Satish K Videos मुंबई की एक चोल से करोड़पति YouTuber बनने तक का सफर

satish k videos biography car collection networth
satish k videos biography car collection networth

Satish K Videos ने यूट्यूब पर एक अलग पहचान बनाई है, और उनकी कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखते हैं। इस ब्लॉग में, हम सतीश के उस अद्भुत सफर को बतायेंगे जो मुंबई की एक चोल से शुरू होकर यूट्यूब पर करोड़पति बनने तक जाता है। उनकी यात्रा, उनके संघर्ष, और उनकी सफलता की कहानी आपको न केवल प्रेरित करेगी बल्कि आपको यह भी दिखाएगी कि कैसे दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है। आइए, सतीश के इस यात्रा के हर पड़ाव को जानें और समझें कि कैसे उन्होंने यूट्यूब की दुनिया में अपनी एक अनोखी जगह बनाई।

Satish K Videos Biography in Hindi

सतीश कुशवाहा, जिन्हें सतीश के वीडियोज के नाम से जाना जाता है, एक प्रसिद्ध भारतीय YouTuber हैं। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुआ था। सतीश ने अपने YouTube करियर की शुरुआत 2014 में की थी, और वे वर्तमान में कई YouTube चैनल चलाते हैं, जिनमें ‘Satish K Videos‘, ‘Satish Kushwaha‘, ‘TechYukti‘, और ‘Satish K Shorts‘ शामिल हैं।

उनका इंस्टाग्राम अकाउंट @satishkvideos है, जहां वे अपने अनुयायियों के साथ ऑनलाइन अवसरों, मनी मेकिंग आइडियाज, डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, और एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित सामग्री साझा करते हैं।

पूरा नामसतीश कुशवाहा
जन्मदिन27 सितम्बर 1994
जन्म स्थानदेवरिया , उत्तर प्रदेश
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
राशिकुंभ 
प्रोफेशनBlogger ,Youtuber, Social Media Influencer
CEO : Machate Raho Clothing
YouTube चैनलSatish K Videos, Satish Kushwaha, TechYukti, Satish K Videos Extra, Satish K Vlogs
YouTube सब्सक्राइबर1.73 Million, 187 K, 136 K, 93.6 K, 18.6 K
इंस्टाग्राम अकाउंट@thesatishkushwaha, @satishkvideos
इंस्टाग्राम फॉलोवर्स51.5 K, 406 K

शुरुआत ब्लॉगिंग से की थी

सतीश कुशवाहा ने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी। इन्होने 100 ₹ प्रति आर्टिकल की कीमत पर भी आर्टिकल लिखे थे, जब वो आर्टिकल राइटिंग में अच्छे हो गए तब इन्हे आईडिया आया की क्यों ना खुद का ब्लॉग शुरू किया जाये। इसके बाद इन्होने अपने पहले ब्लॉग Altu & Faltu डॉट कॉम की शुरुआत की इसके बाद इन्होने techyukti की शुरुआत की जो की इनका पहला सक्सेसफुल ब्लॉग बना।

Satish K Videos Websites

सतीश कुशवाह ने बहुत सारी सक्सेसफुल वेबसाइट बनायीं इनमे से इनकी कुछ प्रसिद्ध वेबसाइट नीचे दी गयी हैं :

  1. satishkushwaha.com
  2. techyukti.com
  3. khabarfactory24.com
  4. taazatime.com

5 से भी ज्यादा YouTube प्ले बटन हैं इनके पास

satish k videos all youtube channels and play buttons
satish k videos all youtube channels and play buttons

सतीश कुशवाहा ने अपने कैरियर की शुरुआत कॉमेडी चैनल से की थी, उस समय वो अपने तीन चार दोस्तों के साथ कॉमेडी वीडियो बनाते थे, लेकिन उस चैनल से उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। अपने चैनल पर सफलता नहीं मिलने के बाद भी सतीश ने हार नहीं मानी और उन्होंने YouTube नहीं छोड़ा।

इसके बाद सतीश ने “Satish K Videos” नाम से एक चैनल के शुरुआत की इस चैनल पर उन्होंने ऑनलाइन सही तरीके से पैसा कमाने के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही इन्होने अपने चैनल पर उन लोगो को बुलाना शुरू कर दिया जो ऑनलाइन तरीको से या फिर किसी बिज़नेस के द्वारा बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं। इन पॉडकास्ट वीडियोस ने सतीश की जिंदगी बदल दी और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Satish K Videos YouTube Channels :

आज सतीश कुशवाहा के 4 सक्सेसफुल YouTube चैनल हैं और इनके पास 5 से ज्यादा प्ले बटन हैं।

  1. Satish K Videos
  2. Satish Kushwaha
  3. TechYukti
  4. Satish K Videos Extra
  5. Satish K Vlogs

खुद बताया इतना कमाते हैं (Satish K Videos Networth)

सतीश कुशवाह अभी फ़िलहाल ही अपने YouTube चैनल पर “How Much I Made in 2023 & My 9 Income Sorces” नाम से वीडियो डाला हैं। इस वीडियो में इन्होने अपने पूरे 9 तरीको से हुई कुल इनकम के बारे में डाला, इसमें इन्होने अपने 9 इनकम के सोर्स के बारे में भी बताया।

सतीश कुशवाह इन 9 तरीको से पैसे कमाते हैं (Satish K Videos All 9 Income Source) :

  1. Blogging
  2. Facebook Videos
  3. Instagram Page
  4. Youtube Channel
  5. Extra Youtube Channel
  6. Affiliate Marketing
  7. Brand Sponsors
  8. Stock Market Investing
  9. Refer and Earn

अभी खरीदी हैं 1.3 करोड़ के Landrover Defender

satish k videos new land rover car and bike collection
satish k videos new land rover car and bike collection

अभी हाल ही में सतीश कुशवाहा ने एक नई Land Rover Defender कार खरीदी है। उन्होंने इस कार को 2024 में बुक किया था, और इसकी कीमत लगभग ₹1.3 करोड़ रुपये है। यह उनके लिए एक बड़ा सपना था जो सच हुआ। इन्होने इस कार की बुकिंग कर दी लेकिन इस आर्टिकल को लिखे जाने तक इन्होने इनकी कार का कलर निश्चित नहीं किया था।

Land Rover के अलावा सतीश कुशवाह जी के पास एक TATA Safari, MAHINDRA THAR और एक मोटरसाइकिल Apache RR 310 ये मोटरसाइकिल सतीश कुशवाह का पहला खुदका साधन था, जिसे इन्होने लगभग 3 लाख रु.में खरीदा था।

लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन को बहुत ज्यादा मानते हैं सतीश

सतीश “लॉ ऑफ अट्रैक्शन” पर बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं। जब इन्होने मुंबई में अपना पहला घर खरीदा, जिसकी कीमत 50 लाख रु. थी। तब इन्होने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो डाला था और उसमे इन्होने बताया था की कैसे उन्होंने इस घर को अपनी जिंदगी में अट्रैक्ट किया। इस घर की सारी दीवारे, जगह सब वैसी हैं जैसा इन्होने इसे अट्रैक्ट करते वक़्त सोचा था।

इसके अलावा सतीश जब भी कोई नयी चीज खरीदते हैं तो वो मोटिवेशन के लिए अपने चैनल पर वीडियो डालते हैं, और उन्हें जो भी मिल रहा हैं। उन सब का शेयर वो “लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन” को देते हैं।

वो अपने वीडियो में आपको बहुत बार ये बताते हुए मिल जायेंगे की आखिर किस तरह से उन्होंने अपनी जिंदगी में हर चीज को अट्रैक्ट किया हैं और आप किस तरह से यह कर सकते है।

नीचे Satish K Videos का “लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन” से सम्बंधित YouTube वीडियो दिया गया हैं, आप इसे देख सकते हैं।

Satish K Law Of Attraction Video

हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now