Suzuki Grand Vitara CNG 2024: पेट्रोल के दाम आसमान को छू रहे हैं, ऐसे में एक कार रखना आपकी जेब पर बहुत बड़ा असर डाल सकता हैं, इसी बीच अगर बात करे SUV गाड़ी की तो इनकी साइज बड़ी होने के कारण यह बहुत कम एवरेज देती हैं, लगभग 12 से 13 KMPL इसी समस्या का तगड़ा समाधान निकाला हैं। सुजुकी ने अपने नए मोडल Suzuki Grand Vitara CNG के रूप में ये गाड़ी 90 रूपये की CNG गैस से 26 किलोमीटर चलेगी।
इसके अलावा इस गाड़ी में बहुत सारे दमदार फीचर्स जैसे : मल्टी फंक्शन स्टेयरिंग, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन आदि। इस गाड़ी में 45 Ltr. का फ्यूल टैंक और 373 Ltr. का बूटस्पेस मिलता हैं, ये बूटस्पेस बहुत ज्यादा हैं इसमें आप आसानी से बहुत ज्यादा सामान रख सकते हैं।
Suzuki Grand Vitara CNG के बेहतरीन फीचर्स
इस गाड़ी के फीचर्स की बात करे तो इसमें 1462 cc का पावरफुल CNG इंजन लगा हुआ हैं। जिसका टार्क 121.5Nm @ 4200rpm हैं। इस गाड़ी में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स आता हैं और इसकी टॉप स्पीड 135 KMPH हैं। CNG के साथ ये गाड़ी 26.6 km/kg का एवरेज देती हैं, यानि ये गाड़ी 1 किलो CNG में 26 किलोमीटर चलेगी।
अगर इस गाड़ी के दूसरे फीचर्स की बात करे तो इस गाड़ी की ग्राउंड क्लीयरेंस 210 mm हैं, इसलिए ये गाड़ी ऑफ रोडिंग में भी बहुत शानदार चलेगी। इसके अलावा इस गाड़ी में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर ऐडजस्टेबले रियर मिरर, टच स्क्रीन, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, आगे और पीछे दोनों तरफ पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर भी मिलते हैं।
Specifications Table:
Features | Description |
---|---|
ARAI Mileage | 26.6 km/kg |
Fuel Type | CNG |
Engine Displacement | 1462 cc |
No. of Cylinders | 4 |
Max Power | 87bhp @ 5500rpm |
Max Torque | 121.5Nm @ 4200rpm |
Seating Capacity | 5 |
Transmission Type | Manual |
Body Type | SUV |
Ground Clearance Unladen | 210 mm |
Suzuki Grand Vitara CNG ऑन रोड कीमत
Suzuki Grand Vitara CNG मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 13,15,000 ₹ हैं। इसके अलावा इसमें दूसरे चार्जेज जैसे : RTO 1,32,300 ₹, INSURANCE 42,943 ₹ और दूसरे चार्जेज 17,650 ₹ जोड़ दे तो इसकी ऑन रॉड कीमत 15,07,893 ₹ पहुँच जाती हैं। यह इसके बेस मॉडल की कीमत हैं।
अगर ग्रैंड विटारा के टॉप मॉडल की कीमत की बात करे तो यह आपको लगभग 17,12,650 ₹ की पड़ेगी। जिसमे आपको इसके बेस मॉडल से ज्यादा सेफ्टी मिलेगी।
Suzuki Grand Vitara CNG में आपको मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर्स
सुजुकी के स्फेटी फीचर्स के बारे में यूजर हमेशा अच्छा रिव्यु नहीं देते हैं, लेकिन इस बार सुजुकी ने अपनी नयी ग्रैंड विटारा में सेफ्टी फीचर्स पर ध्यान दिया हैं। इस बार इन्होने अपनी गाड़ी में बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं जैसे: ABS, EBD, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी, हिल होल्ड, चाइल्ड सीट आदि।
लेकिन इन्होने ग्रैंड विटारा के बेस मॉडल में केवल 2 ही एयर बैग दिए हैं, और अपने टॉप मॉडल में 6 एयर बैग दिए हैं। अगर आप यह गाड़ी खरीदना चाहते हो तो आपको 2 लाख रूपये ज्यादा देने होंगे ज्यादा सेफ गाड़ी के लिए।
लेकिन अगर आप सुजुकी के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन देखना चाहते हैं तो आपको 15 लाख रूपये की कीमत में TATA nexon मिल जाएगी ये आपको 15 लाख में 6 एयर बैग देती हैं।
Also Read This :- Bajaj Chetak Premium 2024 : मेटल बॉडी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, नए फीचर के साथ देगा OLA S1 PRO को कड़ी टक्कर
Also Read This :- Gravton Quanta: इलेक्ट्रिक स्कूटी 320 km रेंज और 70 km/hr स्पीड | कीमत सिर्फ 95000 रु