UK 07 Rider Biography in Hindi: यूट्यूब पर बताया Bigg boss में बहुत टॉर्चर किया गया, बाथरूम में जाकर रोते थे

UK 07 Rider Biography in Hindi
UK 07 Rider Biography in Hindi

UK 07 Rider Biography in Hindi: Bigg Boss ने अपने पिछले सीजन में पुनीत सुपरस्टार को बिना किसी पब्लिक वोटिंग के घर से बाहर निकाल दिया था और इस सीजन में भी उन्होंने एक और Youtuber बाबू भैया (uk 07 rider) को अपने शो से eliminate कर दिया था। इसके बाद से बाबू भैया लगातार बोल रहे हैं की उन्हें इस शो से गलत तरीके से निकाला गया और उन्हें वहाँ बहुत टॉर्चर किया गया। वे वहाँ घंटो तक बाथरूम में बैठ कर रोते थे, उन्हें कई बार आत्महत्या करने का भी ख्याल आता था ।

UK 07 Rider Biography in Hindi

पूरा नामअनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया
जन्मदिन03 मई 1997
जन्म स्थानदेहरादून, उत्तराखण्ड
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
राशिमेष
प्रोफेशनYoutuber (Moto Vlogger), Social Media Influencer
YouTube चैनलThe UK07 Rider
YouTube सब्सक्राइबर7.44 मिलियन (74.4 लाख)
इंस्टाग्राम अकाउंट@anurag_dobhal
इंस्टाग्राम फॉलोवर्स6.6 मिलियन (66 लाख)

UK 07 Rider (बाबू भैया) Bigg Boss Controversy

UK 07 Rider Bigg Boss Controversy
UK 07 Rider Bigg Boss Controversy

Bigg Boss के इस सीजन में uk 07 rider को सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बताया गया और Bigg Boss के सभी कंटेस्टेंट के साथ साथ खुद बिग बॉस और सलमान खान ने भी उन्हें बहुत बार शो में रोस्ट किया।

Bigg Boss शो से बाहर आने के बाद बाबू भैया ने अपने YouTube चैनल “The UK07 Rider” पर “Big Boss 17 And Salman Khan Exposed” नाम से एक 23 मिनट 19 सेकंड का वीडियो डाला इस वीडियो में उन्होंने बताया की इन सब की शुरुआत तब से हुई। जब उन्होंने यह बोला की Bigg Boss 17 पूरी तरह से बायस्ड प्रोग्राम हैं और इसमें YouTuber को केवल एंटरटेन करने के लिए बुलाया है, वो उन्हें विनर नहीं बनाना चाहते।

उन्होंने यह भी बोला था की यह केवल एक कपल शो बन चूका हैं। इस बात पर इस शो के होस्ट सलमान खान इनसे बहुत नाराज हुए और बोले की मैं इससे बात नहीं करना चाहता। इसके बाद से इनके साथ इस शो पर भेदभाव होना शुरू हो गया।

नॉमिनेशन टास्क में आ गए थे डिप्रेशन में : अनुराग (UK 07 Rider) ने बताया की जब Bigg Boss ने अपना पहला नॉमिनेशन टास्क किया तो उसमे उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को अपने परिवार वालो से मिलाया लेकिन जब उनका नंबर आया तो उन्होंने बोला की आपके माता पिता और ब्रो सेना को Bigg Boss के सेट पर बुलाया गया लेकिन वो आपसे मिलने नहीं आये।

इसके बाद अनुराग यह सोचकर बहुत ज्यादा डिप्रेशन में आ गए की उनके माता पिता और उनके दोस्त उनसे मिलने के लिए नहीं आये,और इस घटना के बाद उन्होंने खुद को Bigg Boss हाउस में बाथरूम में बंद कर लिया और वँहा वो 2 घंटे तक रोये। इन सब घटना के बाद उन्हें पता चला की उनके माता पिता को शो में बुलाया ही नहीं गया था।

Youtuber vs Celebrity टास्क : अनुराग (uk 07 rider) ने बताया की Youtuber vs Celebrity टास्क में उनका मुकाबला ईशा के साथ हुआ। इस टास्क में वो ईशा से जीत गए थे, उसके बाद भी उनसे दोनों कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई गयी और उनसे ईशा से माफ़ी मंगवाई गयी।

इसके अलावा भी उनके साथ वंहा बहुत कुछ हुआ, जिसके बारे में उन्होंने अपने Youtube Video में बताया। परिस्थिति यहाँ तक आ गयी थी की वो Bigg Boss से एग्जिट अमाउंट 2 करोड़ रूपये देकर बाहर निकलने को तैयार हो गए थे।

UK 07 Rider All Bike Collection ( Uk07 राइडर बाइक संग्रह )

UK 07 Rider All Bike Collection
UK 07 Rider All Bike Collection

अभी अनुराग डोभाल (uk 07 rider) के पास लगभग 9 बाइक्स हैं। जिनकी कुल कीमत 1.50 करोड़ के लगभग हैं। इनके बाइक कलेक्शन में सुपर बाइक्स और स्पोर्ट्स बाइक हैं। अनुराग डोभाल (uk 07 rider) की सबसे पसंदीदा बाइक BMW S 1000 RR Pro जिसके फीचर और कीमत नीचे टेबल में दिए गए हैं।

BMW S 1000 RR Pro

SpecificationsValues
Engine999cc
Max Power205 bhp
Max Torque113 Nm
Top Speed299 kmph
Starting Price (Ex-showroom)₹ 22.15 lakh

अनुराग डोभाल (uk 07 rider) की सारी बाइक्स के नाम

  1.  Kawasaki Ninja H2
  2. BMW S 1000 RR Pro
  3. BMW 1250 GSA
  4. Suzuki Hayabusa
  5. Kawasaki Ninja ZX-10R
  6. BMW G 310 GS
  7. KTM RC 200
  8. Bajaj Avenger 200

UK 07 Rider Net Worth In Rupees ( Uk07 राइडर कुल नेटवर्थ रुपयों में )

एक फेमस वेबसाइट Social Blade के मुताबिक अनुराग डोभाल (uk 07 rider) की यूट्यूब के द्वारा इनकी हर महीने की कुल इनकम लगभग $8.9K – $142.6K (8000 डॉलर से 1 लाख डॉलर) तक हैं। अगर इन्हे हम रूपये में कन्वर्ट करे तो ये 7 लाख 39 हजार से 1 करोड़ 18 लाख रूपये प्रति महीने होती हैं।

इसके अलावा ये बहुत सारे अन्य सोर्स से भी पैसे कमाते हैं। जैसे : स्पॉन्सरशिप, सोशल मीडिया आदि से अगर अंदाजा लगाए तो सभी माध्यम से इनकी हर महीने की इनकम लगभग 60 लाख से 1 करोड़ रूपये तक होती हैं।

क्या UK 07 Rider को Bigg Boss से निकालना सही था?

जिस तरह से उन्होंने अपने वीडियो में बताया की उनके साथ वहाँ शुरू से ही भेदभाव किया जा रहा था और उन्हें लगातार सभी कंटेस्टेंट और शो की तरफ से टार्गेटेड किया जा रहा था। इसके अलावा उन्होंने वहाँ जो भी गलती की थी उसकी सजा उन्हें पहले ही दे दी गयी थी।

इसके बाद भी उन्हें उनकी लास्ट गलतियों के नाम से निकाल दिया गया। वो एक अच्छे कंटेस्टेंट हैं और अगर वो लास्ट तक रहते तो वो भी एलवीश यादव की तरह ये शो जीत जाते। इसलिए इन्हे शो में खेलने दिया जाना चाहिए था और उन्हें रखने और निकालने का पूरा निर्णय वोटिंग पर छोड़ देना चाहिए था।

इनके बारे में भी जाने :

संदीप माहेश्वरी ने नहीं कर रखा अपना Youtube Channel Monetize, इन तरीको से कमाते हैं करोड़ो रूपये महीना

जॉर्जिया मेलानी इटली पीएम: बचपन में पिता के छोड़ने से पहली प्रधानमंत्री तक

हमारी टीम लगभग 8 सालो से Technical niche ,Make money online और Blogging niche पर ब्लॉग लिखने का काम कर रही है | वर्तमान में हमारी 4 website हैं जो की बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं यहाँ आपको पूरी research के बाद ही content मिलेगा

1 thought on “UK 07 Rider Biography in Hindi: यूट्यूब पर बताया Bigg boss में बहुत टॉर्चर किया गया, बाथरूम में जाकर रोते थे”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now