
अभी इंस्टाग्राम पर मीम्स पेज पर फेस स्वैप वीडियो बहुत ज्यादा चल रहे हैं, ये वीडियो बहुत ज्यादा वायरल होते हैं और इन वीडियो की इंगेजमेंट भी बहुत ज्यादा हैं। एआई तकनीक के आने के बाद , Remaker Ai जैसे प्लेटफार्मों ने इसे बिलकुल आसान बना दिया हैं।
What is Remaker Ai? Remaker Ai क्या हैं
Remaker Ai एक ऑनलाइन एआई टूल वेबसाइट हैं, जो की बहुत सारे एआई टूल उपलब्ध करवाती हैं। इस वेबसाइट पर आपको बहुत सारे एआई टूल जैसे : एआई इमेज जनरेटर, वॉटरमार्क रीमूवर, एआई ऑब्जेक्ट रिप्लेसर, एआई इमेज अपस्केलर आदि मिलते हैं। लेकिन इस वेबसाइट का सबसे फेमस टूल AI Face Swap (एआई फेस स्वैप) हैं।
AI Face Swap (एआई फेस स्वैप) की मदद से यूजर आसानी से किसी भी फोटो और वीडियो में ओरिजिनल फेस को बदल कर अपना चेहरा लगा सकता हैं।
10web.io, Ai से वेबसाइट बना कर बेचो और अँधा पैसा कमाओ
How To Use Remaker Ai? Remaker Ai कैसे इस्तेमाल करे?
Remaker Ai को इस्तेमाल करना बहुत आसान हैं, इसमें आपको लॉगिन करने और अकाउंट बनाने की कोई जरुरत नहीं हैं। जब आप अपनी फोटो और वीडियो अपलोड करेंगे तो आप सीधे गूगल अकाउंट की मदद से लॉगिन कर सकते हैं। बस आपको सीधे इनकी ऑफिसियल वेबसाइट (remaker.ai) पर जाना हैं और आप जिस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं, आप उसे सीधे उस पर क्लिक करके इस्मेताल कीजिये।
Remaker Ai के AI Face Swap फीचर को कैसे इस्तेमाल करे?

- सबसे पहले रीमेकर एआई की ऑफिसियल वेबसाइट (remaker.ai) पर जाये।
- इसके बाद आपको ऊपर बार में FACE SWAP का ऑप्शन दिखाई देगा।
- FACE SWAP पर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन Swap Face,Multiple Faces,Video Swap Face दिखाई देंगे।
- Swap Face की मदद से आप किसी भी सिंगल फोटो में अपना चेहरा लगा सकते हैं।
- Multiple Faces की मदद से आप पूरे ग्रुप फोटो में सभी लोगो के फेस बदल सकते हैं।
- Video Swap Face की मदद से आप किसी भी वीडियो में अपना चेहरा लगा सकते हैं।
- अब आप इन तीनो फीचर्स में से जिस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दीजिये।
- अब अपना फोटो और वीडियो डालकर अपलोड बटन पर क्लिक कर दीजिये।
- अपलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ गूगल ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
- लॉगिन करने के बाद आप अपना वीडियो और फोटो डाउनलोड कर सकते हैं।
Remaker Ai की कीमत क्या हैं?

Remaker Ai को इस्तेमाल करने के लिए आपको क्रेडिटस (Credits) खरीदने पड़ते हैं, जिनकी कीमत 248 ₹ 150 क्रेडिट्स , 1658₹ 1100 क्रेडिट्स और 4148 ₹ में 3000 क्रेडिट्स हैं। इसमें आपको फ्री में 30 क्रेडिट्स मिलते हैं।
Remaker Ai में आप फ्री में फेस स्वैप वीडियो नहीं बना सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ ना कुछ क्रेडिट्स खरीदने होंगे आप 248 ₹ के क्रेडिट्स भी खरीद सकते हैं। लेकिन ये फीचर केवल VIP मेंबर जिन्होंने क्रेडिट ख़रीदा हैं, उनके लिए अवेलेबल हैं।
इसके अलावा आप Swap Face, Multiple Faces जैसे फीचर्स आपके 30 फ्री क्रेडिट्स की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं। हर फेस स्वैप पर आपका एक क्रेडिट इस्तेमाल होगा।
Remaker Ai के फीचर्स
इस वेबसाइट में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं जैसे : एआई इमेज जनरेटर, वॉटरमार्क रीमूवर, एआई ऑब्जेक्ट रिप्लेसर, एआई इमेज अपस्केलर आदि मिलते हैं। लेकिन इस वेबसाइट का सबसे फेमस टूल AI Face Swap (एआई फेस स्वैप) हैं।
एआई इमेज जनरेटर : इस टूल की मदद से आप केवल प्रोम्पट की मदद से हर तरह की इमेज बना सकते हैं। बस आपको केवल लिखना हैं की आपको कौनसी इमेज बनानी हैं।
वॉटरमार्क रीमूवर : इस टूल की मदद से आप किसी भी फोटो में से किसी भी आदमी, जानवर, टेक्स्ट को रिमूव कर सकते हैं।
एआई ऑब्जेक्ट रिप्लेसर : इस टूल की मदद से आप किसी भी फोटो में एक ऑब्जेक्ट को हटा कर उसकी जगह दूसरे ऑब्जेक्ट को बदल सकते हैं।
एआई इमेज अपस्केलर : इस टूल की मदद से आप किसी भी फोटो के पिक्सेल और रेसोलुशन को बढ़ा सकते हैं, इसकी मदद से आप ब्लर फोटो को क्लियर कर सकते हैं।
AI Face Swap (एआई फेस स्वैप) : एआई फेस स्वैप के बारे में इस आर्टिकल में हमने पूरी जानकारी दे दी हैं, इसकी मदद से आप किसी भी वीडियो और फोटो में किसी का भी चेहरा हटा कर आपकी फोटो लगा सकते हैं।
Remaker Ai Alternative (Remaker Ai के जैसे दूसरे App)
रीमेकर एआई की जैसी बहुत सारी ऐसी एआई वेबसाइट हैं, जो की बिलकुल इसी के समान फीचर उपलब्ध करवाते हैं। यहाँ आपको 15 ऐसी वेबसाइट के बारे में जानकारी दी जा रही हैं। जिनकी मदद से आप रीमेकर एआई के जैसे कार्य कर सकते हैं।
रीमेकर एआई के लिए शीर्ष 15 विकल्प
- Vidnoz.com : ग्राफिक्स, मल्टीमीडिया, और वेब डिज़ाइन सेवाएं प्रदान करता है।
- MagicHour.ai : ग्राफिक्स और मल्टीमीडिया में विशेषज्ञ है।
- DeepSwap.ai : एक एआई फेस स्वैप ऑनलाइन ऐप।
- Pincel.app : ग्राफिक्स और वेब डिज़ाइन के लिए टूल प्रदान करता है।
- Facengine.ai : ग्राफिक्स और मल्टीमीडिया के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म।
- Bgrem.ai : ग्राफिक्स और वेब डिज़ाइन पर ध्यान केंद्रित करता है।
- HeyGen : वीडियो बनाने के लिए एक समाधान।
- Colossyan Creator : वीडियो संपादन और निर्माण उपकरण प्रदान करता है।
- Hippo Video : एक वीडियो मार्केटिंग प्लेटफ़ॉर्म।
- Renderforest : वीडियो, लोगो, और वेबसाइट निर्माण सेवाएं प्रदान करता है।
- Easy-Peasy.AI : सामग्री निर्माण की गति बढ़ाता है।
- Simplified : मार्केटिंग सहयोग प्लेटफ़ॉर्म।
- Copy.ai : मार्केटिंग सामग्री उत्पन्न करता है।
- Jasper.ai : उद्यम टीमों के लिए सामग्री उत्पन्न करता है।
- AdCreative : सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए विज्ञापन निर्माण करता है।
Frequently Asked Questions (FAQ’s):
क्या Remaker Ai से फ्री में फेस स्वैप वीडियो बना सकते हैं?
नहीं, इसके लिए आपको इसके क्रेडिट्स खरीदने होंगे।
एआई इमेज जनरेटर क्या हैं?
एआई इमेज जनरेटर एक टूल हैं, जो की यूजर द्वारा दी गयी जानकारी से इमेज बना देता हैं।
क्या एआई द्वारा बनी हुई इमेज को हम पर्सनल यूज़ कर सकते हैं?
हाँ, आप एआई द्वारा बानी इमेज को पर्सनली यूज़ कर सकते हैं। इसके नियमो के बारे में आपको हर एआई इमेज जनरेटर वेबसाइट पर पूरी जानकारी मिल जाएगी।
यह भी पढ़े :
Lumen5 Ai: केवल 5 मिनट में बनाओ इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब वीडियो और लाखो में कमाओ