अभी हाल ही में संदीप माहेश्वरी ने MLM कम्पनी द्वारा किये गए स्कैम पर Youtube पर खुलकर बात करी हैं। संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर अभी 28.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, अगर इनके Youtube चैनल के ad revenue की बात करे तो ये महीने के 30 लाख से 40 लाख रूपये इस चैनल से कमा सकते हैं।
इसके बावजूद इन्होने अपने यूट्यूब चैनल पर Monetization चालू नहीं कर रखा हैं। क्यूंकि उन्होंने अपने एक सेमिनार में बोला था की वो कभी भी अपने Youtube चैनल पर Monetization चालू नहीं करेंगे तो आखिर संदीप माहेश्वरी किस तरह से पैसे कमाते हैं? चलिए जानते हैं।
मॉडल्स की फोटो बेचकर कमाते हैं, करोड़ो रूपये
संदीप माहेश्वरी ने 2008 में ImageBazaar नाम से कम्पनी की शुरुआत की थी। ये कंपनी अलग-अलग मॉडल्स की फोटो को खीच कर इन्हे अपनी वेबसाइट पर सेल करती हैं, जिन्हे अलग-अलग कम्पनिया अपने हिसाब से खरीद कर अपने Advertisement में इस्तेमाल करती हैं।
इस स्टार्टअप से इन्होने कम्पनियो के advertisement में होने वाले लाखों रूपये बचा लिए और बेरोजगार मॉडल्स को भी काम दिलवा दिया। अभी ImageBazaar दुनिया की सबसे बड़ी भारतीय फोटो बेचने वाली कंपनी बन चुकी हैं। इनकी कम्पनी का अभी सालाना रेवेन्यू 13 million USD यानि 108 करोड़ रूपये हैं।
जॉर्जिया मेलानी इटली पीएम: बचपन में पिता के छोड़ने से पहली प्रधानमंत्री बनने तक
अभी चल रहा हैं विवेक बिंद्रा से विवाद
अभी हाल ही में संदीप माहेश्वरी ने यूट्यूब पर बिग स्कैम एक्सपोज्ड नाम से एक वीडियो डाला था। उस वीडियो में इनके दर्शकों में से एक लड़के ने एक बहुत बड़े मोटिवेशनल स्पीकर के बारे में बताया था, जो कि कोर्स के नाम पर स्टूडेंट्स के साथ स्कैम कर रहे हैं। उस वीडियो में उन्होंने विवेक बिंद्रा का नाम नहीं लिया था, लेकिन उस वीडियो के यूट्यूब पर वायरल होने बाद में विवेक बिंद्रा ने उनके घर पे लीगल नोटिस भिजवाया और संदीप माहेश्वरी से उस वीडियो को डिलीट करने के लिए बोला गया।
इसके अलावा विवेक बिंद्रा ने अपने आदमी भी उनके घर पर भेजे उनसे बात करने के लेकिन संदीप माहेश्वरी उनसे नहीं मिले, इस घटना के बाद संदीप माहेश्वरी ने अपने अगले वीडियो में खुलकर विवेक बिंद्रा का नाम लिया और उन्होंने अपने कम्यूनिटी पोस्ट इस पूरी घटना को डाला और लिखा “प्रिये विवेक आपने मेरे घर पर अपने आदमी भेजे इसके अलावा आप लगातार मेरी टीम को लीगल कार्यवाही की धमकी दे रहे हैं, मेने किसी के साथ भी गलत नहीं किया मैं अकेला नहीं हूँ मेरे साथ पूरी यूट्यूब कम्युनिटी हैं। मैं किसी से डरता नहीं हूँ क्योंकि मैं कुछ गलत नहीं कर रहा” इसके बाद से ही ये विवाद बहुत ज्यादा बढ़ चुका है और इसके बाद विवेक बिंद्रा ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर संदीप माहेश्वरी को रिप्लाई देने के लिए एक वीडियो डाला और अपने कम्युनिटी पोस्ट पर लिखा “संदीप माहेश्वरी आप मुझे अपने शो पर बुलाइये वह आमने सामने बैठकर पूरी बात में क्लियर कर दूंगा”
इस घटना के बाद संदीप माहेश्वरी ने एक नया वीडियो Stop Vivek Bindra यूट्यूब पर डाला और वह उन्होंने ऑनलाइन कोर्स इंडस्ट्री से सम्बंधित स्कैम को उजागर किया और एक हैशटैग वायरल किया #StopVivekBindra अब देखते हैं, यह विवाद कहाँ जाकर शांत होता हैं।
और अधिक जाने :
ये 100रु. के गैजेट्स कर देंगे आपकी जिंदगी आसान (amazon से अभी ख़रीदे)
Curved display Phone : वो भी 13 हजार से कम में जल्दी करो कही मौका हाथ से नही निकल जाये
इन 12 सबसे अच्छी बचत योजनाओ से करे अपना भविष्य सुरक्षित | 12 best govt saving scheme