ChatGPT क्या है (What is ChatGPT?)
Content Creation की दुनिया में, efficiency और quality एक साथ जुडी हैं, ChatGPT आपको इस युग में आगे रखने में सक्षम हैं.ChatGPT एक invotaive tool हैं जिसने writing और content क्रिएशन के शेत्र में एक क्रन्तिकारी बदलाव ला दिया हैं.लेकिन ChatGPT बिलकुल सही में क्या हैं,और इसका सबसे अधिक लाभ कैसे उठाया जा सकता हैं? ये आर्टिकल ChatGPTकी गहराइयों में घुसकर आपको इसके गुणों में ले जायेगा और इस Ai-Powered tool का इस्तेमाल करके आप कैसे productive बन सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी प्रधान करेगा
ChatGPT
ChatGPT OpenAI द्वारा बनाया गया एक बड़ा कंप्यूटर प्रोग्राम है। यह एक चैटबॉट है जो लोगों से बात करता है। इसकी शुरुआत नवंबर 2022 में हुई थी। आप इसका उपयोग बातचीत करने के लिए कर सकते हैं और चुन सकते हैं कि उत्तर कितने लंबे या विस्तृत हों। यह GPT-3.5 और GPT-4 जैसे अन्य स्मार्ट मॉडल पर आधारित है। वे भाषा को समझने के लिए एक विशेष तरीके का उपयोग करते हैं। ChatGPT बातचीत करने में अच्छा है और OpenAI कुछ लोगों को इसका निःशुल्क उपयोग करने देता है। यदि आप भुगतान करते हैं, तो आप अतिरिक्त सुविधाओं के साथ “चैटजीपीटी प्लस” नामक उन्नत संस्करण का उपयोग कर सकते हैं।
यह Auto Learning Ai module हैं जो की यूजर द्वारा किये गये Question की मदद से खुद को upgrade करता रहता हैं| यानि आप चैट जीपीटी से जितने question पूछेंगे यह उतना ही ज्यादा विकसित होता जायेगा और आपको आगे और भी ज्यादा सटीक और सरल तरीके से मदद कर पायेगा |
ChatGPT के फाउंडर कौन हैं (Who is the founder of ChatGPT?)
ChatGPT के फाउंडर Sam Altman, Greg Brockman, Ilya Sutskever, and Elon Musk हैं,आज ChatGPT जिस स्थान पर हैं उसमे Greg Brockman का बहुत बड़ा योगदान हैं क्योंकी Greg की वजह से ही यह Advanced Language Program सफल हो पाया हैं| वह ChatGPT के पीछे की कंपनी OpenAI में लीडर हैं तथा Greg और उनकी टीम की कड़ी मेहनत की वजह से ही आज
ChatGPT इन्सानी भाषा को आसानी से समझता हैं और इतने अदबुध काम कर पा रहा हैं|
ChatGPT full form (ChatGPT की फुल फार्म)
ChatGPT की full फार्म Chat Generative Pre-trained Transformer हैं (full form of chat gpt is Chat Generative Pre-trained Transformer)
ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करे (How to use ChatGPT?)
ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं इन्हें फॉलो करने के बाद आप आसानी से इसका इतेमाल कर सकते है
ChatGPT पर account बनाये (How to create account on ChatGPT)
- सबसे पहले आपको चैट जीपीटी की official website chat.openai.com पर जाना हैं
- website पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिस पर Login और Signup दो आप्शन दिखाई देंगे
3. अगर आपका ChatGPT पर पहले से account हैं तो आप लॉग इन पर क्लिक करके सीधे लॉग इन कर सकते हैं लेकिन अगर आपका ChatGPT पर account नही हैं तो आपको Sign Up पर क्लिक करना है|
4. Sign Up पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिए गये पेज के तरह पेज खुल जायेगा यहाँ आप 2 तरह से आपका account बना सकते हैं पहला Manually यानि खुद से Login वाले जगह आपका ईमेल एड्रेस भरकर और दूसरा नीचे दिए गये डायरेक्ट ईमेल वाले आप्शन पर क्लिक करके|
5. यह प्रोसेस करके आप ChatGPT पर अपना अकाउंट आसानी से बना सकते हैं|
अब आपने ChatGPT पर अपना account बना लिया हैं अब हम आपको बतायेंगे की account बनने के बाद आप ChatGPT में login कैसे कर सकते हैं :-
- चैट जीपीटी में लॉग इन करने के लिए आपको account बनाते वक्त किये गये उपर वाले पहले 2 steps वैसे के वैसे कॉपी करने हैं|
- उसके बाद सेकंड स्टेप में Sign Up पर क्लिक करने की जगह आपको Login पर क्लिक करना हैं|
3. लॉग इन पेज ओपन होने के बाद आपको लॉग इन करने के दो आप्शन दिखाई देंगे पहला ईमेल एड्रेस भरकर दूसरा ईमेल एड्रेस पर क्लिक करके |
ChatGPT के सारे version (All Version Of ChatGPT)
जब से इसकी शुरुआत हुई है, ChatGPT इसे बेहतर बनाने के लिए कई अपडेट से गुजरा है। यह एक बड़ा चैटबॉट है जो ओपनएआई द्वारा बनाया गया fancy language skill का उपयोग करता है। यह GPT-3.5 और GPT-4 मॉडल से आता है। GPT -3.5 Free Version और GPT-4 Paid version हैं। मुफ़्त वाला आपको इसे दिन में 100 बार तक उपयोग करने की सुविधा देता है, लेकिन Paid वाले की कोई सीमा नहीं है।
Legacy ChatGPT 3.5
चैटजीपीटी के पहले version को लीगेसी चैटजीपीटी 3.5 के नाम से जाना जाता है। इसका निर्माण GPT-3.5 language मॉडल का उपयोग करके किया गया है, जिसे टेक्स्ट और कोड दोनों वाले व्यापक डेटासेट पर प्रशिक्षित किया गया था। लिगेसी चैटजीपीटी 3.5 एक मजबूत चैटबॉट है जिसमें text generate करने, language translate करने, creative content को अलग अलग रूप में बनाने और विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के बारे में जानकारीपूर्ण प्रतिक्रिया देने की क्षमता है। हालाँकि, कभी-कभी इसमें धीमी गति का अनुभव हो सकता है, विशेषकर बड़ी मात्रा में जब आप इससे सवाल पूछते हैं तब।
Default ChatGPT 3.5
यह ChatGPT का एक नवीनतम संस्करण है जो GPT-3.5 भाषा मॉडल पर आधारित है, लेकिन इसकी प्रोसेसिंग स्पीड Legacy ChatGPT 3.5 से ज्यादा हैं। Deafult ChatGPT 3.5 अब भी काफी सटीक है, हालांकि उसकी विशिष्टता पहले वर्जन Legacy ChatGPT 3.5 के समान नहीं हो सकती।
वर्त्तमान ChatGPT boat की स्पीड पुराने version से बहुत ज्यादा बढ़ी हैं क्युकी इसने human इंटरेक्शन पर बहुत ज्यादा काम किया हैं इसलिए Default ChatGPT 3.5 अपने पुराने version Legacy ChatGPT 3.5 से बहुत imporved हैं |
ChatGPT 4:
ChatGPT 4 इसका सबसे latest version है, जो की उन्नत GPT-4 भाषा मॉडल का उपयोग करता है। यह एक महत्वपूर्ण प्रगति को चिह्नित करता है, जिससे यह अब तक का सबसे विकसित भाषा मॉडल बन जाता है। विशेष रूप से, ChatGPT 4 पिछले ChatGPT 3.5 और Default ChatGPT 3.5 की तुलना में तेजी और सटीकता के पहलु में आगे बढ़ता है, जिससे काम करने की प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है।
वही बात जो ChatGPT 4 को अलग बनाती है, वह यह है कि यह पहले version द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यों को सहजता से पूरा करने में सक्षम है, लेकिन इसमें तेज़ी और सटीकता की एक extra layer जोड़ी गई है। इससे सुनिश्चित होता है इसमें काम तेजी से पूरे होते हैं और ज्यादा accuracy के साथ होता हैं, इसलिए इस version से यूजर को बहुत ज्यादा वैल्यू मिल रही हैं|
वर्तमान में, ChatGPT 4 को use करने के लिए आपको Subscription लेना पड़ता हैं , लेकिन हो सकता हैं जब इसका कोई अगला version जैसे GPT 5 आये तो यह फ्री हो जाये |
आप इस छोटी सी table की मदद से इसे और आसानी से समझ सकते हैं :
Parameters | Legacy ChatGPT 3.5 | Default ChatGPT 3.5 | ChatGPT 4 |
---|---|---|---|
Language Model | GPT-3.5 | GPT-3.5 | GPT-4 |
Speed | Slow | Fast | Fastest |
Accuracy | Accurate | Less Accurate | More Accurate |
Accessibility | Free | Paid | Paid |
chat gpt download apk आप यह क्लिक करके ChatGPT app download कर सकते हैं
ChatGPT क्या है ?
chatgpt एक Ai आधारित मॉडल हैं जो की Human Interaction यानि मानव से बातचीत और उनकी query के आधार पर नई चीज सीखता हैं और उन्हें सटीक और तेजी से उतर और सहायता प्रदान करता हैं |
ChatGPT app डाउनलोड कैसे करे ?
chatgpt app डाउनलोड करने के लिए आप अपने phone में google play store को Open कीजिये और वंहा ChatGPT search कीजिये यह आपको वहां मिल जायेगा
Google play store पर असली ChatGPT app कोनसा हैं ?
google प्ले स्टोर पर ChatGPT सर्च करने के बाद आपको बहुत सारे app दिखाई देंगे आपको app पर ChatGPT नाम के niche Publisher का नाम OpenAI दिखाई देगा, आपको OpenAI देखकर ही app डाउनलोड करना हैं |
ChatGPT के एक शेयर की price क्या हैं ?
ChatGPT कम्पनी Publicly शेयर मार्केट में नही हैं , अगर आप chatgpt में इन्वेस्ट करना चाहते हो तो आपको इसकी parent company OpenAI में निवेश करना होगा | ChatGPT के शेयर खरीदने के लिए आप OpenAI का शेयर खरीद सकते हैं |
ChatGPT alternative क्या हैं ?
ChatGPT बहुत advance tool हैं और इसे बनाने में बहुत साल लगे हैं, इसलिए इसके बराबर अभी कोई tool नही हैं लेकिन कुछ कम्पनी हैं जो इसके समान काम कर रही हैं जैसे : Google Bard AI ,Perplexity AI ,Jasper Chat ,Chatsonic, Claude 2
ChatGPT कब लॉन्च किया गया था ?
ChatGPT को 30 नवम्बर, 2022 को एक प्रोटोटाइप के रूप में लांच किया गया था
ChatGPT कम्पनी का एक दिन का कितना खर्चा हैं ?
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में एआई चैटबॉट को चलाने में आने वाले खर्च की जानकारी दी गई है और यह काफी महंगा है। यह रिपोर्ट इस सप्ताह सेमीएनालिसिस के मुख्य विश्लेषक डायलन पटेल द्वारा प्रस्तुत की गई थी। उनके अध्ययन के अनुसार, ChatGPT को चालू रखने और चलाने में हर दिन लगभग $700,000 का खर्च आता है। सीधे शब्दों में कहें तो इस पर पूछे गए प्रत्येक प्रश्न की कीमत लगभग 36 सेंट है।
हमारे कुछ महत्वपूर्ण article :
ब्रेकिंग न्यूज़: iPhone 15 Launch Date की announcement के लिए तैयार हो जाइए!
कंप्यूटर का लोकेशन कैसे चेंज करे || Chrome browser का Country लोकेशन कैसे चेंज करें -InspireHindi