Unicorn Apple : iPhone हमारे देश में एक स्टेटस सिंबल हैं, यानि जिसके पास iPhone होता हैं, उसके लिए लोग सोचते हैं की वो अच्छे रूपये कमाता हैं, इसलिए iPhone इस्तेमाल कर रहा हैं। और ये सच भी हैं क्यूंकि अगर आप iPhone का लेटेस्ट वर्शन खरीदने जाते हो तो आपको बहुत पैसा खर्च करना पड़ता हैं और सेकंड हैंड iPhone अगर आप खरीदने जाते हैं तो उनकी Quality की कोई भी गारण्टी नहीं होती हैं। कैसा हो अगर आप कम कीमत में iPhone के लेटेस्ट मॉडल खरीद सके और आपको यह सभी एक ट्रस्टेड जगह से मिले।
यूनिकॉर्न स्टोर क्या है? (What is Unicorn Apple?)
Unicorn Apple भारत की सबसे पहली प्रीमियम एप्पल रीसेलर कम्पनी हैं। इस कम्पनी की शुरुआत 2002 में सभी लोगो को प्रीमियम एप्पल उत्पाद कम कीमत में उपलब्ध करवाने के लिए की गयी थी। यहाँ से आप iPhone,Macbook,iPad कम कीमत में और वारंटी के साथ खरीद सकते हैं।
अभी Unicorn Apple के पूरे भारत में 28 Authorised सर्विस सेण्टर और 58 से ज्यादा लोकेशन पर इनके ऑफलाइन स्टोर हैं। आप iPhone इनकी वेबसाइट से डायरेक्ट भी खरीद हैं। अभी इनकी वेबसाइट पर Unifest सेल चल रही हैं, जिसमे iPhone 15 पर ये 17 % का ऑफ दे रहे हैं।
यूनिकॉर्न एप्पल पर चल रहे ऑफर (unicorn apple offer)
Unicorn Apple अपने ग्राहकों के लिए हर बार शानदार ऑफर लेकर आता हैं, जिसमे ये बहुत ही भयंकर डिस्काउंट देता हैं। अगली बार आप जब भी iPhone या कोई एप्पल प्रोडक्ट खरीदने की सोचे तो सबसे पहले आप उसकी कीमत Unicorn Apple की ऑफिसियल वेबसाइट पर जरूर देखे, आपके बहुत से पैसे बच सकते हैं।
यूनिकॉर्न स्टोर यूनीफेस्ट ऑफर
यूनिकॉर्न स्टोर ने अभी अपनी वेबसाइट पर यूनीफेस्ट ऑफर चला रखा हैं। जिस ऑफर में आपको iPhone 15 पर 17 % तक की छूट मिल रही हैं। अगर आप HDFC बैंक का कार्ड उसे करते हैं, तो आपको FLAT 4000 का OFF मिलेगा यानि आप iPhone 15 का 512 GB वाला मॉडल मात्र 1 लाख रूपये में खरीद सकते हैं।
यूनिकॉर्न स्टोर स्टूडेंट ऑफर
एप्पल हमेशा से स्टूडेंट और टीचर के लिए बहुत शानदार डिस्काउंट ऑफर लाता रहता हैं क्यूंकि एप्पल के बहुत सारे डिवाइस जैसे : MacBook और iPad के बड़े कस्टमर ये लोग ही हैं। इसलिए यूनिकॉर्न स्टोर भी स्टूडेंट और टीचर के लिए स्टूडेंट ऑफर चला रहा हैं। इस ऑफर में ये स्टूडेंट और टीचर को MacBook पर 19 % तक का डिस्काउंट भी दे रहे हैं। अगर आप भी स्टूडेंट और टीचर हैं तो केवल अपनी Id card और कुछ डाक्यूमेंट्स जमा करवा कर इस ऑफर का फायदा आसानी से उठा सकते हैं।
यूनिकॉर्न स्टोर से एप्पल प्रोडक्ट कैसे ख़रीदे?
यूनिकॉर्न स्टोर से आप ऑफलाइन इनके स्टोर पर जाकर और ऑनलाइन इनकी वेबसाइट से सीधे एप्पल प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। इनकी वेबसाइट से ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना हैं, बस आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने हैं :
- सबसे पहले आपको यूनिकॉर्न स्टोर की ऑफिसियल वेबसाइट https://shop.unicornstore.in/ पर जाना हैं।
- इसके बाद आपको इसमें ऊपर की तरफ अलग अलग प्रोडक्ट दिखाई देंगे।
- अब आप इन डिवाइस में से जो भी डिवाइस जैसे MacBook, iPad, iPhone, Apple Product में से कुछ भी खरीदना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दीजिये।
- इसके बाद आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट के स्पेसिफिकेशन चुनकर उसे आर्डर कर दीजिये।
अपने पास के यूनिकॉर्न स्टोर को कैसे ढूंढे?
अपने पास के यूनिकॉर्न स्टोर का पता लगाने के लिए आपको केवल इनकी ऑफिसियल वेबसाइट shop.unicornstore.in पर जाना हैं। आपको इसमें Store Locator का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ आप क्लिक करके अपना स्टेट और सिटी भर दीजिये। आपको अपने पास के स्टोर की पूरी लोकेशन मिल जाएगी।
Read More :
- samsung s24 ultra price: इस बार Ai के साथ कर देगा सभी फोनो की छूटी
- Xiaomi Hyper OS Device List Jan 2024 : बहुत से यूजर होंगे निराश, लिस्ट हो चुकी हैं जारी
Summary
Unicorn Apple के बारे में आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल चुकी हैं। आपको इस आर्टिकल में पता चला की Unicorn Store क्या हैं? और आप किस तरह से इनके स्टोर से एप्पल प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? कमेंट करके बताइये और अगर आपको यह आर्टिकल बहुत ज्यादा इन्फोर्मटिवे लगा तो आप इसे अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं। ताकि उनकी अच्छी खासी बचत हो सके।
Best information