देगा
- यंहा आपका आधार नंबर भर दीजिये और सर्च बटन पर क्लिक कीजिये
- इसके बाद आपके आधार से जुड़े हुए नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा
- इस ओटीपी को भरने के बाद सबमिट बटन दबा दीजिये
- कुछ समय पश्चात आपका सत्यापन हो जायेगा
किसान सम्मान निधि योजना के लिए कौन पात्र है?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए केवल उन किसानो को पात्र माना गया हैं , जो की किसी भी तरह से सरकारी विभाग में नही हैं , डॉक्टर , आर्किटेक्ट , वकील भी इस योजना के लिए पात्र नही हैं | इसके अलावा वो आयकरदाता नही होने चाहिए और इनका अपनी जमीन पर स्वामित्व होना चाहिए
क्या सरकारी कर्मचारी किसान सम्मान निधि के लिए पात्र है?
नहीं कोई भी सरकारी कर्मचारी या व्यक्ति जो किसी भी प्रकार से सरकार के साथ संवेधानिक तरीके से कार्य कर रहा हो , वो इस योजना का पात्र नही हैं | उदाहरन के लिए कोई भी नेता , सरकारी कर्मचारी , सरकारी पद से रिटायर्ड व्यक्ति इस योजना का लाभ नही उठा सकता हैं |
किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2023?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको pmkisan.gov.in की अधिकारीक वेबसाइट पर जाना हैं, इसके बाद आपको फार्मर कार्नर आप्शन पर जाकर know your status पर क्लिक करना हैं , यंहा आपकी फार्मर आईडी और captcha भरकर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं |
अधिक जानकारी के लिए यंहा क्लिक करे :- पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस कैसे देखे ?
पीएम किसान योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
पीएम किसान योजना के लिए वे सभी लोग आवेदन कर सकते हैं , जिनके पास कृषि के लिए खुद की जमीन हैं और वो किसी भी तरीके से संवेधानिक पद पर और आयकरदाता नही होने चाहिए | यह योजना उन किसानो के लिए हैं, जिनकी आय कम हैं |
परिवार के कितने सदस्य योजना का लाभ उठा सकते है?
पीएम किसान योजना का लाभ केवल परिवार के एक सदस्य को ही मिलेगा , अगर किसी जमीन का बटवारा हो जाता हैं और उसके अलग अलग मालिक परिवार के सदस्य बन जाते हैं, तो उन्हें स्वतंत्र मालिक होने की वजह से इसका लाभ मिल जायेगा |
पीएम किसान योजना में कितनी किस्तें हैं?
पीएम किसान योजना में लाभार्थी परिवार को 2000 – 2000 रूपये करके कुल तीन किस्तों में सालाना 6000 रूपये मिलेंगे | इसकी पहली किश्त अप्रैल-जुलाई , दूसरी क़िस्त अगस्त-नवम्बर , तीसरी क़िस्त दिसम्बर-मार्च के बीच आती हैं |
क्या दूसरों की जमीन पर खेती करने वालों को भी मिलेगी 14वीं किस्त ?
वो किसान जो दुसरो की जमीन पर खेती करते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नही मिलेगा क्यूंकि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपकी खुद की जमीन होना आवश्यक हैं
मैं पीएम किसान लाभार्थी का दर्जा कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
पीएम किसान लाभार्थी का दर्जा प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपके नाम से कृषि भूमि होनी चाहिए जो की 2 हेक्सेटेयर से कम होनी चाहिए इसके अलावा आप किसी भी तरह से सरकारी या संवेधानिक पद पर या इसके लाभार्थी जैसे : रिटायर्ड व्यक्ति , सरकारी कर्मचारी , नेता नही होने चाहिए | इसके अलावा आप आयकरदाता नही होने चाहिए| अगर आप इस सभी पात्रता को पूरा करते हैं तो आप इस योजना का लाभ pmkisan.gov.in पर जाकर उठा सकते हैं|
एक किसान के पास कितनी जमीन होनी चाहिए?
पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए एक किसान के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन होनी चाहिए | अगर आपके पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन होती हैं तो आप इस योजना के लिए अपात्र माने जाओगे
पीएम किसान आधार नंबर?
पीएम किसान की क़िस्त आप सीधे आधार नंबर से पता नही कर सकते हैं , इसके लिए आपको फार्रमर जिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी | फार्मर रजिस्ट्रेशन नंबर का पता करने के लिए Know Your Status में उपर की तरफ Know Your Registration Number पर क्लिक करके पता कर सकते हैं |